Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Daman (Daman & Diu)
26 अप्रैल को श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के विभिन्न स्थानों और आसपास के संघ शासित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रैलियों को संबोधित किया। दमन और सिलवासा से शुरुआत करते हुए श्री मोदी नेगुजरात के महुवा,जेतपुर और भरूचमें समर्थकों केएक बड़े जनसमूहको संबोधित किया। भाजपा के तहत राज्य के प्रेरक और समावेशी विकास पर प्रकाश डालते हुए श्री मोदी ने लोगों से पार्टी के लिए वोट देने की और राष्ट्र के लिए सफलता की कहानी को दोहराने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से कांग्रेस की वजह से आई बर्बादी का अंत करने और देश में उनकी उपस्थिति का सफाया करने की अपील की।
श्री मोदी कांग्रेस के उस अविवेकपूर्ण व्यवहार की चर्चा की जो उसने उन लोगों के साथ किया जिन्होने इसे वोट देकर सत्ता में बैठाया, और गरीब और आदिवासियों के प्रति उनका दृष्टिकोण पूरी तरह से उपेक्षापूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि कांग्रेस ने कैसे ग़रीबों को मनोरंजन और पर्यटनके एक स्रोत के रूप में उपयोग किया है और राजनीतिक लाभ के लिए गरीब के घरों पर किए गए अपने दौरे का प्रचार किया है। दलितों और आदिवासियों के प्रति कांग्रेस की उदासीनता भी श्री मोदी द्वारा उद्धृत की गई। उन्होंने कहा कि 50 से अधिक वर्षों तक सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस कभी भी शोषित लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए तनिक भी परेशान नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि केवल श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में, भाजपा के अधीन बनी सरकार में आदिवासियों के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया गया। उन्होंने वनबंधु कल्याण योजना के सफल मॉडल का भी उल्लेख किया जिसने जनजातीय आबादी को बहुत अधिक लाभान्वित किया है।
Watch: Shri Narendra Modi addressing “Bharat Vijay’ rally in Silvassa, Dadra & Nagar Haveli
श्री मोदी की लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि पर कांग्रेस की चिंता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कैसे वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके समर्थन में चले समर्थकों के एक लंबे काफ़िले ने उनकी रातों की नींद हराम कर दी। श्री मोदी ने राज्य में महिलाओं कीबहुत कम भागीदारी के कांग्रेस उपाध्यक्ष के उस बयान को गलत साबित किया जो उन्होंने आज सुबह अमरेली में अपने संबोधन के दौरान दिया था, और कहा कि स्थानीय निकायों में 50 % महिलाओं के आरक्षण का प्रावधान विधान सभा से किया गया था, लेकिन राज्यपाल (जो कि कांग्रेसी थे) ने कभी इसे मंजूरी नहीं दी। "राहुल जी, आपको अंधेरे में रखा जा रहा है और इसी कारण या तो आपझूठ बोल रहे हैं या आपसे झूठ बोलने के लिए कहा जा रहा है" ऐसा कहते हुए श्री मोदी ने आगे कहा "अगर माँ 1 झूठ कहती है तो बेटा 2 कहता है और फिर मां 3 झूठ कहती है। वहाँ एक प्रतियोगिता चल रही है"
कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री मोदी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि 'चुनाव के दौरान सुनामीदेखने को मिल रही' की आलोचना करने का उन्होंने करारा जवाब दिया। कांग्रेस ने श्री मोदी को सुनामी कहते हुए उन्हें देश में तबाही लाने से जोड़ दिया था। इसके जवाब में श्री मोदी ने कहा कि विनाश तो निकट है पर उन लोगों का जिन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है और लोगों की प्रगति की कीमत पर अपनी जेबें भरी हैं।
Watch: Pavi Jetpur, Vadodara: Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting