Prime Minister Narendra Modi interacted with millions of booth level workers and volunteers across the country through video conferencing today. The interaction called the ‘Mahasamvad’ was held at 15,000 locations across the country as a part of the BJP’s public outreach campaign ‘Mera Booth, Sabse Mazboot.’
Responding to questions by workers on their electoral strategy for the upcoming Lok Sabha elections, PM Modi urged the karyakartas to reach out to all the sections of society and create awareness about the major initiatives and achievements of the BJP government. He further added, “One of the ways to do this is through the ‘Bharat Ke Mann Ki Baat’ initiative of the BJP through which every Indian can give his suggestions for the BJP in 2019 elections and those suggestions will reach the top levels of the party including me. In a way, we have democratized our public outreach so that our ‘Sankalp Patra’ for the 2019 elections includes the voices and issues across the country.”
Describing the vision of the BJP for the future, PM Modi said that while the period from 2014 until now has been about ensuring the list mile delivery of basic necessities and services to everyone and bringing about social justice in society, the period starting 2019 will be about fulfilling the aspirations and ambitions of a growing country. In this context, he said, “The period from 2014-2019 was about bringing India out of the ‘Fragile Five’ economies to the fastest growing major economy of the world while the period from 2019 will be about striving to become one of the top five economies of the world.”
When asked about the difference in the political cultures of the BJP and Congress and the significance it holds for Indian democracy during the upcoming general elections, Prime Minister Modi said, “The 2019 Lok Sabha elections are not about BJP or Congress, they are about the different political cultures of both the parties. On one hand is the BJP which has democratic-ness at the heart of its political culture and on the other side are several Opposition parties including the Congress in which everything happens keeping the dynastic interests of the leaders in their minds. Our party derives its strength from its cadres and hardworking workers unlike parties like the Congress who derive their strengths from a certain person/family. This fundamental difference will be a decisive factor in ensuring that our cadre-driven party emerges victorious in the 2019 elections.”
Prime Minister Modi highlighted his views and provided valuable suggestions to the party karyakartas on a wide range of crucial issues such as the significance of social media for the electoral campaign as well as the party’s prospects in South India while continuously urging his karyakartas, supporters and volunteers to reach out to as many people as possible and aware them about the government’s transformative initiatives and schemes to ensure that the message of the party reaches to every Indian.
India will live as one.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
India will work as one.
India will grow as one.
India will fight as one.
India will win as one: PM @narendramodi
India is going to attain even more strength and development in the times to come: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
आने वाले दो महीने में पूरे विश्व की नजर भारत की ओर लगी रहेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
लोकतंत्र का महोत्सव - चुनाव अपने रंग में दिखेगा: PM @narendramodi
‘भारत के मन की बात’ के तहत प्रत्येक देशवासी अपने मन की बात सीधे मुझ तक पहुंचा सकता हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
आप सुनिश्चित करे कि आप के बूथ में से ज़्यादा से ज़्यादा लीग अपने सुझाव दे।
इससे हमारा 2019 का संकल्प पत्र सही माने में जनता का संकल्प पत्र बन जाएगा: PM #MeraBoothSabseMazboot
आज जब हम न्यू इंडिया और इक्कीसवीं सदी की बात कह रहे हैं तो इसमें फर्स्ट टाइम वोटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
ऐसे में बूथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने बूथ के सभी फर्स्ट टाइम वोटर से संपर्क करें: PM #MeraBoothSabseMazboot
लोकतंत्र का मूलमंत्र है सत्ता और विपक्ष के बीच स्वस्थ स्पर्धा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
इससे लोकतंत्र मजबूत होता है। इसका पहला पाठ हम अपनी पार्टी के भीतर ही सीखते हैं।
ऐसे में सभी बूथ और कार्यकर्ताओं के बीच भी एक स्वस्थ स्पर्धा होनी चाहिए: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
ये स्पर्धा होनी चाहिए कि कौन कितने युवा वोटर अपने साथ जोड़ सकता है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
कौन कितने महिला वोटर अपने बूथ तक ला सकता है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
पूरा देश आज एक है और हमारे जवानो के साथ खड़ा है। दुनिया हमारे Collective विल को देख रही है। हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए। या हमारे दुश्मनो को हमारे पर ऊँगली उठाने का मौक़ा मिल जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
जब दुश्मन भारत को अस्थिर करने की साजिश करता है, जब आतंकी हमला करते हैं, तो उनका एक मकसद ये भी होता है कि हमारी गति और प्रगति रुक जाए, हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है। उन्हें दिखा देना है कि न ये देश रुकेगा, न देश की प्रगति थमेगी: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
देश की सुरक्षा और सामर्थ्य का संकल्प लेकर हमारा जवान सीमा पर डटा हुआ है । हम सब पराक्रमी भारत के नागरिक है इसलिए हम सबको भी सिपाही बनकर, देश की समृद्धि और सौहार्द के लिए दिन रात एक करना होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
देश के भीतर और देश की सीमा पर दिन रात एक कर रहे एक-एक वीर बेटे और वीर बेटी के प्रति हम कृतज्ञ हैं। वो हैं, तभी हम हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
इसलिए मेरा प्रत्येक देशवासी से आग्रह है कि राष्ट्रनिर्माण के इस महायज्ञ में वो जिस भी दायित्व के साथ जुटे हुए हैं, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते चलें, देश को प्रगति पथ पर बढ़ाते चलें: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते 'मजबूर सरकार' चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
ऐसे में बूथ कार्यकर्ताओं का ये कर्तव्य हो जाता है कि वो लोगों को समझाएं कि जब 'मजबूत सरकार' होती है तो उससे क्या फर्क पड़ता है और उससे देश को क्या फायदा होता है: PM #MeraBoothSabseMazboot
2014 से 2019 आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर पहुँचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
2014 से 2019 का समय फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलने का था, जबकि 2019 से आगे विश्व की टॉप फाइव अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने का अवसर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
2014 से 2019 की ये यात्रा निराशा से आशा, आवश्यकता से आकांक्षा और संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाने वाली है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
2014 से पहले भारत में एक ऐसी सरकार थी, जो भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
देश में Policy Paralysis था।
देश को भ्रष्टाचार मुक्त, मजबूत और निर्भीकता से निर्णय लेने वाली सरकार की आवश्यकता थी। हमने ऐसी सरकार दी है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
2014 से पहले देश का आम आदमी आसमान छूती महंगाई से परेशान था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
हमने इससे निजात दिलाने का वादा किया और महंगाई को 2-3 प्रतिशत के आसपास ला दिया: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
हमें इस बात की खुशी है कि 2014 से पहले देश जिन चीजों की आवश्यकताएं महसूस कर रहा था, हमने सवा सौ करोड़ देशवासियों की मदद से उन्हें पूरा करने का सामर्थ्य दिखाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
इसलिए आज जब जन आकांक्षाओं को देखता हूं तो हमारे काम करने का उत्साह कई गुना बढ़ जाता है: PM #MeraBoothSabseMazboot
इसलिए मैं स्पष्ट कहता हूं कि 2014 का चुनाव देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जनमत था और 2019 का चुनाव भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनमत होगा: PM #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
इसलिए मैं स्पष्ट कहता हूं कि 2014 का चुनाव देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जनमत था और 2019 का चुनाव भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनमत होगा: PM #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
कमीशनखोरी के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर और defence modernisation को अटका दिया गया, राफेल डील को लटकाया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
Infrastructure निर्माण की जो गति भारत ने पकड़ी थी वो भी अटक गई।
आर्थिक सुधार और मज़बूत अर्थव्यवस्था बनने की गति भी अटक गई: PM #MeraBoothSabseMazboot
India will live as one.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
India will work as one.
India will grow as one.
India will fight as one.
India will win as one: PM @narendramodi
हमारे आने से पहले भारत विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, बीते पांच वर्षों में सरकार की नीतियों से छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
हम भारत को जल्द से जल्द तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना चाहते हैं; PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत को 142वें से 77वें स्थान पर पहुंचा दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
जरा सी चूक से फिर से ईंज ऑफ करप्शन का बोलबाला हो जाएगा: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
आज डीबीटी के माध्यम से सरकारी पैसों की लूट बंद हुई है, देशवासियों के हजारों-लाखों करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से बचे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
जरा सी चूक हुई तो बिचौलियों की लूट फिर से शुरू हो जाएगी: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
जरा सी चूक भ्रष्टाचार के महायुग को वापस ला सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
कोयला घोटाला, 2-जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले को देश अभी भूला नही है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
ये चुनाव दो राजनीतिक संस्कृतियों के बीच का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
एक संस्कृति भाजपा की है, जहां हर काम लोकतांत्रिक तरीके से होता है।
दूसरी संस्कृति कांग्रेस समेत कई दलों की है, जहां हर काम वंशवाद के आधार पर तय होता है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
भाजपा कार्यकर्ता की संस्कृति एकदम अलग होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
विनम्रता, सादगी, सरलता औऱ सहजता उसकी पहचान है।
यहां किसी भी फैसले का आधार कार्यकर्ताओं का फीडबैक होता है।
भाजपा कार्यकर्ता जनता जनार्दन के दुख में, सुख में, हर स्थिति में सहभागी होता है: PM #MeraBoothSabseMazboot
हमारी पार्टी को असली बल अपने कार्यकर्ताओं से मिलता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
यहां कार्यकर्ता ही सब कुछ तय करता है, इसलिए मेरे जैसा एक सामान्य कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन कर देश की सेवा करने का अवसर पा सकता है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
हमारी पार्टी में कोई भी निर्णय इस बात से नहीं होता कि एक व्यक्ति या एक परिवार क्या चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
बल्कि हमारे यहां निर्णय इस बात से होते हैं कि कार्यकर्ता क्या चाहते हैं।
लोकतंत्र हमारी पार्टी के डीएनए में है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
यह एक कैडर बेस्ड पार्टी है, इसलिए पार्टी और सरकार दोनों के लिए कार्यकर्ताओं का फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
इसके आधार पर सरकारी योजनाओं को जमीन पर साकार करना भी आसान होता है, जिसे मौजूदा कार्यकाल में हम लगातार देखते आए हैं: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
आज अगर भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन सका है तो इसकी सबसे बड़ी वजह पार्टी के भीतर का लोकतंत्र है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
और अपने कार्यकर्ताओं के इसी सामर्थ्य पर ही 2019 के लोकतंत्र का महापर्व भी हमारे नाम होगा: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
मीडिया के हमारे मित्रों की एक fixed cycle है -
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
चुनाव से पहले मीडिया के हमारे मित्र कहते हैं कि भाजपा के लिए यह चुनौती है।
लेकिन हमें भी मीडिया को कोसने से ज्यादा इसे चुनौती के रुप में स्वीकार करना है: PM #MeraBoothSabseMazboot
आज हमने पिछले 5 सालों में 130 करोड़ भारतीयों के लिए समान मेहनत की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
चाहे उत्तर हो या दक्षिण हो, पूरब हो या पश्चिम हो, हमारी सरकार ने सबके लिए काम किया है और आज देश भर में ये दिख भी रहा है: PM #MeraBoothSabseMazboot
1984 में जब हमारे केवल 2 सांसद जीते थे, तब उनमें से एक सांसद आंध्र प्रदेश से थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
और आगामी चुनावों में अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर हम आश्वस्त हैं: PM #MeraBoothSabseMazboot
कर्नाटक के लोग अब राज्य में चल रही अवसरवादी सरकार से तंग आ चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
कांग्रेस और जेडीएस के पास शासन का जनादेश नहीं था।
अब वे राज्य के कल्याण के लिए काम नहीं कर रहे हैं बल्कि उनके बीच में portfolios को लेकर लड़ाई चलती रहती है।
वहां की सरकार किसानों को परेशान कर रही है: PM
कर्नाटक के लोग, विशेषकर वहां के किसान 2008 से लेकर 2013 तक के हमारे कार्यकाल के दौरान सरकार द्वारा किए गए कार्यों को आज भी याद करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
तमिलनाडु में हमारा एक मजबूत संगठन बन चुका है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
अब तो हमारा वहां बहुत ही सशक्त गठबंधन भी बन चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
लिहाज़ा तमिलनाडु में NDA को व्यापक सफलता मिलना तय है।
केरल के लोग, विशेष रूप से वहां के शिक्षित युवा एलडीएफ और यूडीएफ से तंग आ चुके हैं: PM #MeraBoothSabseMazboot
महा मिलावट के प्रभाव के बारे में पूछने से पहले, आइए समझते हैं कि इस महा मिलावट को आगे क्यों किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
अपना अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस छोटे दलों का लाभ उठा रही है।
ये मिलावट कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि कांग्रेस का अस्तित्व बचाने के लिए है: PM
1998-1999 में पचमढ़ी में आयोजित कॉन्क्लेव में कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया था –और उस प्रस्ताव में उनका घमंड साफ झलक रहा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
उन्होंने कहा थी कि हमें किसी सहयोगी की जरूरत नहीं है! हम अकेले ही ठीक हैं।
एकला चालो रे से लेकर हम साथ साथ है, यह कांग्रेस की मजबूरी की कहानी है: PM
यह महा मिलावट तेल और पानी का मेल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
तेल और पानी के मेल से क्या होता है? इसके बाद न तो तेल किसी काम का रह जाता है और न ही पानी: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
याद करें कि वामपंथियों ने ममता दीदी के साथ कैसा व्यवहार किया था और ममता दीदी ने वामपंथियों के साथ कैसा व्यवहार किया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
याद करें कि यूडीएफ और एलडीएफ में कितनी लड़ाईयां थीं: PM #MeraBoothSabseMazboot
याद करें कैसे कांग्रेस ने देवेगौड़ा जी का अपमान किया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
याद करें कि शरद राव पवार ने कांग्रेस क्यों छोड़ी थी: PM #MeraBoothSabseMazboot
आप जानते हैं कि मिलावटी चीज सेहत के लिए कितनी खराब होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
और यह महामिलावट तो देश को ICU में डाल सकती है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
सोशल मीडिया एक डेमोक्रेटिक मीडिया है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
इसमें हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अवसर मिलता है और उसका भी इतना ही महत्व है होता है जितना किसी बड़े आदमी का
सोशल मीडिया ने पिछले कुछ सालों में भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लाने का काम किया है: PM #MeraBoothSabseMazboot
हमें सोशल मीडिया का उपयोग connect, communicate और correct करने के लिए करना चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
यह भारत भर के लोगों के साथ जुड़ने, विभिन्न मुद्दों पर उनके विचार जानने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने का एक शानदार मंच है: PM #MeraBoothSabseMazboot
जब सोशल मीडिया की बात आती है, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे 3 चीजों पर ध्यान दें - सकारात्मकता, ईमानदारी और सटीकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
जितना हो सके सकारात्मक बातें शेयर करें, सकारात्मक खबरें शेयर करें: PM #MeraBoothSabseMazboot
विपक्ष आपको नकारात्मकता की दिशा में बहकाने की कोशिश करेगा लेकिन आप उनके इस बहकावे में न आएं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
हमेशा सकारात्मक बातें ही करें। आखिरकार हमारे पास सकारात्मक बातें करने के लिए बहुत कुछ है: PM #MeraBoothSabseMazboot
आप यह सुनिश्चित करें कि आप जो भी खबर शेयर कर रहे हैं वो fake news न हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
आजकल विपक्ष ने तो fake news के इस्तेमाल में महारत हासिल कर ली है और स्वाभाविक सी बात है जिसका अपना खुद का कोई agenda न हो वो fake news को ही अपना agenda बनाएगा: PM #MeraBoothSabseMazboot
मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
सही मायने में यह वर्ग देश की रीढ़ है।
मध्यम वर्ग देश के लिए बहुत कुछ करता है, बदले में उसे बहुत कुछ नहीं चाहिए, लेकिन इसके बाद भी वो दशकों तक उपेक्षित रहा: PM #MeraBoothSabseMazboot
हमने वैसे कदम उठाए हैं, जिससे मध्यम वर्ग को बल मिले, राहत मिले, नए पंख मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
क्या किसी ने सोचा था कि 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा?
वर्षों से यह मांग चली आ रही थी, लेकिन इसको पूरा करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला: PM #MeraBoothSabseMazboot
मध्यम वर्ग का एक बड़ा सपना होता है कि उसका अपना घर हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
पहले घर खरीदना सपना ही रह जाता था।
लेकिन सरकार के प्रयासों से न केवल होमलोन की ब्याज दरों में काफी कमी आई है: PM #MeraBoothSabseMazboot
बल्कि अंडर कंस्ट्रक्शन घरों पर लगने वाले टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
यही नहीं अफोर्डेबल हाउसिंग में जीएसटी को 8 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिया गया: PM #MeraBoothSabseMazboot
हम अपनी उपलब्धियों और योजनाओं को अलग अलग तरह से क्लब करें और उन्हें इंटरेस्टिंग तरीके से बताएं: PM @narendramodi tells party karyakartas #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
बरसों से था घना अँधेरा
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
अब जा के भोर दिखी है
उन्नति की हवा चली है
उम्मीदों की धूप खिली है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
देश चल पड़ा है प्रगति पथ पे
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
बस यूँ ही चलते रहना है
बहुत कुछ मजबूत किया है, बहुत कुछ मजबूत करना है
बहुत कुछ मजबूत किया है, बहुत कुछ मजबूत करना है: PM @narendramodi
गली गली में पक्की सड़कें, गाँव गाँव में बिजली है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
घर घर में है गैस का चूल्हा, और युवा अपने जोश में है
देश ने करवट बदली है
ये तो बस अंगड़ाई है
आगे और चढ़ाई है: PM @narendramodi
प्रगति का दौर है, ना़ रुकना है, ना़ थकना है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
अभी हुई है साफ़ सफाई, अभी तो और गति बढ़ाना है
बहुत कुछ मजबूत किया है, बहुत कुछ मजबूत करना है: PM @narendramodi
तो आओ अब ये ठान लें, ये बात गाँठ बाँध लें
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
बड़ी मुश्किल से घूमा है प्रगति का पहिया
प्रगति के इस पहिए को अब रुकने नहीं देंगे
बहुत कुछ मजबूत किया है, बहुत कुछ मजबूत करना है: PM @narendramodi
मैं कभी नहीं चाहता कि मेरी कोई निजी विरासत या legacy हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
इस देश के गरीब से गरीब व्यक्ति के घर में विकास का जो दीपक जला है, यही मेरी legacy है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
हमने अन्नदाताओं के कल्याण के लिए ‘बीज से बाजार तक’ जो सबसे अधिक प्रयास किए, यही मेरी legacy है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
हमने पूरी ईमानदारी के साथ सरकार को न केवल चलाया, बल्कि तेजी से विकास कार्य किए, यही मेरी legacy है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
गांव गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासी के उत्थान को हमने सर्वोपरि रखा, यही मेरी legacy है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
सत्तर साल बाद 18 हजार गांव रोशन हुए, यही मेरी legacy है।
करोड़ों महिलाओं को धुएं भरी जिंदगी से मुक्त करने का काम किया, यही मेरी legacy है: PM @narendramodi
आजादी के बाद पहली बार देश बापू के स्वच्छता के सपने को साकार कर रहा है, यही मेरी legacy है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
सेना को हमने न केवल सशक्त बनाया, बल्कि देश की रक्षा के लिए उन्हें खुली छूट दी, यही मेरी legacy है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
भारत को मजबूत बनाकर विश्व के अग्रणी देशों में शामिल करने का जो पुरुषार्थ किया, यही मेरी legacy है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
हम चाहते हैं कि ये देश उन संतों, महापुरुषों, वीरों, जवानों, किसानों और श्रमिकों को याद रखे, उनकी legacy को आगे ले जाए, जिनका त्याग और परिश्रम इस देश की सभ्यता, संस्कृति और परंपरा में रचा-बसा है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
जब मन में इच्छा शक्ति हो, दृढ़ संकल्प हो, कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
जब सरकार के लिए जन-जन का महत्त्व हो, जन सहभागिता को प्राथमिकता मिलती हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
जब सरकार का परिश्रम और सवा सौ करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ मिलता है तब देश का कॉन्फिडेंस पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन जाता है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
आज भारत की एक सच्ची तस्वीर दुनिया के सामने निकल कर आई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
जब हमें खुद पर Confidence हैं तो दुनिया भी भारत को लेकर Confident हो रही है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
पहले भारत का चित्रण एक गरीब देश के रूप में किया जाता था। अब भारत को निवेश के लिए सबसे अच्छे Destinations के रूप में जाना जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
पहले भारत को सांप सपेरे का देश बताया जाता था, आज भारत साइंस, स्टार्ट-अप और सैटेलाइट के देश के रूप में जाना जाता है: PM @narendramodi
पहले भारत का चित्रण देश की सड़कों पर फैले कचरे को दिखाने के लिए किया जाता था। आज भारत का चित्रण देश में स्वच्छता पर हो रही तरक्की को दिखाने के लिए किया जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
पहले भारत को अंधेरे के लिए जाना जाता था। अब भारत LED Revolution के लिए जाना जाता है: PM @narendramodi
पहले फिल्में बनती थीं कि भारत में कैसे Attacks हुए, अब फिल्में दिखाती हैं कि भारत ने कैसे उन Attacks का मुंहतोड़ जवाब दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019
पहले दुनिया भर में सिर्फ बैटमैन जैसे हीरो हुआ करते थे। अब दुनिया भर के लिए बाहुबली भी एक हीरो है: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
योग हो, चाहे मेक इन इंडिया हो, चाहे International Solar Alliance हो, भारत ने हर क्षेत्र में दुनिया को दिखाया है कि हम किसी से कम नहीं हैं: PM @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 28, 2019