मलेशियाई प्रधानमंत्री ने मोदी के विजन को सराहा
December 14th, 02:22 pm
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का पुरजोर समर्थन किया है। ‘अगली सदी एशिया की होगी’, पीएम मोदी की इस सोच से सहमति जताते हुए मलेशियाई पीएम ने आसियान बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव में दोनों देशों के बीच सहयोग पर जोर दिया। मो. रज्जाक ने भारत में पीएम मोदी की जीएसटी के लिए पहल की सराहना की और टैक्स सुधारों को लेकर अपने अनुभव साझा करते रहने का वादा भी किया।भारत न केवल बेहतर गंतव्य है बल्कि यहां निवेश करना हमेशा से अच्छा निर्णय रहा है: प्रधानमंत्री
December 14th, 02:20 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ कुआलालंपुर में इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव-2016 का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे सुधारों के बारे में भी चर्चा की। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘21वीं सदी एशिया का युग है।’ प्रधानमंत्री ने विदेशी निवेशों को भारत में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, ‘भारत केवल एक अच्छा गंतव्य ही नहीं है, भारत में निवेश करना हमेशा से एक अच्छा निर्णय रहा है।’