एक राष्ट्र के नागरिकों के लिए आकांक्षी और व्यावहारिक आत्म-बोध के सबसे प्रभावी मार्गों में से एक बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार इस आवश्यकता के प्रति जागरूक रही है और उसने इस ध्येय को व्यापक रूप से आगे बढ़ाया है इसीलिए आज; औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसरों के माध्यम से, पारंपरिक और अपारंपरिक क्षेत्रों में, स्वरोजगार एवं गिग्स, स्टार्ट-अप और नए उद्यमिता के लिए कई रास्ते खोलने के माध्यम से पूरे स्पेक्ट्रम में रोजगार सृजन हो रहा है।
सरकार की पहलें
यदि एक ओर, भारत स्टार्ट-अप की संख्या में तेजी से वृद्धि देख रहा है और एक अनुकूल वातावरण ने इसे सबसे बड़ी संख्या में यूनिकॉर्न बना दिया है, तो दूसरी ओर स्वीकृत Mudra लोन की रिकॉर्ड संख्या ने महिलाओं के नेतृत्व वाले अभूतपूर्व विकास को बढ़ावा दिया है, और अग्निवीर योजना जिसका उद्देश्य युवाओं को सशस्त्र सेवाओं में भर्ती करना है, को रिकॉर्ड संख्या में अपनाया गया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के अनुसार, भारत 2029 तक सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं वाले शीर्ष देशों में से एक है और यह एक अधिक औपचारिक और तकनीकी रूप से उन्नत, डिजिटल रूप से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक ऐतिहासिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है।
2017-18 से 2020-21 के तीन वर्षों में कुल रोजगार में 8.4 करोड़ की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि कई महत्वपूर्ण कारकों जैसे - नोटबंदी, कर सुधार, GST लागू होना, डिजिटल समावेशन और वित्तीय लेनदेन के डिजिटलीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण को शामिल करना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) की संख्या बढ़ाना, ग्रामीण और आदिवासी आबादी जैसे पहले उपेक्षित वर्गों को प्रोत्साहन देना, और श्रम प्रधान असंगठित क्षेत्र के लिए प्रभावी प्रोत्साहन योजनाओं के परिणामस्वरूप है। उदाहरण के तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम-स्वनिधि योजना ने जून 2020 से नवंबर 2023 तक 56 लाख से अधिक रेहड़ी या स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया है।
औपचारिकरण
देश के औपचारिक रोजगार क्षेत्र में अत्यधिक सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है। भारत 2015 से 2018 के बीच 1.12 करोड़ शुद्ध अतिरिक्त रोजगार सृजित करने के साथ दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह प्रगतिशील, उद्योग समर्थक नीतिगत निर्णयों, टेक्नोलॉजी में प्रगति का लाभ उठाने, व्यापार निवेश को आसान बनाने के लिए सुधारों और कौशल पर ध्यान केंद्रित करने के संयोजन का परिणाम है। यह जमीन पर कैसे साकार होता है इसका एक उदाहरण पीएम-मुद्रा योजना के साथ MSME क्षेत्र में 15 करोड़ से अधिक लोगों मिला रोजगार है, जिनमें से 3.4 करोड़ महिलाएं हैं।
भारत की IT इंडस्ट्री ने ही 2013-14 से 2021-22 के बीच लगभग 20 लाख लोगों को रोजगार दिया है। वहीं, भारत की डिजिटल इकोनॉमी में 2014 और 2019 के बीच अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 6.24 करोड़ नौकरियां पैदा हुईं। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन में तेजी लाने की बात करें तो, टूरिज्म इंडस्ट्री का उदाहरण लिया जा सकता है - एक बदले हुए और तेजी से आकर्षक टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री ने 2017 और 2020 के बीच टूरिज्म सेक्टर में 1.9 करोड़ अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा कीं। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बदलाव ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई तरह की नौकरियां पैदा की हैं; भारत दुनिया के सबसे विजिट किए जाने वाले देशों में से एक है और टूरिस्ट की बढ़ती आमद का अनुभव कर रहा है। इससे कारोबार को प्रोत्साहन मिला है और स्थानीय कारीगरों, ट्रांसपोर्ट प्रोवाइडर्स और होटलों एवं रेस्तरां को बड़े पैमाने पर हॉस्पिटैलिटी सर्विस इंडस्ट्री के भीतर बढ़ावा मिला है। अकेले एयर ट्रांसपोर्ट सेक्टर में, इसमें निवेश किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए, 610 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होती हैं।
अनौपचारिक क्षेत्र
बदलाव की हवा अनौपचारिक और परंपरागत क्षेत्रों में भी चल रही है। 2014 से अब तक आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी (आयुष) के तहत लगभग 5.65 लाख चिकित्सकों को रोजगार प्रदान किया गया है, जिससे इस यूनिक हेल्थ और वेलनेस सेक्टर को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान की गई है। कई नए सुधारों की शुरुआत, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि, जिसने कारोबारी सुगमता को बेहतर बनाने में और मदद की है। कम डेटा लागत, बेहतर प्रक्रियाओं और उन्हें तेजी से अपनाने से रोजगार के लिए, गिग और प्लेटफॉर्म इकोनॉमी के रूप में एक नया फलता-फूलता इकोसिस्टम तैयार किया है। गिग-आधारित नौकरियां सालाना 13% की दर से बढ़ी हैं और अब तक ई-श्रम पोर्टल पर 29.20 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। 2016 से मई 2022 तक, 'हुनर हाट' ने 10.5 लाख से अधिक कारीगरों और प्रतिभाशाली विश्वकर्माओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।
सरकार के गति-शक्ति मॉडल में लाभार्थियों की एक निरंतर श्रृंखला शामिल है जो ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, मोबिलिटी, फूड, कंज्यूमर गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स जैसे क्षेत्रों में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पैदा करने में उत्प्रेरक का काम करती है। वर्ष 2021-22 तक, 53,696 किलोमीटर सड़कें बनाई गईं, जिससे 21.8 करोड़ मानव-दिवस का रोजगार सृजित हुआ। जैसा कि पहले बताया गया है, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लगभग 6 करोड़ लोगों को स्वनिधि योजना से 2017-18 और 2019-20 के बीच लाभ हुआ है - जिससे प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के लक्ष्य को रोजगार का एक महत्वपूर्ण पहलू बना दिया है।
आवास सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई महत्वाकांक्षी पीएम-आवास जैसी जन-केंद्रित नीतियों ने 2022 तक 2.39 करोड़ अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं। रोजगार सृजन के चेन रिएक्शन का एक और शानदार उदाहरण उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं के रूप में देखा जा सकता है जो मौजूदा उद्योगों को बड़े उद्योगों में विस्तार करने में सक्षम बनाती हैं, साथ ही नए उद्योगों के निर्माण को बढ़ावा देती हैं। उदाहरण के तौर पर, PLI के कारण मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5 लाख अतिरिक्त नौकरियां पैदा हुई हैं। इकोनॉमिक सर्वे 2023 के अनुसार, PLI योजनाओं से 60 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत की फिनटेक अपनाने की दर जो विश्व औसत 64% के मुकाबले 87% है, ने एक ऐसे इकोसिस्टम के निर्माण को सक्षम बनाया है जो सभी के जीवन और आजीविका को छू रहा है - जिसमें स्व-नियोजित और छोटे व्यवसाय के मालिक भी शामिल हैं।
इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दो साल से भी कम समय में 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराना है। ये मेले रोजगार के अवसरों और विशिष्ट प्रतिभाओं को मिलाकर अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित हुए हैं। रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 12 फरवरी, 2024 को, प्रधानमंत्री मोदी ने नव-नियुक्त कर्मियों को 1 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए और मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत परिसर "कर्मयोगी भवन" के चरण 1 की आधारशिला भी रखी। पीएम ने कहा, "रोजगार मेले राष्ट्र निर्माण में हमारी युवा शक्ति के योगदान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।" इस साल देश भर में 47 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें केंद्र सरकार के विभागों और इस पहल का समर्थन करने वाली राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां होंगी। ये मेले युवाओं, अमृत पीढ़ी को लाभदायक अवसर प्रदान करते हैं और राष्ट्रीय विकास में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 43.77 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत 24.51 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार मिला है।
जैसे-जैसे पॉलिसी मेकिंग एफिशिएंट होती है, वैसे-वैसे इसके रिप्रेजेंटेटिव टूल भी एफिशिएंट होते जाते हैं; 2017-2022 के बीच रोजगार कार्यालयों के माध्यम से 19.9 लाख से अधिक लोगों को नौकरियों मिलीं है। सरकार बेरोजगारी के मुद्दों से निपटने और बेरोजगारी दर को रोकने के लिए लगातार कई उपाय कर रही है। अमृत पीढ़ी एक बहु-आयामी दृष्टिकोण से लाभान्वित हो रही है; यदि एक ओर, पारंपरिक उद्योगों के उत्थान के लिए फंड की योजना (SFURTI) ने 2014-15 से दिसंबर 2022 तक लगभग 2.94 लाख को लाभान्वित किया है, तो दूसरी ओर, 1.80 लाख से अधिक नए नौकरी निर्माता और उद्यमी अब स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत काम कर रहे हैं।
नया भारत - एक ऐसा भारत है जो एक विकसित मानसिकता के साथ पनपता है जिसका लक्ष्य देश को आत्मनिर्भर और विश्व मित्र बनाना है - दुनिया जिस पर निर्भर करती है। इस प्रतिबद्धता के एक उदाहरण के रूप में, चालू वित्त वर्ष में, खादी ने 9.54 लाख से अधिक नए रोजगार पैदा करके एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है। चाहे वह रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देना हो, वैश्विक स्तर पर भारत को चौथे स्थान पर ले जाने वाला डीकार्बोनाइज्ड एनर्जी सेक्टर का निर्माण हो, या ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर में कमी लाना हो (2017-18 में 5.3% से घटकर 2022-23 में 2.4% हो गई); बेरोजगारी को कम करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता सर्वोपरि है।
निरंतर रोज़गार सृजन के लिए हायर प्रोडक्टिविटी जॉब्स में मोबिलिटी, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में रोज़गार दरों में वृद्धि, महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के रूप में बढ़ावा देना और असंगठित क्षेत्र के formalisation पर ध्यान देना आवश्यक है। मोदी सरकार ने इन सभी मापदंडों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, इसी वजह से भारत आत्मनिर्भर बनने और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की अपनी यात्रा में एक के बाद एक माइलस्टोन पार कर रहा है और यह लक्ष्य जल्द ही प्राप्त हो जाएगा।