भाजपा को दिया गया आपका हर वोट केरल के विकास की नींव रखेगा: अट्टिंगल में पीएम मोदी
April 15th, 11:35 am
अट्टिंगल में अपनी दूसरी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''बीजेपी ने अपने संकल्प-पत्र में घोषणा की है कि हम, ग्लोबल टूरिस्ट्स को अपनी विरासत से जोड़ेंगे और अपनी विरासत को, विश्व-विरासत का दर्जा देंगे। केरल में ऐसा होने की प्रबल संभावना है।'' भाजपा की योजना, अहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन का ओवरऑल डेवलपमेंट है। भाजपा, केरल में इको-टूरिज्म के लिए नए सेंटर्स भी स्थापित करेगी। इससे हमारे आदिवासी परिवारों के लिए अनेक अवसर पैदा होंगे और वे व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे। भाजपा सरकार, महिलाओं को होमस्टे के लिए फाइनेंशियल हेल्प भी देगी।प्रधानमंत्री ने केरल के आलत्तूर और अट्टिंगल में चुनावी सभाओं को संबोधित किया
April 15th, 11:00 am
पीएम मोदी ने केरल के आलत्तूर और अट्टिंगल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केरल के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए अथक प्रयास जारी रखेगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि विकास विरोधी कांग्रेस और लेफ्ट; भ्रष्टाचार में एक-दूसरे का मुकाबला करते हैं तथा दोनों का रिकॉर्ड, विकास के लिए जरूरी इंडस्ट्री को तबाह करने का है।