Addressing BJP karyakartas on party’s 41st Sthapna Diwas via video conference, PM Modi said, “On behalf of every BJP karyakartas, I pay homage to countless great personalities like Dr. Syama Prasad Mookerjee ji, Pandit Deendayal Upadhyaya ji, Atal Bihari Vajpayee ji, Kushabhau Thakre ji, Rajmata Scindia ji.”
“We have also been receiving the blessings of our seniors like Advani ji, Murali Manohar Joshi ji, who shaped the party and extended the party. I salute every such senior person who has dedicated his life to the party,” he added.
“Our mantra has been "Vyakti Se Bada Dal Aur Dal Se Bada Desh". This tradition continues to this day. We fulfilled Syama Prasad Mookerjee's vision, scrapped Article 370 and gave Kashmir the constitutional right,” said PM Modi on BJP's 41st foundation day.
Talking about the untiring contribution of Karyakartas during the Corona pandemic, the Prime Minister remarked, “Last year, Corona posed an unprecedented crisis to the entire country. Then all of you, forgetting your happiness and sorrow, continued to serve the countrymen. You pledged for the 'Seva Hi Sangathan', worked for it.”
Highlighting the core values of the party, Prime Minister asserted, “Today, the association of poor with BJP is increasing because today they are realizing Antyodaya for the first time. Today, the youth of the 21st century is with the BJP, with the policies of the BJP, with the efforts of the BJP.”
“Gandhiji used to say that decisions and schemes should be those which benefit the person standing in the last line of society. We have worked tirelessly to bring that original spirit of Gandhiji,” he said.
Reiterating the meaning of the BJP, the PM Modi stated, “BJP means defeating dynasty-based politics. It means an opportunity to able leadership. It means transparency and good governance. It means 'Sabka Saath, Sabka Vikaas, Sabka Vishwas'.”
He said that the values that we have, we do not believe in political untouchability. Therefore, we take pride in making the Statue of Unity dedicated to Sardar Patel. That is why we take pride in constructing Panchtirtha for Babasaheb.
Also, he said if the BJP wins it is considered an election-winning machine but if others win then that is credited to their hard work. “The BJP is not the election-winning machine, those who say this could never understand the democracy of this country and hopes, dreams, expectations of the people of this country,” the Prime Minister said.
Attacking the opposition, PM Modi said, “Parties that began with help from local aspirations, became a family-based party later. These parties, who were wearing a mask of secularism, are finally being unmasked. The person who makes plans for everyone, talks about the rights of all, works for everyone, is called communal.”
“Today they are spreading false narratives - sometimes with regard to CAA, sometimes with regard to agricultural laws, sometimes on labor law, every BJP karyakartas must understand that there is a well-intentioned politics behind it, this is a big conspiracy,” he cautioned everyone against opposition’s propaganda.
Addressing the party people via VC, he said, “We also have to take Amrit Mahotsav to every citizen of the country. The Amrit Mahotsav of independence is also an opportunity to set the country's goals for the next 25 years. BJP and its karyakartas also have a big role to play in meeting these goals of the country.”
डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता सिंधिया जी, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूँ, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ: PM @narendramodi #SthapanaDiwas
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
पार्टी को आकार देने वाले, पार्टी को विस्तार देने वाले हमारे आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी जैसे वरिष्ठों का आशीर्वाद भी हमें लगातार मिलता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
पार्टी को अपना जीवन समर्पित करने वाले ऐसे हर वरिष्ठजन को मैं प्रणाम करता हूँ: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा ये मंत्र रहा है कि-‘व्यक्ति से बड़ा दल, दल से बड़ा देश’
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
ये परंपरा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी से लेकर आज तक अनवरत चली आ रही है" PM @narendramodi #SthapnaDiwas
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की शक्ति है कि हम वो स्वप्न पूरा कर पाए, आर्टिकल 370 हटाकर कश्मीर को संवैधानिक अधिकार दे पाये: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
हम सभी ने देखा है कि कैसे अटल जी ने एक वोट से सरकार गिरना स्वीकार कर लिया था, लेकिन पार्टी के आदर्शों से समझौता नहीं किया था: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
पिछले साल कोरोना ने पूरे देश के सामने एक अभूतपूर्व संकट खड़ा कर दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
तब आप सब, अपना सुख-दुःख भूलकर देशवासियों की सेवा में लगे रहे।
आपने ‘सेवा ही संगठन’ का संकल्प लिया, उसके लिए काम किया: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
आज भाजपा से गाँव-गरीब का जुड़ाव इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि आज वो पहली बार अंत्योदय को साकार होते देख रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
आज 21वीं सदी में जन्म देने वाला युवा, भाजपा के साथ है, भाजपा की नीतियों, भाजपा के प्रयासों के साथ है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
गांधी जी कहते थे कि निर्णय और योजनाएं वो हों जो समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
गांधी जी की उस मूल भावना को चरितार्थ करने के लिए हमने अथक प्रयास किया है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
हमारी कार्यशैली है- हम किसी ने कुछ भी न छीनते नहीं हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
हम हर व्यक्ति तक पहुंचते हैं, उसकी आवश्यकता पर पूरी संवेदनशीलता से काम करते हैं: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
पहले जो सरकारें रहीं, उनकी प्राथमिकताओं में ये छोटे किसान, इन छोटे किसानों की जरूरतें, कभी नहीं रहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
लेकिन बीते वर्षों में हमारी सरकार की कृषि से जुड़ी हर योजना के केंद्र में ये छोटे किसान रहे: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
हमारी सरकार का मूल्यांकन उसके डिलिवरी सिस्टम से हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
ये देश में सरकारों के कामकाज का नया मूलमंत्र बन रहा है।
बावजूद इसके, दुर्भाग्य ये है कि भाजपा अगर चुनाव जीते तो उसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
जो लोग कहते हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन है, वो एक प्रकार से भारत के लोकतंत्र की परिपक्वता को समझ नहीं पाते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
वो भारत के नागरिकों की सूझबूझ को नहीं समझ पाते।
वो भारत के नागरिकों की आशाओं-अपेक्षाओं और सपनों को नहीं समझ पाते: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
सच्चाई ये है कि बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन नहीं, देश और देशवासियों का दिल जीतने वाला एक अनवरत-अविरल अभियान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
हम कभी गर्व नहीं करते कि हमारा दल जीता।
हम हमेशा इस बात का गर्व करते हैं कि देश के लोगों ने हमें जिताया: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
अंग्रेजी में एक कहावत होती है- टिप ऑफ द आइसबर्ग।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
हमारी पार्टी में भी एक टिप ऑफ द आइसबर्ग है।
ये अखबारों में, टीवी पर दिखता है।
लेकिन इनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है।
एक बहुत बड़ी संख्या भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की है, जो दिखाई नहीं देते, जो जमीन पर रहकर काम करते हैं: PM
आज आम जनमानस ये महसूस करता है भाजपा सरकार का मतलब है – राष्ट्रनिर्माण के लिए सही नीति, साफ नीयत और सटीक निर्णय।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
भाजपा आने का मतलब है- ‘राष्ट्र प्रथम’
भाजपा आने का मतलब है- देशहित से समझौता नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
भाजपा आने का मतलब है- वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
भाजपा आने का मतलब है- योग्यता को अवसर
भाजपा आने का मतलब है- पारदर्शिता, गुड गवर्नेंस
भाजपा यानि- ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
हमारे जो संस्कार हैं, हम राजनीतिक छुआछूत में विश्वास नहीं करते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
इसलिए हम सरदार पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर गर्व करते हैं।
इसलिए हम बाबा साहेब के लिए पंचतीर्थ का निर्माण कर गर्व करते हैं: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
हम खुले दिल से, भाजपा के घोर विरोधी रहे व्यक्तित्वों का भी सम्मान करते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
भारत रत्न से लेकर पद्म पुरस्कार, इसका उदाहरण हैं।
पद्म पुरस्कारों में हमने जो बदलाव किए हैं, वो तो अपने आप में पूरी एक गाथा है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में हमारे कार्यकर्ताओं को धमकियाँ दी जाती हैं, उन पर हमले होते हैं, उनके परिवार पर हमले होते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
लेकिन अपनी विचारधारा के लिए वो अडिग रहते हैं, डटे रहते हैं।
वहीं वंशवाद और परिवारवाद का हश्र भी 21वीं सदी का भारत देख रहा है: PM #SthapnaDiwas
स्थानीय आकांक्षाओं के सहारे जो स्थानीय पार्टियां खड़ी हुईं, बाद में वो भी एक परिवार की, एक दो लोगों की पार्टियां बनकर रह गईं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
नतीजा आज सामने है।
ऐसी पार्टियों ने जो नकली सेकुलरिज़्म का नकाब पहन रखा था, वो भी उतरना शुरू हो गया है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
सेकुलरिज़्म का हमारे यहां मतलब बना दिया गया है- कुछ ही लोगों के लिए योजनाएं, कुछ ही लोगों का फ़ेवर, वोट बैंक के हिसाब से नीतियाँ!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
जो सबके लिए योजनाएं बनाता हो, सबके अधिकार की बात करता हो, सबके लिए काम करता हो, उसे ये लोग कम्यूनल कहते हैं: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
आज गलत नरैटिव बनाए जाते हैं- कभी सीएए को लेकर, कभी कृषि कानूनों को लेकर, कभी लेबर लॉ को लेकर, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समझना होगा कि इसके पीछे सोची-समझी राजनीति है, ये एक बहुत बड़ा षड़यंत्र है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
इसका मकसद है देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
इसलिए देश में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं, भ्रम फैलाया जाता है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
कभी कहा जाता है संविधान बदल दिया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
कभी कहा जाता है आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा।
कभी कहा जाता है नागरिकता छीन ली जाएगी।
ये सब कोरे झूठ होते हैं लेकिन कुछ लोगों और संगठनों द्वारा इन्हें तेजी से पैलाया जाता है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas
हमें अमृत महोत्सव को भी देश के प्रत्येक नागरिक तक लेकर जाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
आज़ादी का अमृत महोत्सव अगले 25 वर्षों के लिए देश के लक्ष्य तय करने का अवसर भी है।
देश के इन लक्ष्यों को पूरा करने में बहुत बड़ी भूमिका भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं को भी निभानी है: PM @narendramodi #SthapnaDiwas