गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को कई अवसरों पर डॉ. कलाम से मिलने और उनसे सीखने का मौका मिला। डॉ. कलाम ने दिसम्बर 2010 में नरेंद्र मोदी की पुस्तक ‘कनविनिएंट एक्शन’ का भी विमोचन किया था। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा था, 'कच्छ भूकंप के बाद डॉ कलाम का मार्गदर्शन अमूल्य था। उन्होंने छोटी छोटी स्थितियों का जायजा लिया और वहां पुनर्वास और पुनर्निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रौद्योगिकी और विज्ञान के उपयोग के तरीकों का खाका खींचा।'
यहां पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती के मौके पर अक्टूबर 2015 में दिये गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुन सकते हैं जहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम का जीवन कैसे हम सभी को प्रेरित कर सकता है इस पर प्रकाश डाला गया है।