अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज पीएम मोदी के विशाल रोड शो में व्यापक जनभागीदारी देखी गई। इस रोड शो में बड़े ही उत्साहपूर्ण ढंग से लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। काशी के मुख्य मार्ग से गुजरने वाले इस रोड शो में सभी वर्ग के लोगों ने जमकर हिस्सा लिया।
पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय को अपनी पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद इस रोड शो की शुरुआत की।
लंका मोहल्ले से शुरू हुआ पीएम का रोड शो मशहूर दशाश्वमेध घाट में संपन्न होने के पहले अस्सी, भदैनी और सोनारपुरा इलाकों से होकर गुजरा। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शिरकत की।
रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लाखों की संख्या मेंकाशीवासी सड़कों पर उतर आए और घरों की छतों पर चढ़ गए। पूरे माहौल में जबर्दस्त उत्साह था। पूरे रोड शो के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे के बीच लोगों ने हाथ हिलाकर और फूलों की पंखुड़ियों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया। जनता के स्नेह से अभिभूत पीएम मोदी भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए।
Glimpses from PM @narendramodi's massive roadshow in Varanasi. #KashiBoleNaMoNaMo pic.twitter.com/8Ioq8HGzmb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019