Prime Minister Narendra Modi today addressed a virtual Vijay Sankalp Sabha in Uttarakhand's Haridwar and Dehradun. “First of all, I bow to the country's first CDS General Bipin Rawat ji. I bow to every hero who took inspiration from the land of Uttarakhand and made their supreme sacrifice for the country,” said PM Modi while addressing the virtual rally in the state.
Hitting out at opposition, PM Modi said, “Uttarakhand is Dev Bhumi for us, but these people consider Uttarakhand as their vault. These people want to keep on looting the natural wealth and resources that God has given the state, they want it to fill their pockets. This is their mindset.”
Elaborating on the benefits of 'double-engine' growth, PM Modi stated, “Rishikesh-Karnprayag rail line is a great example of how things changed under the Double Engine Sarkar, how the brakes on development have been lifted. The work on the Rishikesh-Karnprayag rail line was to start a decade ago. But the previous ‘Brake Wali’ Sarkar continuously delayed the development work.”
“The work of Delhi-Dehradun Highway also started in the year 2000, when this state was formed. But the Congress government left it in hanging. An excuse was made for not getting clearance from the UP government, while they were in the Centre and their partner was ruling in UP,” he added while targeting the previous Congress government in the state.
PM Modi talked about the several central schemes which are benefiting the people of Uttarakhand. He said, “When we came to power, we started Namami Gange campaign for Maa Ganga. Today Maa Ganga is becoming pure. But do you know what they (Congress Government) did when they were in power? They declared Maa Ganga as a canal at Har ki Pauri in Haridwar.”
Amidst the ongoing election campaigning in Uttarakhand, PM Modi said, “The central government is developing waterways in the country. Ships are now running in Ganga. Haridwar and the entire Ganga belt will be benefited at large from this. Rs. 1,500 crores have been approved for Ring Road in Haridwar. Also, Rishikesh Railway Station has been modernized at a cost of hundreds of crores.”
“In this budget, the central government has announced 'Parvatmala Project' for states like Uttarakhand. With this a new era of development is going to start on the mountains,” the Prime Minister added.
Addressing the gathering virtually at Vijay Sankalp Sabha, PM Modi stated, “It has been 21 years since the establishment of Uttarakhand. The youth is now moving ahead with big dreams. With the state completing 25 years in next 3-4 years, your next government, under the leadership of Dhami ji, will take the state to new heights of development. Therefore, it is imperative that the next government is honest, hardworking, and youth-led.”
सबसे पहले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को नमन करता हूँ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
मैं हर उस वीर को नमन करता हूँ, जिन्होंने उत्तराखंड की धरती से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया: PM @narendramodi
एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने अपनी सरकार में आने के तुरंत बाद अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
दूसरी ओर, वो लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया, जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए: PM @narendramodi
उत्तराखंड की पारखी जनता जानती है कि ये चुनाव उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा करने वाले और उत्तराखंड के निर्माण को छल-साजिश से रोकने वालों के बीच में है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
उत्तराखंड हमारे आपके लिए तो देवभूमि है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
लेकिन ये लोग उत्तराखंड को अपनी तिजोरी समझते हैं।
ईश्वर ने जो प्राकृतिक सम्पदा इसे दी है, जो संसाधन दिये हैं, उन्हें ये लोग लूटते रहना चाहते हैं, अपनी जेबें भरते रहना चाहते हैं।
यही इनकी मानसिकता है: PM @narendramodi
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद तो कुछ अच्छा नहीं करना चाहते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
और, कोई दूसरा अच्छा काम कर दे, तो उनके पेट में दर्द होने लगता है।
उत्तराखंड को लेकर काँग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है।
इनकी इच्छा के खिलाफ उत्तराखंड बन गया, तो ये आज तक उससे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं: PM @narendramodi
भाजपा की सरकार सीमावर्ती गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
इस बजट में भी वाइब्रेंट विलेज नाम से एक योजना का ऐलान किया गया है।
इस योजना के तहत सीमावर्ती गांवों में संसाधन और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि वहां पर्यटन भी बढ़े: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार आने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुये ब्रेक कैसे हटते हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था।
लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही: PM @narendramodi
दिल्ली देहरादून हाइवे का काम भी साल 2000 में शुरू हुआ था, जब ये राज्य बना था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
लेकिन काँग्रेस सरकार ने उसे लटकाकर छोड़ दिया।
यूपी से क्लियरेंस न मिलने का बहाना बनाया गया, जबकि केंद्र में इनकी और यूपी में इनके भागीदारों की सरकार थी: PM @narendramodi
हमारे लिए उत्तराखंड का विकास, यहाँ की सेवा पुण्य का काम है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
इसलिए, हम उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए काम करते हैं, जी-जान लगाकर काम करते हैं, पवित्र मन से काम करते हैं, जबकि वो अपने ‘घर-द्वार’ और परिवार के लिए काम करते हैं: PM @narendramodi
जब ये सत्ता में थे तो इन्होंने क्या कृत्य किए थे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
इन्होंने हरिद्वार में हरि की पैढ़ी पर माँ गंगा को नहर घोषित कर दिया था।
क्या दुनिया में कोई कल्पना कर सकता है?
दुनिया की सबसे विख्यात नदियों में से एक गंगा को कोई नहर घोषित कर दे, ताकि खनन और लूट माफ़िया अपना खेल-खेल सकें: PM
ये पवित्र देवभूमि में अब तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है: PM @narendramodi
जिन्होंने दशकों तक पहाड़ों के लिए एक काम नहीं किया, वो अब नए नए नारे लेकर आ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
अगर इन्होंने पहले हमारे चार धामों की सुध ले ली होती, तो उत्तराखंड के पर्यटन और प्रगति के रास्ते खुल जाते, न कि लोगों को पलायन करना पड़ता: PM @narendramodi
इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’ की घोषणा की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है।
आने वाले समय में यहाँ पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा, और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे: PM @narendramodi
राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार, धामी जी के नेतृत्व में लेकर जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
इसलिए, ये जरूरी है कि अगली सरकार ईमानदार हो, सपने देखने वाली हो, मेहनत करने वाली हो, और युवा नेतृत्व वाली हो: PM @narendramodi
उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुये हैं। 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा: PM @narendramodi