प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जोसेफ आर. बाइडन के साथ टेलीफोन पर बात की। यह बातचीत अत्यंत सौहाद्रपूर्ण और रचनात्मक रही।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के प्रगाढ़ होने पर संतोष व्यक्त किया, जिसके परिणामस्वरूप हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है। उन्होंने पारस्परिक लाभप्रद सहयोग के शानदार उदाहरण के तौर पर एयर इंडिया और बोइंग के बीच अभूतपूर्व समझौते का स्वागत किया, जिससे दोनों देशों में नये रोजगार अवसरों के सृजन में सहायता मिलेगी। भारत में बढ़ते नागरिक विमानन सेक्टर से उत्पन्न अवसरों का उपयोग करने के लिये प्रधानमंत्री ने बोइंग और अन्य अमेरिकी कंपनियों को आमंत्रित किया।
दोनों राजनेताओं ने वॉशिंगटन डी.सी. में हाल में आयोजित महत्त्वपूर्ण और उदीयमान प्रौद्योगिकियां (आई-सेट) की पहली बैठक का स्वागत किया तथा अंतरिक्ष, सेमी-कंडक्टर, आपूर्ति श्रृंखला, रक्षा सह-उत्पादन और सह-विकास तथा ज्ञान और नवाचार इको-प्रणालियों द्विपीक्षीय सहयोग मजबूत करने की तीव्र आकांक्षा व्यक्त की। दोनों राजनेता दोनों देशों के बीच जीवंत और पारस्परिक रूप से लाभप्रद जन सम्बंधों को बढ़ाने पर सहमत हुये।
दोनों राजनेता भारत की जी-20 की वर्तमान अध्यक्षता की सफलता सुनिश्चित करने के लिये संपर्क में बराबर बने रहने पर राजी हुये।