पूना के निर्माण व्यावसायिकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
गुजरात के महानगरों की शहरी विकास उपलब्धियों से प्रभावित
नीति विषयक विकास व्यूह और पारदर्शी प्रशासन की सफलता से
जनसेवाओं- सुविधाओं में गुणात्मक परिवर्तन: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सेआजगुजरात केअभ्यासदौरे पर आए महाराष्ट्र के पुणेमहानगरके 80 जितने बिल्डरों केउच्चस्तरीयप्रतिनिधिमंडल ने सुश्री प्राची जावड़ेकर की अगुवाई मेंमुलाकातकी और अहमदाबादसहितगुजरात के महानगरों के मॉडलसमानविकासव्यूहकेसफलआयोजनके लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने सदस्यों को बताया कि गुजरात में सबसे तेजगतिसेशहरीकरणहो रहा है।नीतिविषयकविकासव्यूहऔर पारदर्शी सुशासन-व्यवस्थापनसे शहरी सुख-सुविधाओं औरसेवाओं मेंगुणात्मकपरिवर्तनआ रहा है। गुजरात के महानगरों मेंपर्यटनविकास और जनभागीदारी से शहरी विकास की उपलब्धियों परबलदेते हुए श्री मोदी नेभूकम्पके बाद कच्छ कीकायापलटऔर विकास की खूबियों कीजानकारीदी।गुजरात में कल्पसर प्रोजेक्ट दुनिया का सबसे बड़ा मीठेपानीकेसरोवरका प्रोजेक्ट है जिसे एकलाखकरोड़ केखर्चसेपूराकिया जाएगा औरसमग्रप्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सौसालतकपानी कीतंगीकासामनानहींकरनापड़ेगा। धोलेरा एसआईआर कीरचनाकीजानकारीभी श्री मोदी ने सदस्यों को दी।
सुश्री प्राची जावड़ेकरसहितमराठीनिर्माणव्यवसायसंगठनों से जुड़े इन सदस्यों ने गुजरात के महानगरों के चार दिवसीय दौरे के बाद गुजरातसरकारकी सुविचारितशहरीयोजनाओं केसफलक्रियान्वयन औरसफलताओं की सराहना की। अहमदाबाद के कांकरिया लेक डवलपमेंट, साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट, बीआरटीएस जनमार्ग, गिफ्ट सिटी, किड्स सिटी और महात्मा मन्दिरजैसेप्रोजेक्ट तथा मेट्रोरेलजैसे भविष्य के प्रोजेक्ट्स, ढांचागत सुविधाओं की योजनाओं, शहरी सुविधाओं केविकासके लिए 7000 करोड़ के प्रोजेक्ट, टाउन प्लानिंग योजनाओंद्वारागुड गवर्नेंस, पारदर्शी जनसेवाऔर सुविधाओं ने जो जनविश्वासजगाया है उससे प्रतिनिधिमंडल खासाप्रभावितहुआ।
पुणे और अहमदाबादजैसेमहानगरों की ऐतिहासिक. सांस्कृतिक औरआर्थिकविकासकी साम्यताओं कोध्यानमें रखते हुए पुणे के इस प्रतिनिधिमंडल ने अहमदाबाद जिस तरह ग्लोबल सिटी बन रहा है और गुजरात में इन महानगरों से जुड़े नये ईको सिटी बन रहे हैं इनकीभूमिकाकी भी सराहना की।साथही गुजरात के अर्बन डेवलपमेंट विजन में पुणे केनिर्माणव्यावसाइयों के संगठनोंद्वारासहभागिताकरने कीतत्परताजताई। उन्होंने गुजरात मेंशहरीगरीबों के लिएसमृद्धियोजना, शहरीस्वास्थ्यसेवाओं, गरीबों के आवासों,रोजगारयोजनाओं की भीजानकारीश्री मोदी से हासिल की।
बैठकमेंशहरीविकासकेअग्रसचिवआईपी. गौतम और जीयुडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी शामिल थे।