कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के तीन मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी

November 25th, 08:52 pm

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने रेलवे मंत्रालय के तीन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनकी कुल लागत लगभग 7927 करोड़ रुपये है। ये प्रोजेक्ट्स हैं: जलगाँव-मनमाड चौथी लाइन (160 किमी); भुसावल–खंडवा तीसरी और चौथी लाइन (131 किमी); प्रयागराज (इरादतगंज)–मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी)।