प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। यह विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने और सम्‍पर्क स्‍थापित करने तथा प्रवासी भा‍रतीयों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्य प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में 08-10 जनवरी 2023 तक इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस पीबीडी सम्‍मेलन का विषय है "प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार"। लगभग 70 विभिन्न देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने पीबीडी सम्मेलन के लिए पंजीकरण कराया है।

पीबीडी सम्‍मेलन के तीन खंड होंगे। 08 जनवरी 2023 को, युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा। युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर ऑस्ट्रेलिया की सांसद महामहिम सुश्री ज़नेटा मैस्करेनहास सम्‍मानीय अतिथि होंगी।

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 09 जनवरी 2023 को पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और गुयाना सहकारी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति महामहिम श्री चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।

एक स्मारक डाक टिकट 'सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं' जारी किया जाएगा जो सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करेगा। भारत की स्वतंत्रता में हमारे प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को उजागर करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री "आजादी का अमृत महोत्सव" - "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान" विषय पर पहली बार डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। जी20 की भारत की वर्तमान अध्यक्षता के मद्देनजर, 09 जनवरी को एक विशेष टाउन हॉल भी आयोजित किया जाएगा।

10 जनवरी 2023 को, माननीय राष्ट्रपति जी, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार चुनिंदा भारतीय प्रवासी सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को पहचानने और विभिन्न क्षेत्रों में, भारत और विदेश दोनों में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।

पीबीडी सम्‍मेलन में पांच विषयगत पूर्ण सत्र होंगे-

• पहला पूर्ण सत्र युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में 'नवाचारों और नई प्रौद्योगिकियों में प्रवासी युवाओं की भूमिका' पर होगा।

दूसरा पूर्ण सत्र 'अमृत काल में भारतीय हेल्थकेयर इको-सिस्टम को बढ़ावा देने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका: विजन @ 2047' पर होगा जिसकी अध्‍यक्षता स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह की सह-अध्यक्षता में होगा।

तीसरा पूर्ण सत्र विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में 'भारत की नरम शक्ति का लाभ उठाना - शिल्प, व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना' पर होगा।

चौथा पूर्ण सत्र शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में 'भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना - भारतीय डायस्पोरा की भूमिका' पर होगा।

पांचवा पूर्ण सत्र वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 'राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी उद्यमियों की क्षमता का दोहन' पर होगा।

सभी पूर्ण सत्रों में प्रख्यात प्रवासी विशेषज्ञों को आमंत्रित कर पैनल चर्चा होगी।

आगामी 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे चार साल के अंतराल के बाद और कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार वास्‍तविक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। महामारी के दौरान 2021 में अंतिम प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन वर्चुअली आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम का पीबीडी की वेबसाइट पर सीधा वेब प्रसारण किया जाएगा https://www.pbdindia.gov.in और https://www.youtube.com/user/MEAIndia.

  • Mohanlal Verma January 12, 2023

    9753544081नटराज 🖊🖍पेंसिल कंपनी दे रही है मौका घर बैठे काम करें 1 मंथ सैलरी होगा आपका ✔30000 एडवांस 10000✔मिलेगा पेंसिल पैकिंग करना होगा खुला मटेरियल आएगा घर पर माल डिलीवरी पार्सल होगा अनपढ़ लोग भी कर सकते हैं पढ़े लिखे लोग भी कर सकते हैं लेडीस 😍भी कर सकती हैं जेंट्स भी कर सकते हैं Call me 📲📲===9753544081✔ ☎व्हाट्सएप नंबर☎☎ 9753544081आज कोई काम शुरू करो 24 मां 🚚डिलीवरी कर दिया जाता है एड्रेस पर✔✔✔
  • अनन्त राम मिश्र January 10, 2023

    जय हो
  • Ambikesh Pandey January 09, 2023

    👌
  • S Babu January 09, 2023

    🙏
  • Umakant Mishra January 08, 2023

    namo namo
  • Venkatesapalani Thangavelu January 08, 2023

    Wonderful Mr.PM Shri Narendra Modi Ji, India salutes you for your Inclusive Approach, which includes Our Indian Diaspora in status and stature of Citizen Participation in India's Growth and Development. Mr.PM Shri Narendra Modi Ji, your mission The Development India, on-boards our Indian Diaspora's wisdom and contribution in a most productive way, which earns Our Indian Diaspora "The Global respect & recognition and gives Our Indian Diaspora a sense of satisfaction in serving The Motherland - India Only the true people's leader Our PM Shri Narendra Modi Ji, could think and deliver greater good deeds to all Indians, not just residing in India, aslo to Indians anywhere on globe . India salutes Our PM Shri Narendra Modi Ji and Team BJP-NDA
  • mannan Sekh January 07, 2023

    main bahut Garib aadami hun Modi ji please mujhe thoda help karo 300000 rupya dekar Mera Ghar nahin hai mitti ka Ghar hai isiliye bol raha hun please Modi ji sar do mujhe Paisa Mera is number per account hai please mujhe Paisa dekar thoda help karo
  • Sanjay Gautam January 07, 2023

    *मीलाड! आपकी मानवता तब कहाॅ॑ चली गई थी, जब 1990 के दशक में 4 लाख कश्मीरी रातों रात बेघर कर दिए गये थे*? *मीलाड! आपकी मानवता तब कहाॅ॑ चली गई थी जब शाहीन साजिश में शांति समुदाय? की भीड़ ने महीनों आपके आवास के बगल में देश की राजधानी दिल्ली को कैद कर लोगों का जीना हराम कर दिया था*। *मीलाड! आपकी मानवता तब कहाॅ॑ चली गई थी जब मुट्ठीर आंदोलन जीवियों ने तथाकथित किसान आंदोलन के नाम पर आपकी आॅ॑ख के नीचे दिल्ली में लाल किला पर पुलिस का मान मर्दन करते हुए नंगा नाच कर रहे थे*? और आप कृषि सुधार बिल पर सुनवाई के नाम पर कुंडली मारे बैठे थे। *मीलाड! यह देश संविधान और कानून से चलेगा या शरीयत और मानवता से*? मीलाड! 2017 से कुंडली मारकर बैठे रोहिंग्या मुस्लिमों की याचिका पर सुनवाई क्यों नहीं करते? *मीलाड! नैनीताल हाई कोर्ट को पार्टी बनाए सुप्रीम कोर्ट* - जिस तरह सुप्रीम कोर्ट के मीलाड *संजय किशन कौल और जस्टिस एएस ओका* की पीठ ने हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के नैनीताल हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए कहा है कि हाई कोर्ट का आदेश पर जिस तरह लोगों को प्रशासन हटाने की कोशिश कर रहा है, वह गलत है, उनके पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए - *मानवता के आधार पर यह जरूरी है क्योंकि दावा किया गया है कि वे लोग वहां 60 - 70 वर्ष से रह रहे हैं*- *मीलाड! कश्मीरियों को कश्मीर से रातों रात भगाये गये बमुश्किल तीस साल ही हुये हैं और उस अमानवीय त्रासदी को झेलने वाले लोग अभी जिन्दा हैं। लेकिन आपके द्वारा उन्हें *मानवता के आधार न्याय देना दूर* ; दो बार उनकी याचिका को सुनने योग्य नहीं समझा और रद्द कर दिया। *क्योंकि पीड़ित वर्ग हिन्दू थे*? और *हल्द्वानी में विगत 70 वर्षों से रेल्वे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर नंगा नाच करने वाले शान्ति समुदाय के लोगों पर आपकी मानवता जाग गई*? उनके स्थायी वकील प्रशांत भूषण के लिए तो आप सदैव कोठा सजा कर प्रतीक्षारत रहते हैं। कोर्ट में उसके खड़े होते ही आप दंडवत होने लगते हैं। *नैनीताल हाईकोर्ट हाई कोर्ट ने भी गलत आदेश दिया है तो उसके Chief Justice को भी पार्टी बनाए सुप्रीम कोर्ट, अब ये प्रथा शुरू होनी चाहिए* - क्योंकि ये आपके कोलोजियम द्वारा ही तो मनोनीत हैं। यदि कोलोजियम द्वारा वंश परम्परा से मनोनीत जज अयोग्य हैं तो सभी अदालतें बंद कर केवल अपना ही कोठा आबाद रखिए न। मीलाड! क्या आप मानवता के नाम पर सरकारी भूमि पर शान्ति समुदाय और अवैध घुसपैठियों से अतिक्रमण को *कानूनी तौर पर वैध* बनाना चाहते है । *देशवासियों! लड़ के लिया है पाकिस्तान, हॅ॑स के लेंगे हिन्दुस्तान* में सहयोगी बनने की राह पर सर्वोच्च न्यायालय की अघोषित साजिश को समझिए।👇 एक सूचना के अनुसार रेलवे की 2500 वर्ग किलोमीटर भूमि पर इसी तरह लोगों ने कब्ज़ा किया हुआ है - हल्द्वानी से पहले सूरत में भी यही हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट ने जमीन खाली कराने से पहले वहां बसे लोगों के पुनर्वास के लिए कहा और उन्हें 6 महीने तक 2000 प्रति माह देने के आदेश दिए थे - दिल्ली की रेलवे की भूमि से भी 48000 परिवारों को हटाने के आदेश दिए गए थे मगर पुनर्वास कराने का मतलब तो साफ़ हो गया कि सरकार की अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि कानूनी तौर पर वैध हो गई - अदालत यदि इसी तरह चलेगी तो देश के लिए समस्या ही खड़ी नहीं कर देगी बल्कि देश को विभाजन के कगार पर ले जाएगी - 1971 में बांग्लादेश बनने के बाद और उसके बाद रोहिंग्या के घुसने के बाद देश के हर प्रान्त में उन्होंने अवैध Encroachment किया है - सूरत में सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को दोष देते हुए कहा था कि आपकी पुलिस और प्रशासन ऐसे कब्ज़ा होने के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने ऐसा होने से नहीं रोका - अब बड़ा सवाल खड़ा होता है कि रोहिंग्या को देश से निकालने के खिलाफ 6 दिग्गज वकील सुप्रीम कोर्ट में खड़े हो गए जिनमें *कोलिन गोन्साल्वेज़, कपिल सिबल, फाली नरीमन, अश्विनी कुमार, प्रशांत भूषण और राजीव धवन* शामिल थे - इनकी कुछ मिनटों की फीस लाखों में होती है। आपको तो मालूम ही है कि कोर्ट में इनके खड़े होने भर से मीलाड की कुर्सी हिलने लगी जाती है और ये दंडवत होने लगते है। सरकार ने साफ़ कहा था कि रोहिंग्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं और UNO के उन्हें refugee कहने के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मान्यता नहीं दी है - बावजूद इसके सुप्रीम कोर्ट ने 5 वर्ष से उस पर सुनवाई नहीं की है। - *इसलिए रोहिंग्या मुस्लिमों के देश में अवैध रूप से रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार क्यों ना माना जाए*? - जितने रोहिंग्या 2017 में थे, उससे कहीं ज्यादा आज होंगे और उनकी जनसंख्या बढ़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट को ही जिम्मेदार माना जाना चाहिए - *अदालत को देश की सुरक्षा की भी चिंता नहीं है क्या*? एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि रोहिंग्या मुस्लिमों को देश से बाहर भेजने के लिए तय “नियमों” का पालन होना चाहिए - ये आदेश अपने आप में हास्यास्पद थे क्योंकि जो लोग बिना किसी नियम कायदे के चोरी छिपे देश में घुसे हैं, उन्हें बाहर करने के लिए “नियमों” के सहारे और लम्बे समय तक देश को खोखला करने का मौका मिल रहा है - सुप्रीम कोर्ट ने अगली तारीख 7 फरवरी तय की है - उन्हें अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए, *ऐसे सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के पुनर्वास का मतलब है Tax Payer के पेट पर लात पड़ना और उनमे मीलार्ड भी शामिल हैं* - वो बात अलग है, उन्हें इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता होगा - *सुप्रीम कोर्ट को देश भर में न केवल रेलवे की जमीन बल्कि सभु अवैध अतिक्रमण को खाली कराने के आदेश पारित करने चाहिए, एक-एक जगह के मसले सुन कर समय और पैसा व्यर्थ करने की बात है*- मित्रों सोशल मीडिया के माध्यम से यदि आपने इन *कालोजियमयुगीन भग्नावशेषों को नंगा नहीं किया* तो इस देश में *शान्ति समुदाय का नंगा नाच देखने के लिए तैयार रहिए*। संविधान ने आपको अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता दी है इसलिए निडर होकर मैसेज को शेयर और फारवर्ड कीजिए।
  • Anita/Sushanti Sudesh Kavlekar January 07, 2023

    🙏 भारत भूमी वसुदेवकुंटूबकम्.... एक देश एक भूमी...हम सब एक है..
  • Subbarao smiley January 07, 2023

    🌷🙏🌹👍
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 19 फ़रवरी 2025
February 19, 2025

Appreciation for PM Modi's Efforts in Strengthening Economic Ties with Qatar and Beyond