Prime Minister Narendra Modi addressed massive election rallies in Uttar Pradesh’s Barabanki and Kaushambi. Addressing the public meeting he said, “Development of people of Uttar Pradesh gives speed to development of India. The ability of the people of UP enhances the ability of the people of India. But for several decades in UP, the dynasty-oriented governments did not do justice to the ability of UP.”
“These elections are essential not only for the development of UP but also for the country. UP might be a total of 7% of the country, in terms of area. But if you look at its population then it comprises over 16% of India's population,” he added.
PM Modi thanked people for not falling into the trap of the rival parties over the coronavirus vaccine and said his government did not sit idle when the pandemic struck the country. He said, “This is the corona vaccine due to which today students are able to go to schools and colleges. Businesses are coming back on track and that's why UP is saying – ‘Aayegi Toh BJP Hi, Aayenge Toh Yogi Hi’.”
Hitting out at opposition, PM Modi remarked, “Dynasts want the poor to be always at their feet and keep revolving around them. We care for the poor and we are working to address their troubles. That is why, today the poor of UP is standing with BJP and is blessing BJP in all phases.”
PM Modi spotlighted true women empowerment in UP through government schemes. He iterated, “We have not only increased the participation of daughters in the police, but we are expanding the participation of daughters in paramilitary forces like CRPF, BSF and also in the army. Today, daughters are giving security to the country and society by becoming commandos.”
PM Modi said, "In just five years, under the Yogi government, around 20,000 women were inducted into the Uttar Pradesh Police department. In earlier governments, there were only 11,000 women personnel in the department."
Also, PM Modi spoke about triple talaq during a rally in Barabanki. He hit out at the Opposition, asking, "Why didn't you understand the pain of Muslim sisters' then? Why were you not worried about them?" He lashed out at the Opposition over triple talaq and said, "You can only see the ballot box, not the lives of people.”
PM Modi spoke about the several developmental schemes. He said, “We have built toilets in homes and schools, gave gas connections, electricity-water connections and direct help of thousands of rupees during pregnancy. In UP, we have built lakhs of houses under PM Awas Yojana, most of them are in the name of women only. We did every such work with all our heart and with full dedication.”
Highlighting the welfare work done for the small farmers’, PM Modi said, “Our government is also working keeping in mind the needs of small farmers. Crores of such small farmers are being helped by PM Kisan Samman Nidhi. More than 5 lakh such farmers of Barabanki have got the benefit of this scheme. And can you guess how much money we have transferred alone to the bank accounts of farmers in Barabanki? It is 800 crore rupees.”
During the rally, PM Modi asserted, “The BJP government is working on a permanent solution to the problems of sugarcane farmers. Now, we have not only improved the health of sugar mills but also emphasized ethanol generation from sugarcane. That is, when sugarcane is produced in more quantity, then it should not be wasted, ethanol should be made out of it. The money that is being received from the sale of ethanol is benefiting the sugar mills as well as the sugarcane farmers.”
“Livestock is an integral part of our agriculture. For the prosperity of livestock, our government is running a campaign to vaccinate them at a cost of Rs 13,000 crore. It will help to save animals from Foot and Mouth Disease. Our government has also started Gobardhan Yojana,” he added.
In Kaushmabi, PM Modi questioned the silence of the Opposition over the court verdict in the Ahmedabad blasts case and accused the previous SP government of trying to withdraw cases against those involved in terror attacks in Uttar Pradesh. He alleged that the previous government wasn't in favour of prosecuting terrorists and banning terror organisations.
“The Parivarvadi groups looted the poor's ration but the BJP ended their game...We brought in 'One Nation, One Ration Card'. Now people of Kaushambi can use their ration cards anywhere in the country,” said PM Modi.
Honouring Sardar Vallabhbhai Patel's immeasurable efforts in uniting the nation, PM Modi said, “If anyone did the important job of strengthening the nation after independence, it was Sardar Patel. We have built the world's tallest statue in honour of Sardar Patel. Statue of Unity gives the message of unity, solidarity to every countryman. People from all over the country and abroad come to see the statue of Sardar Saheb. But it is sad to see that these Parivarvadis do not have time to see the Statue of Unity. These people have a lot of time to travel abroad, but they have problems with Sardar Patel.”
Lashing out at Samajwadi Party over a viral video, PM Modi shared, “Yesterday I was watching a video of Kaushambi. How these ‘Parivarvadis’ insulted Dalits, it was clearly visible in the video. These people did not accept the statue of Lord Gautam Buddha. But grabbed the silver crown and wore it immediately as shown in the video. These people can never do welfare of the poor on this land of Gautam Buddha.”
PM Modi requested all the voters to vote for the BJP in the upcoming phases as Assembly elections is underway in Uttar Pradesh.
यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है: PM @narendramodi
यूपी में इतने दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकारें रहीं, उन्होंने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इन परिवारवादियों ने यूपी के लोगों को कभी खुलकर अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर नहीं दिया: PM @narendramodi
घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं।
और इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है, एकजुट होकर चुनाव के हर चरण में भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है: PM
यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
व्यापार-कारोबार चल पड़ा है।
इसलिए यूपी कह रहा है...
आएगी तो भाजपा ही!
आएंगे तो योगी ही: PM @narendramodi
घर और स्कूल में शौचालय हों,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
गैस कनेक्शन हो,
बिजली-पानी कनेक्शन हो,
गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो,
ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से, पूरी लगन से किया।
यूपी में हमने जो लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं: PM @narendramodi
जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मज़हब देखकर नहीं दीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है।
अस्पतालों में जो 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिल रहा है, उसका भी इन वर्गों की बहनों को लाभ हो रहा है: PM
अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है: PM @narendramodi
हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं: PM @narendramodi
यूपी में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं, लेकिन 2017 तक यूपी में सिर्फ 11 हज़ार के करीब महिला पुलिसकर्मी ही थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
योगी जी की सरकार ने बीते 5 साल में ही बेटियों की लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां पुलिस में की हैं: PM @narendramodi
2017 से पहले के डेढ़ दशकों में आपने देखा है कि इन लोगों ने बारी-बारी से सत्ताभोग किया, लेकिन विकास को भी जाति और पंथ के दायरों में समेट दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हर सुविधा में ये लोग भेदभाव करते थे, पक्षपात करते थे: PM @narendramodi
डबल इंजन सरकार आपको बड़े सपने देखने का और उन्हें पूरा करने का प्रोत्साहन दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
पूर्वांचल एक्सप्रेस ऐसा ही एक प्रयास है।
ये एक्स्प्रेसवे इस पूरे क्षेत्र में रोज़गार, व्यापार, कारोबार को गति देने वाला है: PM @narendramodi
हमारी सरकार, छोटे किसानों की जरूरतों, उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हमारे ये किसान साथी, फल-सब्ज़ी उगाते हैं, पशुपालन का काम करते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि से ऐसे करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है: PM @narendramodi
लेकिन भाजपा की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हमने चीनी मिलों की सेहत तो सुधारी ही, गन्ने से इथेनॉल पर भी जोर दिया।
यानि जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो, उससे इथेनॉल बनाया जाए: PM @narendramodi
चीनी की पैदावार अधिक हो गई, अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिर गईं तो गन्ना किसानों को बहुत समस्याएं आती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
लेकिन सपा-बसपा वालों ने इसका आसान रास्ता निकाला और चीनी मिलों को ही बंद कर दिया।
ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी: PM @narendramodi
आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
यूपी की जनता, भाजपा की जीत का चौका मारने के लिए, एनडीए की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही है: PM @narendramodi
कौशांबी महाभारत, रामायण, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया।
ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है: PM @narendramodi
जब मैं यहां आ रहा था तो मुझे अपने मित्र स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी की भी याद आ रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, शोषित, पिछड़े, दलित वर्ग के कल्याण में लगा दिया: PM @narendramodi
पहले की सरकारों में राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
दुकान के सामने कब राशन बांटने की तारीख लिखी गई, कब राशन खत्म हो गया, ये गरीब को पता ही नहीं चलता था: PM @narendramodi
घोर परिवारवादियों के ये दलाल, गरीब का राशन भी लूट लेते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
यहां तक की उनके मंत्री, सांसद, विधायक तक इस खेल में शामिल रहते थे।
भाजपा सरकार ने घोर परिवारवादियों के इन सारे खेलों का भी the end कर दिया है: PM @narendramodi
पहले एक जगह का राशन कार्ड होल्डर दूसरी जगह राशन नहीं ले सकता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इसलिए भाजपा सरकार ने राशन कार्ड को पोर्टेबल बनाया, ये सुविधा गरीब को दी कि वो किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सके।
और अब तो हम वन नेशन-वन राशन कार्ड की सुविधा ले आए हैं: PM @narendramodi
जब लोग महामारी में परेशान थे तो वो गायब थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए।
ये लोग यूपी की जनता को वैक्सीन लगवाने के खिलाफ भड़काते रहे।
और जब अपनी बारी आई, तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली।
ऐसे मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पूरी तरह पहचान चुकी है: PM @narendramodi
कोरोना के इस काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
कोरोना आया तो गायब हो गये, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए।
चुनाव आया तो आ गये, चुनाव खत्म तो विदेश चले गए: PM @narendramodi
वो जाति, पंथ, इलाका देखकर नौकरी के नाम पर लूट मचाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
योगी जी की सरकार ने प्रदेश के 5 लाख युवाओं को बिना पक्षपात रोजगार दिया: PM @narendramodi
भाजपा सरकार की अनेकों योजनाओं से बेटियों का भविष्य संवर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
वो शासन नहीं शोषण करते थे, हमने सेवा की है।
वो अपने महल बनाते थे, हमने गरीबों के घर बनाए।
वो अपने खानदानी महोत्सव मनाते थे, हमने दीपोत्सव, रंगोत्सव मनाए: PM @narendramodi
इनके राज में घोटालों का ही राज था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
खनन घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, एम्बुलेंस घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला।
आज राज्य की एक-एक पाई जनता की भलाई में लग रही है।
उनके राज में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया था।
आज हुनर का सम्मान हो रहा है और जिले-जिले उद्योग लग रहे हैं: PM
घोर परिवारवादियों का इतिहास गवाह है कि इन लोगों के हाथ में कभी यूपी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इनके शासन के दौरान यूपी में एक एक बाद एक आतंकी हमले हुए।
दुर्भाग्य ये कि इन धमाकों के आतंकियों को कड़ी सजा के बजाय, समाजवादी सरकार ने उनकी रिहाई के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था: PM
इन लोगों को राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
आजादी के बाद राष्ट्र को मजबूती देने का सबसे बड़ा काम किसी ने किया तो वो सरदार पटेल ने किया।
सरदार पटेल जी के सम्मान में हमने उनकी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाई है: PM @narendramodi
मुझे ये देखकर बहुत अफसोस होता है कि इन घोर परिवारवादियों के पास सरदार साहब को नमन करने का समय नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इन लोगों के पास विदेश घूमने के लिए खूब समय है, लेकिन इन्हें सरदार पटेल से परेशानी है: PM @narendramodi
इन लोगों को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा तक स्वीकार करना गंवारा नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
लेकिन कोई चांदी का मुकुट देखा, तो ये उसे तुरंत लपक लिया।
ये लोग गौतम बुद्ध की इस धरती पर, गरीबों का कभी कल्याण नहीं कर सकते।
इन लोगों से आप सभी को बहुत सतर्क रहना है: PM @narendramodi