मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पर्यावरण तकनीक वर्तमान समय की मांग है। सरकार सूचना तकनीकी के बाद अब पर्यावरण तकनीक के विकास को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात के युवा अब इस ओर अपना ध्यान लगा रहे हैं जो गर्व की बात है। मुख्यमंत्री गुरूवार को पानोली औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित जापान की साकाटा इंक्स इंडिया लिमिटेड के प्लांट के उद्घाटन मौके पर आयोजित एक सभा को संबोघित कर रहे थे।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पानोली और वापी में इंक बनाने वाली कंपनी की स्थापना कर गुजरात इंक की मांग को पूरा कर रहा है। रिजर्व बैंक नोट छापने के लिए करोड़ों रूपए की इंक का आयात करता है, अगर गुजरात की इंक कंपनी से खरीदी की जाए तो विदेशी मुद्रा की बचत हो सकती है। पानोली प्लांट पर्यावरण के अनुकूल है और इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है।
मंदी के बावजूद विकास मोदी ने कहा कि दुनिया भर में छाई महामंदी के बाद भी गुजरात विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार उद्योगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है जिस कारण राज्य में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हो रही है।