135वीं जगन्नाथ रथयात्रा को मुख्यमंत्री ने कराया प्रस्थान

विकास की नई ऊंचाइयों को पार करने

 भगवान जगन्नाथ के आशीष की अभिलाषा

लगातार 11वें साल रथयात्रा प्रस्थान और पहिंद विधि करने

का सौभाग्यशाली रिकार्ड श्री मोदी के नाम

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ की 135वीं रथयात्रा को गुरुवार सुबह भक्तिभाव के माहौल में अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से प्रस्थान कराया। लगातार 11वीं बार भगवान जगदीश की रथयात्रा को प्रस्थान कराने और पहिंद विधि संपन्न करने का सौभाग्यशाली रिकार्ड श्री नरेन्द्र मोदी के नाम जाता है।

प्रति वर्ष अषाढ़ी दूज को आयोजित होने वाली इस परंपरागत रथयात्रा के अंतर्गत भगवान जगन्नाथजी के मुख्य रथ में मुख्यमंत्री श्री मोदी ने सोने के चामर से भगवान की सेवा की और निज मंदिर से यात्रा के मार्ग में आगे बढऩे के लिए पहिंद विधि संपन्न की। मुख्यमंत्री ने रथ को स्वयं खिंचकर निज मंदिर से प्रस्थान कराया।

श्री मोदी ने भगवान जगन्नाथ को गरीबों और दरिद्र नारायणों के देव करार देते हुए अभिलाषा जतायी कि उनके आशीष से गरीबों और किसानों का भला होगा।

अहमदाबाद की परंपरागत जगन्नाथ रथयात्रा देश और दुनिया में आकर्षण का केन्द्र बनी है। देश भर के संत-महंत बड़ी संख्या में यहां शिरकत करते हैं, जिससे भक्तिमय माहौल की अनुभूति होती है।

मुख्यमंत्री ने अभिलाषा व्यक्त की कि भगवान जगन्नाथजी की कृपा और आशीष की बदौलत जनसहयोग से शांति, एकता और सद्भावना की सद्शक्ति के जरिए गुजरात विकास की नई ऊंचाइयों को पार करेगा।

भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा ने अहमदाबाद शहर के विविध इलाकों में परिभ्रमण शुरू किया इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री प्रफुलभाई पटेल, कानून मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, अहमदाबाद के महापौर असित वोरा, विधायकगण, जगन्नाथ मंदिर के महंत श्री दिलीपदासजी के साथ अग्रणी तथा मंदिर के ट्रस्टी मौजूद थे।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
With growing disposable income, middle class is embracing cruise: Sarbananda Sonowal

Media Coverage

With growing disposable income, middle class is embracing cruise: Sarbananda Sonowal
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने कच्छ की सुंदरता को दर्शाने और मोटरसाइकिल चालकों को वहाँ जाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की
July 20, 2025

टीवीएस मोटर कंपनी के श्री वेणु श्रीनिवासन और श्री सुदर्शन वेणु ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने कच्छ की सुंदरता को दर्शाने और मोटरसाइकिल चालकों को वहां जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयास की सराहना की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

"श्री वेणु श्रीनिवासन जी और श्री सुदर्शन वेणु से मिलकर खुशी हुई। मैं कच्छ की सुंदरता को दर्शाने और मोटरसाइकिल सवारों को वहाँ जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयास की सराहना करता हूँ।"