As the Supreme Court gives its verdict on Ayodhya, PM Modi, taking to Twitter appealed the fellow countrymen to maintain harmony and respect the Honourable Court's decision.
PM Modi said, "The Supreme Court's decision on Ayodhya is coming tomorrow. For the past few months, the matter was being heard continuously in the Supreme Court, the whole country was watching eagerly. During this period, the efforts made by all sections of the society to maintain an atmosphere of peace are greatly appreciated."
The PM further said that whatever be the decision of the Supreme Court on Ayodhya, it will not be a victory or defeat for anyone. He appealed to the countrymen that the decision should further strengthen peace, unity and goodwill of India.
अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019