प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज झांसी का दौरा किया। उन्होंने झांसी में रक्षा गलियारे का शिलान्यास किया और विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।
इस अवसर पर एक जनसमूह को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा, “हमारे पड़ोसी के नापाक इरादों का भारत के लोगों द्वारा माकूल जवाब दिया जाएगा। विश्व की सभी प्रमुख शक्तियां हमारे साथ खड़ी हैं और हमें समर्थन दे रही हैं। जो संदेश मुझे प्राप्त हुए हैं उनसे प्रदर्शित होता है कि वे न केवल दुखी हैं बल्कि क्रुद्ध भी हैं। हर कोई आतंकवाद को समाप्त करने के समर्थन में है।”
प्रधानमंत्री ने कहा हमारे बहादुर जवानों ने अपने जीवन का बलिदान किया है और उनके बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा पड़ोसी देश भूल गया है कि यह एक नया भारत है। पाकिस्तान भीख के कटोरे के साथ दुनिया भर में घूम रहा है लेकिन उसे विश्व से कोई सहायता नहीं मिल रही है।”
रक्षा गलियारे का शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि झांसी आगरा क्षेत्र में रक्षा गलियारा इस क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन करेगा। विदेश और देश की कई रक्षा संबंधित कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश करेंगी। उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र में श्रमबल को कौशल विकास भी प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री ने परियोजना के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि युवा अपने गृहनगर से ही आजीविका प्राप्त कर सकेंगे और उन्हें प्रवासित होने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रक्षा गलियारा भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायता करेगा।
प्रधानमंत्री ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए पाइप युक्त जल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक पाइप लाइन परियोजना है बल्कि इस सूखाग्रस्त क्षेत्र के लिए एक जीवनरेखा भी है। यह हमारी माताओं और बहनों के सुदूर क्षेत्र से जल ढ़ोने के श्रम से बचाएगा और पाइप युक्त कनेक्शन के जरिए प्रत्येक घर तक पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
अमृत स्कीम के तहत प्रधानमंत्री ने झांसी नगर पीने का पानी स्कीम चरण-II का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि झांसी एवं निकटवर्ती गांवों के लिए पीने के पानी के प्रयोजन हेतु बेतवा नदी के पानी का उपयोग करने से संबंधित 600 करोड़ रुपए की एक परियोजना जल्द ही आरम्भ होगी।
प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर 425 किलोमीटर लंबी झांसी-माणिकपुर और भीमसेन-खैरवार रेल लाइन के दोहरीकरण और झांसी में कोच रिफर्बिशिंग वर्कशॉप का भी शिलान्यास किया गया।
प्रधानमंत्री ने झांसी-खैरवार खंड के 297 किलोमीटर लंबे खण्ड के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बड़ी संख्या में रोजगार अवसरों का सृजन करेंगी और बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक होंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इच्छा जताई कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र का भी गुजरात के कच्छ की तरह विकास होगा जो कि इसी क्षेत्र के समान है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को निर्बाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आज पश्चिम-उत्तर अंतः क्षेत्र विद्युत पारेषण सुदृढ़ीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की गई जो इस क्षेत्र में बिजली की मांग को पूर्ति करने में सहायक होगी।
पहाड़ी बांध अधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन एक अन्य आकर्षण रहा। यह परियोजना बांध से पानी के रिसाव में कमी लाने के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाएगी और किसानों के लिए और अधिक जल उपलब्ध हो सकेगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधे किसानों के बैंक खातों में लगभग 7.5 लाख करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी, छात्रवृति इत्यादि के सीधे अंतरण से राजस्व रिसाव में एक लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है।
बदहाली के इस दौर में वो भारत पर इस तरह के हमले करके,
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2019
पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, हमें भी बदहाल करना चाहता है।
लेकिन उसके इस मंसूबे का, देश के 130 करोड़ लोग, मिलकर जवाब देंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे: PM in Jhansi
थोड़ी देर पहले बुंदेलखंड और यूपी के विकास से जुड़े लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है।
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2019
इसमें सुरक्षा, रोजगार, रेल, बिजली-पानी, से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं: PM
अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने का अभियान शुरु हो चुका है।
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2019
ये डिफेंस कॉरिडोर देश को सशक्त करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध कराने वाला है।
मुझे बताया गया है कि लगभग 4 हज़ार करोड़ रुपए के समझौते हो भी चुके हैं: PM
जब बड़े उद्योग लगते हैं तब उनके आसपास छोटे उद्योगों का भी विकास होता है, एक पूरा वातावरण तैयार होता है।
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2019
झांसी और आसपास के क्षेत्रों में जो छोटे उद्योग हैं उनको इस कॉरिडोर से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।
इस कॉरिडोर से यहां के लाखों युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा: PM
बुंदेलखंड की मेरी आप सभी लोगों को पानी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता रहा है, इसका मुझे ऐहसास है।
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2019
आपको पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, आज 9 हजार करोड़ की
पाइप-लाइन का शिलान्यास आज किया गया है: PM
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बुंदेलखंड के हर जिले यानि
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2019
झांसी,
ललितपुर,
जालौन,
हमीरपुर,
महोबा,
बांदा और
चित्रकूट के करीब-करीब हर गांव को पीने का पानी मिलना और आसान हो जाएगा: PM