गांधीनगर, बुधवारः मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनगणना के द्वितीय चरण की शुरुआत में बुधवार को बतौर नागरिक गणक की हाजिरी में स्वयं जनगणना फार्म भरा।
नौ फरवरी से शुरु हुए जनगणना अभियान को राष्ट्र एवं नागरिक विकास के लिए बेहद जरूरी करार देते हुए श्री मोदी ने अपेक्षा व्यक्त की कि प्रत्येक नागरिक इस कार्य में सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि, विकास के लिए नीतिगत योजना की ब्लू प्रिंट बनाने में जनगणना की अहम् भूमिका है और यह एक मार्गदर्शक भी है। दस वर्षों के अंतराल में होने वाली जनगणना देशहित तथा सर्वांगी तौर पर व्यक्ति एवं समाज के लिए लाभप्रद है। लिहाजा, प्रत्येक नागरिक को इस कार्य में सहभागी बनना चाहिए।
इस मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग (योजना) के प्रधान सचिव वरुण मायरा, गुजरात राज्य जनगणना निदेशक मनीष भारद्वाज, जिला कलक्टर संजीव कुमार सहित जनगणना अभियान से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।