विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल जरूरी: बैरकपुर में पीएम मोदी
May 12th, 11:40 am
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि किसी दौर में बंगाल की प्रतिष्ठा बड़ी वैज्ञानिक खोजों के लिए हुआ करती थी, वहां आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं तथा उनसे बरामद हो रहे करोड़ों रुपये भी पीड़ितों को लौटाने के लिए रास्ता खोजा जा रहा है।प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में रैलियों को संबोधित किया
May 12th, 11:30 am
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि किसी दौर में बंगाल की प्रतिष्ठा, बड़ी वैज्ञानिक खोजों के लिए हुआ करती थी, वहां टीएमसी के राज में अब जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। हुगली में उन्होंने कहा, मैं आपके बच्चों के लिए 'विकसित भारत' बनाना चाहता हूं। जबकि दूसरी तरफ टीएमसी सिर्फ आपको लूटने में लगी है। आरामबाग की रैली में पीएम ने इस चुनाव को बंगाल के विकास और बंगाल की संस्कृति की रक्षा के लिए बेहद अहम करार दिया। वहीं हावड़ा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण तथा लेफ्ट के अत्याचार और अराजकता को मिला दिया जाए तब एक टीएमसी बनती है।