18वीं लोकसभा सफलतापूर्वक देश के नागरिकों के सपनों को पूर्ण करेगी: पीएम मोदी

June 26th, 11:30 am

पीएम मोदी ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने पर श्री ओम बिरला को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने अमृतकाल के महत्वपूर्ण कालखंड में श्री बिरला को दूसरी बार मिले इस अहम दायित्व को रेखांकित किया और भरोसा जताया कि उनकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा सफलतापूर्वक भारतवासियों के सपनों को पूरा करेगी।

पीएम मोदी ने श्री ओम बिरला के अध्यक्ष चुने जाने के बाद लोकसभा को संबोधित किया

June 26th, 11:26 am

पीएम मोदी ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने पर श्री ओम बिरला को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने अमृतकाल के महत्वपूर्ण कालखंड में श्री बिरला को दूसरी बार मिले इस अहम दायित्व को रेखांकित किया और भरोसा जताया कि उनकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा सफलतापूर्वक भारतवासियों के सपनों को पूरा करेगी।

मैं दिल से जनता की सेवा करता हूं इसलिए देश की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है: महाराजगंज, बिहार में पीएम मोदी

May 21st, 11:20 am

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा कोई वारिस नहीं है, मेरे लिए आप ही मेरी विरासत और वारिस हैं। इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए अपना जीवन खपा देना है। विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है।

प्रधानमंत्री ने बिहार के पूर्वी चंपारण और महाराजगंज में रैलियों को संबोधित किया

May 21st, 11:00 am

पीएम मोदी ने बिहार के पूर्वी चंपारण और महाराजगंज में चुनावी जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में वह पूरी तरह परास्त हो चुका है। राष्ट्र निर्माण के अपने संकल्प को दोहराते हुए पीएम ने लोगों से कहा कि मुझे आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार, विकसित भारत बनाना है।

आपका एक-एक वोट मजबूत मोदी और सुरक्षित भारत की गारंटी बनेगा: बेल्लारी में पीएम मोदी

April 28th, 02:28 pm

कर्नाटक के बेल्लारी की विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज, जब भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो कुछ देश और संस्थाएं इससे नाखुश हैं। क्योंकि वे अपने स्वार्थों की आसानी से पूर्ति के लिए एक कमजोर भारत और भारत में एक कमजोर सरकार चाहते हैं। बड़े पैमाने के भ्रष्टाचार पर पली-बढ़ी कांग्रेस को भी ऐसे हालात रास आते हैं। लेकिन संकल्पवान भाजपा सरकार दबाव में नहीं झुकती है और ऐसी ताकतों को कड़ी चुनौती देती है। कांग्रेस और उसके सहयोगी जान लें कि उनकी ऐसी तमाम कोशिशों के बावजूद, भारत और कर्नाटक विकसित होकर रहेंगे।

आपका प्रत्येक वोट मोदी के संकल्पों को मजबूत करेगा: दावणगेरे में पीएम मोदी

April 28th, 12:20 pm

दावणगेरे में दिन की अपनी तीसरी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दोहराया, आज एक तरफ बीजेपी सरकार देश को आगे बढ़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी कर्नाटक को पीछे धकेल रही है। जहां विकसित भारत के लिए निरंतर विकास पर जोर देते हुए, मोदी का मंत्र है '2047 के लिए 24/7' तो वहीं कांग्रेस का वर्क कल्चर है- 'ब्रेक करो, ब्रेक लगाओ'।

परिवार हित में उलझी कांग्रेस को नहीं भा रही देश की उपलब्धियां: बेलगावी में पीएम मोदी

April 28th, 12:00 pm

पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत जब मजबूत होता है, तो हर भारतीय खुश होता है लेकिन देशहित से दूर हो चुकी कांग्रेस को, देश की कोई भी उपलब्धि अच्छी नहीं लगती है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की आलोचना भी की।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़ा, दावणगेरे और बेल्लारी में जनसभाएं कीं

April 28th, 11:00 am

पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़ा, दावणगेरे और बेल्लारी में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देशहित से दूर हो चुकी कांग्रेस को, देश की कोई भी उपलब्धि अब अच्छी नहीं लगती है। प्रधानमंत्री ने कहा, उत्तर कन्नड़ा में घर, बिजली और पानी जैसी योजनाओं पर एनडीए सरकार ने बहुत काम किया है। दावणगेरे में उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भाजपा, देश को आगे ले जा रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस, कर्नाटक को पीछे धकेल रही है। बेल्लारी में उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी और कहा कि कांग्रेस और उसके साथी कितना भी जोर लगा लें, भारत विकसित होकर रहेगा।

नये आपराधिक न्याय विधेयकों का पारित होना भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण : पीएम मोदी

December 21st, 09:10 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संसद द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के पारित होने की सराहना की है और इसे भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण बताया है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ये विधेयक समाज के गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और संगठित अपराध, आतंकवाद और ऐसे अन्य अपराधों पर भी कड़ा प्रहार करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कानूनी सुधार भारत के कानूनी ढांचे को अमृत काल में अधिक प्रासंगिक और सहानुभूतिपूर्वक प्रेरित करने के लिए फिर से परिभाषित करते हैं। उन्होंने राज्यसभा में तीन विधेयकों पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का एक वीडियो भी साझा किया।