चौबीस का चुनाव देश को एक हजार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का अवसर: आंवला में पीएम मोदी

April 25th, 01:07 pm

आंवला रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर अपना प्रहार जारी रखा। उन्होंने कहा, चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, ये लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। इन लोगों के लिए इनका परिवार ही सब कुछ है। इन्हें किसी और की परवाह नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को अपने परिवार से बाहर एक भी यादव नहीं मिला, जिसे वो टिकट दे सके। चाहे बदायूं हो, मैनपुरी हो, कन्नौज हो, आजमगढ़ हो या फिरोजाबाद; हर जगह एक ही परिवार के लोगों को टिकट दिया गया है। ऐसे लोग हमेशा अपने परिवार के हित को प्राथमिकता देंगे। इनके लिए अपने परिवार से बाहर का कोई भी व्यक्ति मायने नहीं रखता।

देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए फिर एक बार बीजेपी-एनडीए सरकार जरूरी: आगरा में पीएम मोदी

April 25th, 12:59 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि देश विरोधी ताकतों को रोकने के लिए तथा देश के उज्जवल भविष्य के लिए, एक बार फिर बीजेपी-एनडीए सरकार लाना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा, वे तुष्टिकरण को समाप्त करके संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन घोर तुष्टिकरण में जुटा है।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के आगरा, आंवला और शाहजहांपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया

April 25th, 12:45 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा, आंवला और शाहजहांपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों को रोकने तथा देश के उज्जवल भविष्य के लिए, एक बार फिर बीजेपी-एनडीए सरकार लाना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने आंवला में राज्य के ओबीसी समाज को गारंटी दी कि वे सपा और कांग्रेस को उनका आरक्षण नहीं छीनने देंगे। शाहजहांपुर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें जब कोई बड़ा कुकृत्य करना होता है तो ये देश और संविधान के नाम पर शोर मचाने लगते हैं।