प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर से मुलाकातकी
December 22nd, 05:08 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। बायन पैलेस पहुंचने पर, उनका औपचारिक स्वागत किया गया और कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनकी अगवानी की।