नतीजों की सूची: स्पेन के प्रधानमंत्री श्री पेड्रो सांचेज़ का भारत दौरा (28-29 अक्टूबर, 2024)

October 28th, 06:30 pm

भारत और स्पेन ने डिफेंस, रेल, ट्रांसपोर्ट, कस्टम्स और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से जुड़ी पहलों के ज़रिए द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत किया है। वडोदरा में नया C295 एयरक्राफ्ट असेंबली लाइन प्लांट, रेल और कस्टम में साझेदारी, 2028 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और 2026 को संस्कृति वर्ष घोषित करना मुख्य बिंदु हैं। बेंगलुरु और बार्सिलोना में नए कौंसुलेट्स खुलेंगे, जिससे इंवेस्टमेंट और ऑडियोविजुअल में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।