प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को असम के कोकराझार में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- Peace, Progress और Protection यानि, शांति, समृद्धि और सुरक्षा। बीते वर्षों में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए विशेष तौर पर दिए गए हैं। इसके तहत अनेक प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। कोकराझार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। 1500 करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है, उसको भी तेजी से लागू करने की कोशिश की जा रही है। बोडोलैंड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल इंस्टीट्यूट और टेक्नॉलॉजी, बिनेश्वर ब्रह्मा इंजीनियरिंग कॉलेज, बोडोलैंड भवन, ऐसे अनेक काम यहां की पहचान बन रहे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2016 में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था, उसे लेकर हमने बहुत ईमानदार प्रयास किया है। NDA ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है। NDA की वर्तमान केंद्र सरकार ने स्थाई शांति के लिए ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड पर मुहर लगाई है। आज BTR का विस्तार भी हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है। उन्होंने कहा, “बोडो समाज की संस्कृति, यहां की पहचान, यहां की भाषा, यहां की परम्पराएं, इन सबकी सुरक्षा हमारा पहला संकल्प है और इसको पूरा करना हम अपना दायित्व मानते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “असम के विकास के लिए, असम में शांति और सुरक्षा के लिए, असम के सम्मान और संस्कृति की सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है। और इसीलिए, असम को दशकों तक लूटने वाले, असम की संस्कृति को तबाह करने का सपना देख रहे महाझूठ वाले बौखला रहे हैं। महाजोत वाले बड़े-बड़े झूठ बोलेंगे, अफवाहें फैलाएंगे, लेकिन असम के लोगों को उनसे सावधान रहना है, सतर्क रहना है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एनडीए की सरकार ने टी गार्डन्स में काम करने वाले मजदूर भाई-बहनों की हर चिंता के समाधान का प्रयास किया। सवा तीन लाख से ज्यादा परिवारों को भूमि के पट्टे देना हो, मजदूरी बढ़ाना हो, टी गार्डन्स में काम करने वाली बहनों-बेटियों का जीवन आसान बनाना हो, एनडीए की सरकार ने यह पूरी जीवटता के साथ, पूरी संवेदनशीलता के साथ और सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर पूर्ण करने का प्रयास किया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। यानि असम में भी एनडीए सरकार और केंद्र में भी एनडीए सरकार, जब दोनों की ताकत लगती है तो और तेजी से काम होता है। आज रेल हो, रोड हो, या हवाई कनेक्टिविटी, इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। गरीब को अपना पक्का घर मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोकराझार में भी हजारों गरीब परिवारों के लिए घर बनाए गए हैं। इसी तरह टॉयलेट की सुविधा से भी हर गरीब परिवार को जोड़ा गया है। घर और टॉयलेट के बाद अब हर घर जल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 4.5 लाख नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 2 मई के बाद हर घर पाइप से पानी पहुंचाने के काम को तेज किया जाएगा। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी बहनों को होगा, बेटियों को होगा।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए असम की एनडीए सरकार तेजी से काम कर रही है। केंद्र की योजनाओं को यहां की सरकार ने न सिर्फ लागू किया, बल्कि उनमें अपनी तरफ से भी काफी मदद जोड़ी है। गर्भवती महिलाओं को विशेष मदद हो, टीकाकरण हो, ऐसे अनेक प्रयास यहां तेजी से किए गए हैं। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में भी असम की एनडीए सरकार आगे रही है। उन्होंने कहा कि कनकलता महिला सबलीकरण योजना की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है, इसके तहत सैकड़ों करोड़ रुपये बहनों के समूहों को दिए गए हैं। लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अनेक महिला कॉलेज भी खोले गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “असम में पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई की सुविधाएं मिलें, इसके लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। यहां के हजारों किसान साथियों को पीएम किसान सम्मान निधि का सीधा लाभ मिल रहा है। कोकराझार में खेती और खेती से जुड़े व्यापार के लिए बहुत संभावनाएं हैं। इसके लिए भंडारण से लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़ा आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए केंद्र सरकार छोटे किसानों के किसान उत्पादक संघ बना रही है और उनको विशेष फंड से मदद भी दे रही है। बैंबू को लेकर हमारी सरकार ने जो नियम बदला है, उससे बैंबू के ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा और आसान हो गई है।” अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम में शांति और विकास का यह डबल इंजन और मजबूत हो इसके लिए एनडीए के हर उम्मीदवार को जिताना है।
मैं बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा जी को नमन करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
मैं श्रीमंत शंकरदेव, गुरुदेव कालीचरण ब्रह्मा जी और गुरुदेव मादरराम ब्रह्मा जी जैसी संत आत्माओं से जुड़ी इस धरती का वंदन करता हूं: PM @narendramodi
पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है: PM @narendramodi
असम के विकास के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
असम में शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है: PM @narendramodi
असम के सम्मान और संस्कृति की सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
और इसलिए, असम को दशकों तक लूटने वाले, असम की संस्कृति को तबाह करने का सपना देख रहे महाझूठ वाले बौखला रहे हैं: PM @narendramodi
ये चुनाव महाजोत के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, एनडीए ने उनको मुक्त किया।
कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान- सबको भड़काया, NDA ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने टी गार्डन में काम करने वाले साथियों को कभी पूछा तक नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
ये एनडीए की ही सरकार है जिसने टी गार्डन्स में काम करने वाले मजदूर भाई-बहनों की हर चिंता के समाधान का प्रयास किया: PM @narendramodi
ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
वहीं NDA सरकार, कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रही है।
इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
मुझे संतोष है कि 2016 में BTR में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था, उसे लेकर हमने बहुत ईमानदार प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था।
NDA ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है: PM @narendramodi
ये अटल जी की ही एनडीए सरकार थी, जिसने Bodoland Territorial council का अधिकार आपको दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
ये NDA की वर्तमान केंद्र सरकार है, जिसने स्थाई शांति के लिए ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड पर मुहर लगाई: PM @narendramodi
आज BTR का विस्तार भी हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- Peace, Progress और Protection यानी, शांति, समृद्धि और सुरक्षा: PM @narendramodi
लंबे समय के बाद असम में शांति लौटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।
अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए: PM @narendramodi
कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है: PM @narendramodi
कल एक वीडियो में पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, बहुत गुस्से में है: PM @narendramodi
कांग्रेस के नेता बार-बार कहते हैं कि ये ताला-चाबी वाले असम की पहचान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
कांग्रेस के झूठ, उसकी साजिश को समझिए।
सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इन लोगों के सामने समर्पण कर चुकी है।
इस अपमान की सज़ा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, इस पूरे महाझूठ को मिलेगी: PM @narendramodi
असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
यानि, केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार।
जब दोनों की ताकत लगती है, तो और तेजी से काम होते हैं: PM @narendramodi