अमेठी की कल्पना से पूर्ण विकास यात्रा के जो खतरनाक आंकड़े मिल रहे हैं वो घोर लापरवाही और विश्वासघात का कच्चा चिठ्ठा सामने रखते हैं- यह कहानी उस परिवार के विश्वासघात की है जिसे वहाँ के लोगों ने वोट देकर सत्ता में लाने का रास्ता दिखाया था।
भाजपा की चार्जशीट में अमेठी से चुने गए संसद सदस्य श्री राहुल गांधी द्वारा इस क्षेत्र के परित्याग को विधिवत रूप से संबोधित किया गया है जिसने उन लोगों को घोर गरीबी में रहने के लिए प्रेरित किया है, जिन्होंने इन्हें सत्ता में आने के लिए यह मतदान किया था।
चार्जशीट में शिक्षा के बुनियादी ढांचे, पानी और शौचालय की सुविधा की कमी जैसी गंभीर चिंताओं से लेकर और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की दयनीय दशा न केवल कांग्रेस सांसद की विफलता को सामने रखती है वरन् केन्द्र सरकार के उपेक्षापूर्ण दृष्टिकोण को उजागर करती है। 'अमेठी की अनकही कहानी' कांग्रेस की विफलता की एक स्पष्ट तस्वीर सामने रखती है।