Quoteभारत को 29 प्राचीन कलाकृतियां लौटाने के लिए पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन को धन्यवाद दिया
Quoteपीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माननीय स्कॉट मॉरिसन ने आज भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। इस शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया।

शिखर सम्मेलन की शुरुआत में, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में भीषण बाढ़ के कारण हुई तबाही और इसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की क्षति पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

दोनों नेताओं ने जून 2020 में पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान स्थापित व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आपसी संबंधों के बढ़ते हुए दायरे पर संतोष व्यक्त किया। संबंधों के इस बढ़ते हुए दायरे में अब व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, शिक्षा एवं नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिजों, जल प्रबंधन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी, कोविड-19 से संबंधित अनुसंधान आदि जैसे विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने माननीय स्कॉट मॉरिसन को 29 प्राचीन कलाकृतियों को भारत को लौटाने की विशेष पहल के लिए धन्यवाद दिया। इन कलाकृतियों में सदियों पुरानी मूर्तियां, चित्रकला एवं तस्वीरें शामिल हैं, जिनमें से कई 9वीं-10वीं शताब्दी की हैं और उनका संबंध भारत के विभिन्न हिस्सों से है। इन कलाकृतियों में 12वीं सदी के चोल कांस्य, राजस्थान की 11वीं-12वीं सदी की जैन मूर्तियां, गुजरात की 12वीं-13वीं सदी की बलुआ पत्थर से निर्मित देवी महिषासुरमर्दिनी, 18वीं-19वीं सदी की चित्रकारी और शुरुआती दौर की जिलेटिन चांदी की तस्वीरें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों सहित भारतीय समुदाय की देखभाल करने के लिए प्रधानमंत्री मॉरिसन को धन्यवाद दिया।

दोनों नेताओं ने साझे मूल्यों और समान हितों वाले सहयोगी लोकतंत्र के रूप में दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक जुड़ाव की भी सराहना की, जिसमें एक स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध भारत – प्रशांत क्षेत्र शामिल है।

इस अवसर पर गहन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया। दोनों पक्ष व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्षिक शिखर बैठक आयोजित करने पर भी सहमत हुए और इस प्रकार द्विपक्षीय संबंधों में एक विशेष आयाम जुड़ गया।

  • ranjeet kumar May 06, 2022

    nmo🎉
  • Chowkidar Margang Tapo April 30, 2022

    vande mataram.
  • Vivek Kumar Gupta April 23, 2022

    जय जयश्रीराम
  • Vivek Kumar Gupta April 23, 2022

    नमो नमो.
  • Vivek Kumar Gupta April 23, 2022

    जयश्रीराम
  • Vivek Kumar Gupta April 23, 2022

    नमो नमो
  • Vivek Kumar Gupta April 23, 2022

    नमो
  • ranjeet kumar April 20, 2022

    jay🙏🎉🎉
  • Anil Bidlan April 18, 2022

    माननीय प्रधानमंत्री महोदय नमस्कार मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं मेरी किसी ने भी कोई सुनाई नहीं कर रहा जिसमें मेहनत मजदूरी करके m.a. पास कर रखी है किसी प्रकार के कोई भी मेरे काम नहीं हो रहे हैं जिसमें कि सरकार के द्वारा दी गई सुविधाएं कोई भी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा मुझे जिसमें अंतोदय परिवार के अंदर आता हूं उसका भी कोई शमा समस्या का हल नहीं हुआ कोई भी लाभ नहीं मिल रहा जिसमें मेरी श्रमिक की कॉपी बनी हुई है लेबर डिपार्टमेंट की इसमें सरकार के द्वारा कुछ सुविधाएं उपलब्ध होती है छात्रवृत्ति की बच्चों की जिसमें मैंने दोनों बच्चों के फार्म लगाए हुए हैं छात्रवृत्ति के 2019 से लेकर अब तक मुझे कोई भी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा बार-बार फार्म को रिजेक्ट कर देते हैं सही फार्म को भी रिजेक्ट कर देते कम से कम मैनेज 6-7 बार सीएम विंडो की दुकान लगा चुका हूं और फार्म 10 15 बार बार चुका हूं कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा मैं आपके आगे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मुझे कोई न कोई समस्या का हल जरूर निकालें और मुझे कोई न कोई सरकारी नौकरी दिलाएं
  • ranjeet kumar April 16, 2022

    nmo
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Three-wheeler sales in India likely to grow 6-8% in FY26, says SIAM

Media Coverage

Three-wheeler sales in India likely to grow 6-8% in FY26, says SIAM
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 26 मार्च 2025
March 26, 2025

Empowering Every Indian: PM Modi's Self-Reliance Mission