द वर्ल्ड दिस वीक ऑन इंडिया

Published By : Admin | January 7, 2025 | 16:33 IST

इस सप्ताह, इंटरनेशनल मीडिया ने भारत पर फोकस करते हुए; बिजनेस से लेकर कल्चर, टेक्नोलॉजी और डिप्लोमेसी तक विभिन्न क्षेत्रों में इसके बढ़ते प्रभाव को उजागर किया है।

कवरेज में भारत को एक बहुमुखी शक्ति के रूप में दर्शाया गया है, जो ग्लोबल स्टेज पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपनी अद्वितीय शक्तियों का लाभ उठा रहा है।

ऑफशोर बिजनेस सर्विसेज में लीडरशिप

भारत में चीन के एंबेसडर शू फेइहोंग ने ऑफशोर बिजनेस सर्विसेज में भारत के निरंतर दबदबे को रेखांकित किया।

  • उनकी यह मान्यता दर्शाती है कि भारत किस प्रकार आईटी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग में अग्रणी बना हुआ है, तथा इन क्षेत्रों में एफिशिएंसी और इनोवेशन के लिए अपनी प्रतिष्ठा को सुदृढ़ कर रहा है।
  • यह भारत की आर्थिक सुदृढ़ता और ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन में उसके द्वारा जोड़ी गई स्‍ट्रैटेजिक वैल्यू को दर्शाता है।

भारत के लिए नेबरहुड फर्स्ट

  • मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने भारत के निरंतर समर्थन की प्रशंसा करते हुए कहा, "...हमारे संबंधों के लंबे इतिहास में मालदीव को भारत के अटूट समर्थन और सहायता की सराहना करता हूं।"
  • यह सेंटिमेंट भारत की "नेबरहुड फर्स्ट" पॉलिसी को क्रियान्वित करता है, जो न केवल एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में बल्कि एक विश्वसनीय और सहायक पड़ोसी के रूप में भी देश की भूमिका को उजागर करता है।
  • इसके अलावा, श्रीलंका को डेवलपमेंटल एड देने से भारत का क्षेत्रीय प्रभाव और भी मजबूत हुआ, जिसका सबूत कराईनगर बोटयार्ड के पुनर्वास में उसका सहयोग है। यह पहल भारत के जन-केंद्रित विकास पर ध्यान केंद्रित करने का उदाहरण है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सद्भावना, स्थिरता और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

आयुर्वेद के माध्यम से सांस्कृतिक प्रभाव

हाल ही में, भारत के आयुर्वेदिक ब्यूटी ब्रांड्स की वैश्विक पहुँच चर्चा का मुख्य केंद्र बन गई है। आयुर्वेद पर आधारित और भारतीय स्किन टाइप्स के लिए तैयार किए गए ये ब्यूटी ब्रांड्स न केवल इंटरनेशनल ब्यूटी नॉर्म्स को फिर से परिभाषित कर रहे हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक सॉफ्ट पावर को प्रदर्शित करते हुए वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण पैठ बना रहे हैं। इस स्टोरी के बारे में विस्तार से यहाँ पढ़ें।

सशक्तीकरण और उद्यमिता

उद्यमिता के माध्यम से सशक्तीकरण की एक प्रेरणादायक कहानी ने दुनिया का ध्यान खींचा है। श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़, जो 1959 में सात भारतीय गृहिणियों द्वारा शुरू किया गया एक कोऑपरेटिव है, आज 45,000 से अधिक महिला सदस्यों का संगठन बन चुका है, जिसने एक साधारण घर पर बने स्नैक को कारोबारी सफलता में बदल दिया है।

उद्यमिता के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की यह कहानी भारत में जमीनी स्तर पर प्रभाव और लघु उद्योगों की क्षमता के बारे में बहुत कुछ कहती है, जो वैश्विक स्तर पर इसी तरह के आंदोलनों को प्रेरित कर सकती है।

डिजिटल पेमेंट्स और टेक इनोवेशन

  • भारत की तकनीकी प्रगति को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन के फ्रेमवर्क में व्हाट्सऐप के इंटीग्रेशन द्वारा बल मिला। यह डेवलपमेंट न केवल फिनटेक के प्रति भारत के इनोवेटिव अप्रोच को दर्शाता है, बल्कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से आर्थिक गतिविधि को आगे बढ़ाने की इसकी क्षमता को भी दर्शाता है। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ देखें।
  • इसके अलावा, भारत द्वारा अपने पहले स्पेस डॉकिंग मिशन SpaDex का सफल लॉन्च, जो भारत में निर्मित रॉकेट के जरिए किया गया, एक प्रमुख खबर बनी। यह मिशन, जो स्पेसक्राफ्ट डॉकिंग के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करता है, स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है और स्पेस एक्सप्लोरेशन में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने की उसकी महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप है।

डिफेंस इनोवेशन और सैन्य विस्तार

ग्लोबल टेक में सशक्तीकरण

2025 के लिए ऑरोरा टेक अवार्ड सूची में चार भारतीय महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप को मान्यता मिलना भारत के वाइब्रेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम और टेक इनोवेशन में महिलाओं की भूमिका का प्रमाण है।

यह मान्यता न केवल इन स्टार्टअप्स की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है, बल्कि भारत को तकनीकी उद्यमिता के केंद्र के रूप में भी स्थापित करती है, विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमिता के केंद्र के रूप में।

पश्चिम में राजनीतिक प्रभाव

अंत में, अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य में भारतीय अमेरिकियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब छह नेताओं ने अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में शपथ ली। यह घटना अमेरिकी राजनीति में भारतीय प्रवासियों के बढ़ते प्रभाव और मान्यता को रेखांकित करती है, जो वैश्विक राजनीतिक विमर्श को आकार देने में भारत की शक्ति को दर्शाती है।

इस सप्ताह भारत का कवरेज विविधतापूर्ण और गहन रहा है, जो न केवल टेक्नोलॉजी और इकोनॉमी में प्रगति कर रहे राष्ट्र को दर्शाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यह सांस्कृतिक रूप से प्रभावशाली, कूटनीतिक रूप से सक्रिय और वैश्विक मंच पर तेजी से महत्वपूर्ण होता जा रहा है।



Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Railways spent 76% of its budgetary outlay within first nine months: Ministry

Media Coverage

Railways spent 76% of its budgetary outlay within first nine months: Ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles loss of lives due to stampede in Tirupati, Andhra Pradesh
January 09, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has condoled the loss of lives due to stampede in Tirupati, Andhra Pradesh.

The Prime Minister’s Office said in a X post;

“Pained by the stampede in Tirupati, Andhra Pradesh. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon. The AP Government is providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi”