“Reform, Perform and Transform has been our mantra”
“25 crore people have moved out of poverty in the last decade and have created a Neo-Middle Class”
“Making India a global manufacturing hub is the aspiration of every Indian”
“Infrastructure is a means to improve the convenience and ease of living for our citizens”
“This third decade of the 21st century is like a lift-off decade for India”
“We are shaping our policies not based on the past, but with an eye on the future”
“Today's India is a land of opportunities. Today's India honours the wealth creators”
“A prosperous India can pave the way for global prosperity”

नमस्कार। Good Evening.

ET World Leaders Forum के इस कार्यक्रम में आना, कई पुराने चेहरे नजर आ रहे हैं, तो ये अपने आप में एक खुशी की बात है। मुझे विश्वास है कि यहां भारत के bright future को लेकर बेहतरीन संवाद हुए होंगे। और ये संवाद तब हुए जब भारत को लेकर पूरा विश्व एक विश्वास से भरा हुआ है।

Friends,

भारत आज एक अलग ही success story लिख रहा है। भारत में हमने reforms का असर अपनी इकोनॉमी की performance में देखा है। यहां तक कि भारत ने कई बार predictions से भी और अपने पीयर्स से भी better perform किया है। जैसे पिछले दस सालों में ग्लोबल इकोनॉमी 35 परसेंट बढ़ी है। लेकिन इन्हीं दस सालों में हमारी इकोनॉमी क़रीब-क़रीब 90 परसेंट बढ़ी है। ये वो sustained growth है, जो हमने हासिल की है। ये वो sustained growth है, जिसका हम वादा करते हैं। और ये वो sustained growth है, जो आगे भी जारी रहेगा।

Friends,

बीते वर्षों में भारतीयों के जीवन में हम बड़ा बदलाव लाने में सफल हुए हैं। हमारी सरकार ने भारत के करोड़ों-करोड़ नागरिकों के जीवन को छुआ है। देश के नागरिकों को good governance देना ये हमारा संकल्प है। Reform-Perform-Transform ये हमारा मंत्र रहा है। और देश के लोग भी हमारे इस सेवा भाव को देख रहे हैं। देश के लोग बीते 10 वर्षों में देश की उपलब्धियों को देख रहे हैं। इसलिए आज भारत के लोग एक नए विश्वास से भी भरे हुए हैं। विश्वास खुद पर, विश्वास देश की प्रगति पर, विश्वास नीतियों पर, विश्वास निर्णयों पर और विश्वास नियत पर भी है। आप दुनिया के दूसरे देशों की स्थितियां देखिए, इस साल दुनिया के कई बड़े देशों में वोटिंग हुई है, इलेक्शन हुए हैं, ज्यादातर जगहों पर लोगों ने change के लिए वोट किया है। कई देशों में सरकारों को मुश्किलें आई हैं। लेकिन भारत के नागरिकों ने इस ट्रेंड को एकदम उल्टा जनादेश दिया। भारत के वोटर्स ने 60 साल बाद, किसी सरकार की हैट्रिक लगवाई है। भारत के aspirational यूथ ने और भारत की महिलाओं ने continuity के लिए वोट किया है, political stability और economic ग्रोथ के लिए वोट किया है। और इसके लिए मैं देश के लोगों का जितना आभार प्रकट करूं, वो कम ही है।

साथियों,

आज भारत की प्रगति global headlines का हिस्सा बन रही है। आंकड़ों का अपना महत्व होता ही है, लेकिन ये देखना भी उतना ही जरूरी है कि आखिरकार कितने लोगों का जीवन बदल रहा है। इसी में भारत के भविष्य का राज़ छिपा है। बीते 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। और ये लोग सिर्फ गरीबी से बाहर आए हैं, इतना ही नहीं है, उन्होंने एक नियो मिडिल क्लास का निर्माण किया है। ये speed और scale, historic है। दुनिया की किसी भी democratic society में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ये भारत में इसलिए हुआ क्योंकि हमने ग़रीबों के प्रति Government की approach बदली। ग़रीबों में भी aspirations तो थी ही fighting spirit तो हमसे भी ज्यादा होती है। लेकिन उनके रास्ते में बहुत सी बाधाएं भी थीं। जैसे उनके पास बैंक अकाउंट नहीं थे, बेसिक सुविधाएं नहीं थीं। और ऐसी स्थितियों में, हमने गरीबों को empower करने का रास्ता चुना। हमने उनके रास्ते से बाधाएं हटाईं और हम कंधे से कंधा मिलाकर के उनके साथ खड़े हुए। और देखिए कितना कुछ बदल गया, जिन लोगों के पास दशकों तक बैंक अकाउंट नहीं थे, वो आज अपने अकाउंट से डिजिटल ट्रांजेक्शंस कर रहे हैं। जिनके लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे, उन्हें आज बिना गारंटी bank loans मिल रहे हैं। वो आज entrepreneur बन रहे हैं। जो लोग दुनिया में हो रहे बदलावों से अनजान थे, आज उनके पास device भी है, कनेक्टिविटी भी है और वो better informed citizen हैं। जो गरीबी के संघर्ष से बाहर निकल रहे हैं, उनके भीतर तरक्की की भूख है। वो अपने बच्चों को एक सुनहरा भविष्य देना चाहते हैं। उनकी aspirations, नए infrastructure का निर्माण कर रही है, उनकी creativity, innovation का रास्ता बना रही है, उनकी skills से इंडस्ट्री का रुख बन रहा है और उनकी needs से मार्केट की दिशा बन रही है, उनकी income growth, मार्केट में demand को बढ़ावा दे रही है। भारत का ये नियो मिडिल क्लास देश की प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति साबित हो रहा है।

साथियों,

जब चुनाव के नतीजे आए थे तो मैंने कहा था कि थर्ड टर्म में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, इरादे अब और मजबूत हैं। और हर देशवासी की तरह सरकार भी पूरी तरह से आशा और विश्वास से भरी हुई है। अभी थर्ड टर्म की सरकार बने 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं। हम फिज़िकल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने में जुटे हैं, हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रहे हैं, हम रिफॉर्म्स में भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। बीते 3 महीनों में हमने गरीबों के लिए, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। हमने गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घरों को स्वीकृति दी, हमने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की, एक लाख करोड़ रुपए के एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड के लिए विस्तार का उसका फैसला हुआ है, बेहतर क्वालिटी के बीजों की 100 से अधिक वैरायटी जारी की गई, 2 लाख करोड़ रुपए के पीएम पैकेज की घोषणा हुई, जिसका सीधा फायदा 4 करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिलेगा। और 100 दिन के भीतर ही देश में 11 लाख ग्रामीण background की, सामान्य परिवार की 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं। ये महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का बहुत बड़ा काम हुआ है।

साथियों,

कल मैं महाराष्ट्र के पालघर में था। वहां 75 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के investment से वाढवण पोर्ट का शिलान्यास किया गया है। तीन दिन पहले ही 30 हजार करोड़ रुपए के investment से 12 नए इंडस्ट्रियल सिटीज़ के निर्माण को मंजूरी दी गई है। 50,000 करोड़ से अधिक के आठ high speed corridor स्वीकृत किए गए हैं। हमने 30 हजार करोड़ रुपए से पुणे, ठाणे और बैंगलुरु मेट्रो के विस्तार को भी मंज़ूरी दी है। इसी दौरान लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची टनल में से एक के निर्माण का काम शुरु हुआ है।

साथियों,

हमारे लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सिर्फ लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई बढ़ाने तक सीमित नहीं है। हमारे लिए ये भारत के नागरिकों की सुविधा का, ease of living का माध्यम है। रेल के डिब्बे तो पहले भी बनते थे, लेकिन हम वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों को लेकर के आए, जिसमें स्पीड और कंफर्ट दोनों है। आज ही मैंने सुबह तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। रोड भी तो देश में बनते थे, पहले भी बनते थे, लेकिन हम भारत में आधुनिक एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा रहे हैं। एयरपोर्ट भी हमारे यहां पहले से थे, लेकिन हम भारत के टीयर-टू, टीयर-थ्री सिटीज को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ रहे हैं। हम पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान लेकर आए हैं। लक्ष्य यही है कि देश की सरकारें, अलग-अलग डिपार्टमेंट्स silos में काम करने के कल्चर से बाहर आएं। इन सारे प्रयासों से बहुत बड़ी संख्या में employment generate हो रहा है। इसका बहुत बड़ा फायदा हमारी इकोनॉमी को हो रहा है, हमारी इंडस्ट्री को हो रहा है।

Friends,

21वीं सदी का ये तीसरा दशक, भारत के लिए लिफ्ट-ऑफ Decade जैसा है। ये कैसे होगा? इसका फायदा किसको होगा? इसको करने वाले भी हम सभी हैं और इसका फायदा भी सभी को होगा, पूरे देश को होगा। आज जब यहां भारत की इकोनॉमी से जुड़े आप सभी स्टेकहोल्डर्स हैं, प्राइवेट सेक्टर से जुड़े साथी हैं, मैं उन pillars की चर्चा ज़रूर करना चाहूंगा, जो विकसित भारत के निर्माण को गति देने वाले हैं। और ये पिलर्स सिर्फ भारत की prosperity के पिलर्स नहीं हैं, ये global prosperity के भी पिलर्स हैं। आज भारत में चारों तरफ अवसर बढ़ रहे हैं। सरकार हर प्रयास को प्रोत्साहित कर रही है। और हम बहुत लंबी छंलाग लगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए हम एक long term vision पर भी काम कर रहे हैं।

साथियों,

भारत को Global Manufacturing Hub बनाना हर भारतीय की aspiration है। और दुनिया की भारत से ये expectation भी है। आज आप देखिए इसके लिए देश में एक रिवॉल्यूशन जैसा चल रहा है। आज देश में, MSMEs को जितना सपोर्ट मिल रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ, आज शहरों में plug and play, industrial parks बनाए जा रहे हैं, इकोनॉमिक कॉरिडोर्स बनाए जा रहे हैं। क्रिटिकल मिनरल्स के प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत में PLI schemes ने जो सफलता हासिल की है, वो तो अभूतपूर्व है।

साथियों,

गुलामी के कालखंड से पहले भारत की समृद्धि का बहुत बड़ा आधार हमारी ज्ञान परंपरा थी, हमारा नॉलेज सिस्टम था। ये विकसित भारत का भी एक important pillar है। हम में से कौन नहीं चाहेगा कि भारत, स्किल, नॉलेज, रिसर्च और इनोवेशन का हब बने? इसके लिए सरकार, इंडस्ट्री और अकेडमिया को पार्टनर बना रही है। इस साल के बजट में भी इस पर बहुत ज्यादा जोर दिया गया है। एक लाख करोड़ रुपए के रिसर्च फंड के पीछे भी हमारी यही सोच है। आज देश का प्रयास है कि टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के कैंपस भारत में खुलें, हमारे जो मिडिल क्लास के बच्चे, बाहर पढ़ने में इतना पैसा खर्च करते हैं, हम चाहते हैं उनका वो पैसा बचे। मैं आपको एक उदाहरण दूंगा। आजादी के बाद के 7 दशक तक भारत में MBBS-MD की सीट्स 80 thousand के आसपास रही है। और इसलिए ही तो डॉक्टर बनने के लिए हमारे बच्चे विदेश में जाने के लिए मजबूर थे। पिछले 10 साल में देश में हमने MBBS-MD की करीब एक लाख नई सीटें और बढ़ाईं हैं। आज देश में MBBS-MD की एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा सीटें हो गई हैं। और मैंने इस बार अभी 15 अगस्त को लाल किले से ऐलान किया है अगले 5 साल में भारत में मेडिकल लाइन में 75 thousand नई सीटें और जोड़ी जाएंगी। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में health and wellness का बहुत अहम सेंटर बनेगा।

साथियों,

आज भारत की एक और बड़ी ambition है। ये ambition देश को Global food basket बनाने की है। दुनिया की हर dining table पर कोई न कोई मेड इन इंडिया food product हो ये देश का संकल्प है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए हम कई सारे काम एक साथ कर रहे हैं। आज ऑर्गैनिक फॉर्मिंग, नैचुरल फार्मिंग पर जोर दिया जा रहा है। हमारे डेयरी प्रोडक्ट्स, हमारे सी-फूड इनकी क्वालिटी पर जोर है। आपने देखा है, पिछले साल पूरे विश्व ने इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर मनाया, किसकी पहल पर? भारत की पहल पर हुआ। दुनिया में मिलेट्स का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर कौन सा देश है- हिन्दुस्तान है, और ये मिलेट्स सुपरफूड हैं, ये प्रकृति के लिए भी अच्छे हैं, प्रगति के लिए भी अच्छे हैं। मुझे खुशी है कि आज भारत दुनिया के top फूड ब्रैंड्स में जगह बना रहा है।

साथियों,

विकसित भारत का एक और मजबूत पिलर, ग्रीन एनर्जी का सेक्टर होने वाला है। आपने G-20 में भारत की सफलता देखी है। भारत के ग्रीन हाइड्रोजन initiative को सभी देशों ने सपोर्ट किया। भारत ने तय किया है कि 2030 तक 5 मिलियन टनग्रीन हाइड्रोजन पैदा करने की कैपेसिटी डेवलप की जाएगी। भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट रीन्युएबल एनर्जी generate करने का है।

साथियों,

बीते वर्षों में टेक्नोलॉजी ने हमारी ग्रोथ को गति दी है। अब टेक्नोलॉजी के साथ-साथ टूरिज्म भी भारत की ग्रोथ का एक strong pillar बनेगा। दुनिया भर के टूरिस्ट्स के लिए, हर सेग्मेंट के टूरिस्ट्स के लिए भारत top destination हो, ये प्रयास आज देश कर रहा है। आज भारत में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्रों को भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। हमारे जो beaches हैं, छोटे-छोटे islands हैं, उनको डेवलप किया जा रहा है। और इस समय तो देश में एक unique अभियान भी चल रहा है। देखो अपना देश, People’s Choice इसमें भारत के पॉपूलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट बनाने के लिए वोटिंग कराई जा रही है, नागरिक वोट कर रहे हैं। जिन जगहों को भारत के लोग टॉप डेस्टिनेशन मानेंगे उन टूरिस्ट प्लेसेस को मिशन मोड में डेवलप किया जाएगा। और इससे भी बड़ी संख्या में employment generate होगा।

साथियों,

आज हमारा देश परिवर्तन में सबकी भागीदारी पर जोर दे रहा है। जी-20 की Presidency के दौरान हमने अपने African Friends को सशक्त करने में मदद की। हमने ग्लोबल साउथ की आवाज उठाई। अब हम एक ऐसा वर्ल्ड ऑर्डर चाहते हैं, जो सभी देशों खासकर Global South का inclusive development, ensure करे। आने वाले समय में Global South के देशों के पास, विश्व की सबसे बड़ी संभावनाएं होंगी। पूरी ह्यूमैनिटी का एक बड़ा हिस्सा, इन देशों में बसता है। और भारत विश्वबंधु की भावना से इन देशों की आवाज बन रहा है।

साथियों,

आज की दुनिया dynamic है। इसलिए हमारी सरकार की नीतियां और रणनीतियां भी dynamic हैं। हर ज़रूरत के हिसाब से हम, हर ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। हम अपनी पॉलिसी, बीते कल के आधार पर नहीं, बल्कि आने वाले कल को देखते हुए बना रहे हैं। हमारा फोकस फ्यूचर पर है। हम आने वाले कल की चुनौतियों और अवसरों के लिए देश को आज तैयार कर रहे हैं। ग्रीन हाईड्रोजन मिशन हो, क्वांटम मिशन हो, सेमीकंडक्टर मिशन हो, deep ocean mission हो, इन पर भारत अभी काम कर रहा है। अभी आपने देखा है सरकार ने स्पेस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ के फंड की घोषणा की है। आज का भारत अवसरों की धरती है। हमारा विश्वास है, भारत का फ्यूचर, इससे कहीं बेहतर होने वाला है।

साथियों,

हमने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। हम जानते हैं, आप भी देश की इस यात्रा में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना चाहते हैं। हम चाहते हैं भारत में ज्यादा से ज्यादा कंपनियां ग्लोबल ब्रैंड बनें, हम चाहते हैं भारत दुनिया के हर सेक्टर में लीडर बने, हमारा वादा है, हम facilitate करेंगे आप वादा करिए, आप innovate करेंगे। हमारा वादा है, हम reforms करेंगे, आप वादा करिए, आप perform करेंगे। हमारा वादा है, हम स्टेबल पॉलिसी रिजीम देंगे, आप वादा करिए, आप positive disruptions करेंगे। हमारा वादा है, हम हाई ग्रोथ पर ध्यान देंगे आप वादा करिए, आप हाई क्वालिटी पर ध्यान देंगे। बड़ा सोचिए देश के लिए सफलता की बहुत सी गाथाएं हमें मिलकर के लिखनी हैं। आज का भारत दुनिया में संभावनाओं की सबसे बड़ी धरती है। आज का भारत wealth creators का सम्मान करता है। एक मजबूत भारत पूरी मानवता का बहुत बड़ा विकास कर सकता है। एक समृद्ध भारत, पूरे विश्व की समृद्धि का रास्ता बना सकता है। हमें innovation, इनक्लूजन और इंटरनेशनल cooperation के मंत्र याद रखने हैं। मैं देश और देश के बाहर रहने वाले हर भारतीय से कहूंगा, भारत के हर समर्थक से कहूंगा, आइए इस यात्रा में हम सब मिलकर के एक साथ चलें। आइए भारत को विकसित बनाएं, क्योंकि भारत की समृद्धि में ही दुनिया की समृद्धि है। और मुझे विश्वास है, हम ये लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। और इसी विश्वास के साथ मैं आप सबका ह्दय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

धन्यवाद।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Government announces major projects to boost capacity at Kandla Port with Rs 57,000-crore investment

Media Coverage

Government announces major projects to boost capacity at Kandla Port with Rs 57,000-crore investment
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
President of the European Council, Antonio Costa calls PM Narendra Modi
January 07, 2025
PM congratulates President Costa on assuming charge as the President of the European Council
The two leaders agree to work together to further strengthen the India-EU Strategic Partnership
Underline the need for early conclusion of a mutually beneficial India- EU FTA

Prime Minister Shri. Narendra Modi received a telephone call today from H.E. Mr. Antonio Costa, President of the European Council.

PM congratulated President Costa on his assumption of charge as the President of the European Council.

Noting the substantive progress made in India-EU Strategic Partnership over the past decade, the two leaders agreed to working closely together towards further bolstering the ties, including in the areas of trade, technology, investment, green energy and digital space.

They underlined the need for early conclusion of a mutually beneficial India- EU FTA.

The leaders looked forward to the next India-EU Summit to be held in India at a mutually convenient time.

They exchanged views on regional and global developments of mutual interest. The leaders agreed to remain in touch.