समग्र पृथ्वी पर श्वेत रण के आध्यात्मिक पर्यावरण का नजारा कहीं और नहीं : मुख्यमंत्री

चंद्रग्रहण के मौके पर सफेद रण में पूनम और अमावस्या का अलौकिक निरीक्ष

अहमदाबाद, शनिवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को विश्व के एकमात्र श्वेत रण की पर्यावरणीय विरासत वाले कच्छ के रणोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए धोरड़ो पहुंचे देश-विदेश के प्रवासी परिवारों के अपूर्व आनंद में सहभागी बने।

धोरड़ो टैन्ट सिटी में आगमन से पूर्व श्री मोदी ने मागशीर्ष की पूर्णिमा को दत्त जयंति के पुनित पर्व पर मध्याह्न पश्चात काले डुंगर (काली पहाड़ी) पर बिराजमान भगवान दत्तात्रेय के दर्शन किए।

पच्छम पीर की चोटी पर स्थित काला डुंगर कच्छ की अन्तरराष्ट्रीय रण सीमा का अद्भुत विहंगावलोकन कराता है। अब तक दत्तात्रेय मंदिर के पौराणिक महिमावंत तीर्थ और प्रसाद खाने के लिए पहुंचने वाले वन्य जीव सियार के लोंगदर्शन की वजह से प्रसिद्घ काला डुंगर को प्राकृतिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत काला डुंगर पर कच्छ-सीमा निरीक्षण, वन्य प्राणी अभयारण्य और अन्य विशेष आकर्षणों का समावेश किया गया है।

काला डुंगर के निकट उत्तर दिशा की ओर कच्छ का बड़ा रण शुरू होता है। मुख्यमंत्री की दीर्घदृष्टि से 14,371 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला समूचा काला डुंगर पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है। यायावर पक्षी फ्लेमिंगो के लिए प्रजजन क्षेत्र (ब्रिडींग साइट) माना जाने वाला हंजबेट काला डुंगर से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सनसेट पॉइन्ट से सूर्यास्त दर्शन का अद्भुत नजारा निहारने के लिए सैलानियों को कई सुविधाओं मुहैया करायी गई है।

मुख्यमंत्री ने काला डुंगर में वन विभाग की ओर से आयोजित प्राकृतिक साहस रैली का प्रारंभ करवाया और यायावर पक्षी फ्लेमिंगो की बस्ती को निहारा।

मुख्यमंत्री ने काले डुंगर की तलहटी में ध्रोबाणा के निकट गुजरात सरकार और जेपी एसोसिएट की संयुक्त भागीदारी में जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल आधारित पर्यटन प्रेमियों के लिए निर्माणाधीन पर्यावरण मैत्रीपूर्ण कच्छी भूंगा (कच्छी आवासीय शैली) रिसोर्ट का निरीक्षण किया।

इस मौके पर श्री मोदी ध्रोबाणा में आयोजित ग्रामीण मेले में उमड़े सैलानियों के उमंग और उत्साह में सहभागी बने और ऊंट दौड़ तथा अन्य ग्रामीण खेलों की स्पर्धा के प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया। ध्रोबाणा में ग्राम मेला के सांस्कृतिक कलाकारों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

शाम ढलते ही धोरड़ो टैन्ट सिटी पहुंचे मुख्यमंत्री का पर्यटन मंत्री जयनारायण व्यास, पर्यटन निगम के अध्यक्ष कमलेश पटेल, राज्य मंत्री वासणभाई आहिर, राज्य मंत्री जीतुभाई सुखडिय़ा सहित रणोत्सव के जिला आयोजकों ने भावभीना स्वागत किया।

धोरड़ो के टैन्ट सिटी परिसर में कच्छी कलाकृतियों के विश्वविख्यात क्राफ्ट बाजार में टहलते हुए मुख्यमंत्री ने कच्छ कला के कुशल कारीगरों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रणोत्सव कच्छ में स्वरोजगारोन्मुखी आर्थिक प्रवृत्तियों को गतिशील बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

धोरड़ो टैन्टसिटी परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वहां मौजूद प्रवासी अत्यंत उत्साहित नजर आ रहे थे। बाद में फ्लेमिंगो पक्षियों का लाइव वीडियो शो भी सभी ने निहारा।

आज चंद्रग्रहण के मौके पर सफेद रण में पूनम की रात को अमावस्या के अलौकिक पर्यावरण का नजारा देखने सूर्यास्त के पश्चात मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री के साथ सैलानी भी श्वेत रण में विहार के लिए निकल पड़े थे।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”