राजस्थान को विकसित, भ्रष्टाचार मुक्त और महिला सशक्तिकरण वाला राज्य बनाना चाहती है भाजपा: पीएम मोदी

November 18th, 11:49 am

पीएम मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए हुए कहा कि वह स्वभाव से ही दलित विरोधी पार्टी है, इसीलिए उसके शासन में दलितों के खिलाफ अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उन्होंने राज्य के नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुद को 'जादूगर' कहलाने वाले लोगों और उनकी पार्टी को जनता 3 दिसंबर को 'छू मंतर' करने वाली है।

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के भरतपुर और नागौर में विजय संकल्प सभाओं को संबोधित किया

November 18th, 11:04 am

पीएम मोदी ने राजस्थान के भरतपुर और नागौर में विजय संकल्प सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए हुए कहा कि वह स्वभाव से ही दलित विरोधी पार्टी है, उसके शासन में दलितों के खिलाफ अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की माताओं-बहनों को आह्वान किया कि साफ-सफाई के दौरान जिस प्रकार उनसे घर का कोई भी कोना नहीं छूटता है, वैसी ही सफाई उन्हें इस बार कांग्रेस की करनी है ताकि वह राज्य के किसी भी कोने में न बचे।