समग्र पृथ्वी पर श्वेत रण के आध्यात्मिक पर्यावरण का नजारा कहीं और नहीं : मुख्यमंत्री
चंद्रग्रहण के मौके पर सफेद रण में पूनम और अमावस्या का अलौकिक निरीक्षण
धोरड़ो टैन्ट सिटी में आगमन से पूर्व श्री मोदी ने मागशीर्ष की पूर्णिमा को दत्त जयंति के पुनित पर्व पर मध्याह्न पश्चात काले डुंगर (काली पहाड़ी) पर बिराजमान भगवान दत्तात्रेय के दर्शन किए।
पच्छम पीर की चोटी पर स्थित काला डुंगर कच्छ की अन्तरराष्ट्रीय रण सीमा का अद्भुत विहंगावलोकन कराता है। अब तक दत्तात्रेय मंदिर के पौराणिक महिमावंत तीर्थ और प्रसाद खाने के लिए पहुंचने वाले वन्य जीव सियार के लोंगदर्शन की वजह से प्रसिद्घ काला डुंगर को प्राकृतिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत काला डुंगर पर कच्छ-सीमा निरीक्षण, वन्य प्राणी अभयारण्य और अन्य विशेष आकर्षणों का समावेश किया गया है।
मुख्यमंत्री ने काला डुंगर में वन विभाग की ओर से आयोजित प्राकृतिक साहस रैली का प्रारंभ करवाया और यायावर पक्षी फ्लेमिंगो की बस्ती को निहारा।
मुख्यमंत्री ने काले डुंगर की तलहटी में ध्रोबाणा के निकट गुजरात सरकार और जेपी एसोसिएट की संयुक्त भागीदारी में जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल आधारित पर्यटन प्रेमियों के लिए निर्माणाधीन पर्यावरण मैत्रीपूर्ण कच्छी भूंगा (कच्छी आवासीय शैली) रिसोर्ट का निरीक्षण किया।
इस मौके पर श्री मोदी ध्रोबाणा में आयोजित ग्रामीण मेले में उमड़े सैलानियों के उमंग और उत्साह में सहभागी बने और ऊंट दौड़ तथा अन्य ग्रामीण खेलों की स्पर्धा के प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया। ध्रोबाणा में ग्राम मेला के सांस्कृतिक कलाकारों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
धोरड़ो के टैन्ट सिटी परिसर में कच्छी कलाकृतियों के विश्वविख्यात क्राफ्ट बाजार में टहलते हुए मुख्यमंत्री ने कच्छ कला के कुशल कारीगरों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रणोत्सव कच्छ में स्वरोजगारोन्मुखी आर्थिक प्रवृत्तियों को गतिशील बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
धोरड़ो टैन्टसिटी परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वहां मौजूद प्रवासी अत्यंत उत्साहित नजर आ रहे थे। बाद में फ्लेमिंगो पक्षियों का लाइव वीडियो शो भी सभी ने निहारा।
आज चंद्रग्रहण के मौके पर सफेद रण में पूनम की रात को अमावस्या के अलौकिक पर्यावरण का नजारा देखने सूर्यास्त के पश्चात मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री के साथ सैलानी भी श्वेत रण में विहार के लिए निकल पड़े थे।