एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी से संबंधित सभी निर्णय जीएसटी परिषद में आम सहमति के माध्यम से लिया गया है, जिसमें राज्य सरकारों का प्रतिनिधित्व भी शामिल है, जिसमें कांग्रेस वाले भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी ने कर व्यवस्था को सरल बनाया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हम जीएसटी को आसान बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ताशओं के हितों की पूर्ण सुरक्षा की जाएगी। पिछले कुछ दिनों में दैनिक उपयोग की 1200-1250 वस्तुिओं पर टैक्सं की दर को कम किया गया है, कुछ को 18 प्रतिशत, कुछ को 12 प्रतिशत, कुछ को 5 प्रतिशत और कुछ को शून्या प्रतिशत स्लै ब में रखा गया है। 500 वस्तु8ओं पर वर्तमान में शून्यु जीएसटी है, जिनपर एक समय बहुत अधिक कर लगता था।”