विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है: प्रधानमंत्री

October 11th, 09:46 pm

दशहरा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ के ऐशबाग में आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब हम रावण को जलाते हैं, हमें याद रखना चाहिए कि हम मानवता की रक्षा तब तक नहीं कर सकते जब तक हम आतंकवाद से मिलकर न लड़े।' उन्होंने यह भी कहा, 'महिलाएं चाहें किसी भी धर्म या सम्प्रदाय से क्यों न जुड़ी हों उन्हें समान अधिकार और सम्मान देने की जरूरत है।'

प्रधानमंत्री ने लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में दशहरा महोत्सव के दौरान लोगों को संबोधित किया

October 11th, 09:45 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के ऐशबाग में आयोजित विजय दशमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां जुटी लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज के समय में आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए मानवता में विश्वास रखने वाले और संपूर्ण विश्व को एक साथ आगे आने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से लड़कियों में भेदभाव नहीं करने का आह्वान किया।