कांकरिया कार्निवल का शानदार समापन : जनउत्साह में सहभागी बने श्री मोदी
अहमदाबाद के साथ नगरजनों की भावनाओं का सेतु बांधा कांकरिया कार्निवल ने : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बीआरटीएस की स्मार्ट कार्ड सुविधा का लोकार्पण किया
अहमदाबाद, शनिवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कांकरिया कार्निवल का समापन करते और नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, कांकरिया कार्निवल ने अहमदाबाद के साथ नगरजनों की भावनाओं का सेतु बांधा है। उन्होंने कहा कि, अहमदाबाद के विकास की उपलब्धियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनोखी प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीआरटीएस जनमार्ग की बसों में सफर के लिए टिकट के बदले स्मार्ट कार्ड की सुविधा का लोकार्पण किया। श्री मोदी ने गौरवपूर्ण उल्लेख करते हुए कहा कि, समग्र भारत में बीआरटीएस बस सेवा में स्मार्ट कार्ड की पहल करने वाला अहमदाबाद पहला महानगर है। अहमदाबाद की सांस्कृतिक शक्ति को प्रदर्शित करने वाला और लाखों नागरिकों के आनंद-उत्साह का साक्षात्कार कराने वाला कांकरिया कार्निवल शनिवार को समाप्त हुआ। लगातार सात दिनों तक कांकरिया सरोवर के परिसर में अहमदाबाद की सांस्कृतिक कला खिल उठी थी।
समापन की बेला पर श्री मोदी ने कहा कि, करीब 30 लाख लोगों के समक्ष इसी शहर की गरीब बस्ती के 1500 जितने कलाकारों को अपनी कलाशक्ति प्रदर्शित करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि, कांकरिया कार्निवल ने अहमदाबाद के साथ नगरजनों की भावनाओं का सेतु प्रस्थापित किया है। इसी लगाव की वजह से अहमदाबाद के विकास में भी नागरिक शामिल हुए। नतीजतन अहमदाबाद को विकास के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड हासिल हुए।
अहमदाबाद के महापौर असित वोरा ने तेजी से विकसित हो रहे महानगर में जनकल्याण के कार्यों के साथ लोक मनोरंजन का माध्यम बन चुके कांकरिया कार्निवल को नगरजनों का अपना उत्सव करार दिया। उन्होंने अपने भाषण में नगरजनों की सुविधा के लिए नये आयामों की रूपरेखा दी। इस अवसर पर सांस्कृति मामलों के मंत्री फकीरभाई वाघेला, कानून राज्य मंत्री प्रदीपसिंहजी जाडेजा, सांसदगण, विधायक और मनपा की विभिन्न समितियों के पदाधिकारी, नगरसेवक और कलाप्रेमी नगरजन बड़ी तादाद में मौजूद थे। कार्निवल-2011 के समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य आतिशबाजी का लुत्फ भी नगरजनों ने उठाया।