No village in the country will be left without electricity by 2018: PM
We are committed to connect all North Eastern states with a country's Railway network : PM
I consider North East as a gateway to South East Asia: PM
My government has been proactively following the Act-East policy: PM
We need to take advantage of the Under-17 #FIFA World Cup and ensure development of football in the country: PM
PM Modi inaugurates 3 new passenger trains for North-East
PM Modi inaugurates Doppler Weather Radar in Meghalaya

Before arriving on the stage here, I visited an exhibition of stalls set up by Self-Help Groups comprising women from all eight North Eastern States. The artefacts and products displayed in this exhibition are indeed impressive. Let me begin by congratulating the ladies from these Self-Help Groups, who are present here today and have just given me a glimpse of their immense talent.

The promotion of Self Help Groups has got a boost from the Deen Dayal Antyodaya Yojana. A large number of Self Help Groups are also benefiting through credit linkages by North Eastern Development Financial Institution with the component of interest subsidy being provided by Ministry of Development of North Eastern Region.

The Government is committed to the development of Self Help Groups, particularly Women Self Help Groups. Keeping this in mind, in December 2015, the Union Cabinet approved a Special Package Fund for the North Eastern States. The objective is to accelerate the implementation of the National Rural Livelihood Mission, so as to cover two-thirds of all rural households in North Eastern States by 2023-24.

Friends.

Today, I unveiled a plaque for the foundation stone of a football stadium. We are all aware of the love that the people of the North-East, and especially Meghalaya, have for Football. Football is a passion here and is played in every nook and corner. We are all familiar with famous football players such as Eugeneson Lyngdoh, Aibor Khongjee, and Marlangki Suting. They have done both the country and the State proud, by representing India in International Tournaments, and their clubs in the Indian Super League.

I am told that the State Government’s Meghalaya Mission Football aims at detecting talent at the grass-root level and providing support for grooming and nurturing promising children and youngsters as professional footballers. I am sure that the football stadium being constructed at a cost of 38 crore rupees with the support of the Ministry of Development of North Eastern Region, will go a long way towards fulfilling this objective.

Next year, that is in 2017, India is hosting the Under-17 FIFA World Cup. We need to take advantage of this event being held in India; and ensure the spread and development of this sport not only in the North Eastern Region, but also in other parts of the country.

Meghalaya has a large number of football clubs and associations. Perhaps, you can organize competitive local tournaments and lead the way for other parts of the country, to build a series of major events leading to the Under-17 World Cup.

Friends.

We all know Cherrapunji, for being the place that receives the highest rainfall in the World. Today, another feather has been added to its cap. The Doppler Weather Radar at Cherrapunji has been dedicated to the Nation. I congratulate the Indian Space Research Organization; Bharat Electronics Ltd.; and the Indian Meteorological Department for setting up this Radar in Cherrapunji.

The North East, a land of beauty and adventure, has been hit by several natural calamities in the recent past, on account of heavy rain and landslides.

This Weather Radar System will enable better weather forecasts, especially for the North Eastern region. This should help in minimizing the threat posed by extreme weather conditions.

Earlier today, I had an opportunity to participate in the North Eastern Council Meeting and interact with the Governors and Chief Ministers of this region. This gave me an opportunity to get a glimpse of the development work being carried out in the North East. A lot is being done. Much more still needs to be done.

My Government has been proactively following the ‘Act East Policy’. I consider the North Eastern Region as the Gateway to South-East Asia. As part of this policy, it is our mission to upgrade the infrastructure in Road, Rail, Telecom, Power and Waterways in the region. And today, as part of that mission, I have flagged off three new trains. We are committed to connect all North Eastern States with the country’s railway network. Since the formation of the NDA Government at the Centre, we have spent more than Ten Thousand Crore Rupees for development of the railway network in the North East. The Railway Ministry plans to spend more than Five Thousand Crore Rupees during the current year for the same.

In November, 2014, Meghalaya and Arunachal Pradesh were brought on the rail map of India. Recently, Agartala in Tripura has been connected with a broad gauge railway line. Today is indeed a red letter day in the history of the North-East. Broad Gauge Passenger Trains will now connect the States of Manipur and Mizoram. Today, Kamakhya in Guwahati has been directly connected with Vaishno Devi in Katra, near Jammu.

We are opening up both Road and Rail routes to our neighbouring countries. This will give a boost to the economic development of the region.

The Union Government has incorporated a special Corporation named ‘National Highways and Infrastructure Development Corporation’ in July 2014, for the development of Highways in the North Eastern region. This Corporation is constructing three new bridges on Brahmaputra River. It is implementing 34 road projects in the North Eastern Region to construct around 1,000 kilometers of roads at a total cost of over Ten Thousand Crore Rupees. The North East Road Sector Development Scheme has been started, with an aim to connect every district in the region with a National Highway.

The development of inland waterways has been given a boost. The Union Government has declared 19 Waterways in the North East as National Waterways.

We are committed to provide 24 by 7 electricity to all the people. Keeping this in mind, the Union Government is making heavy investment in the power sector. Two projects covering all the eight North Eastern States are being implemented at a cost of around Ten Thousand Crore Rupees for improving power transmission.

The commissioning of the Bishwanath-Chariyali to Agra transmission network has made available 500 Megawatts of power in the region from outside. Out of the 18,000 unelectrified villages in the country, we have already connected more than 7000 villages with electricity. I expect that no village in the country, including the North Eastern States, will be left without electricity by 2018.

The Government is implementing a comprehensive Telecom Plan for the North Eastern Region at a cost of over 5,300 crore rupees. Agartala has become the third city in India to be connected with an International Gateway through Cox Bazar of Bangladesh. This has improved telecom connectivity and will give a boost to the economic development of the region.

During my last visit to Gangtok a few months ago, Sikkim was declared as the First Organic State in the country. Other North Eastern States can take a lead from Sikkim to become Organic States. In fact, the North Eastern Region has the potential to become Organic Food Basket of India. This will increase the income of the farmers.

Friends.

Today one need not go through the tedious scrutiny of a banker to get small loans. The Union Government has launched the Pradhan Mantri Mudra Yojana, under which collateral free loans are provided to small business entrepreneurs. During 2015-16, more than three crore forty eight lakh entrepreneurs have been sanctioned loans worth more than one lakh thirty seven thousand crore rupees. Of these, six lakh loans have been sanctioned in the North Eastern States for a value of around 2800 Crore Rupees.

Similarly, 93 Lakh bank accounts have been opened in the region under the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana. Around 21 Lakh people have been enrolled under the Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana. Around 19 Lakh people have been enrolled under the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana.

The Textile Sector provides employment to most people after agriculture. Within the sector, it is the apparel segment that provides maximum employment. A large number of women are employed in the segment.

In order to boost industrial activity and employment under the North East Region Textile Promotion scheme, one apparel and garment making centre is being set up in each of the eight states at a cost of Rupees One Hundred and Forty Five Crores. Out of the eight centres, seven centres have already been completed, each having three units.

Friends.

Meghalaya has a distinct historical, cultural and ethnic heritage. It is blessed with natural beauty and wildlife. There is no reason for a tourist to not want to visit Meghalaya. There is a tremendous opportunity for tourism, as well as adventure tourism, in the North Eastern Region, particularly, Meghalaya.

We need to develop Tourist Circuits by providing better facilities to tourists, in terms of improved road connectivity, hotels, and cleanliness. The Union Government has launched a new scheme of Swadesh Darshan, under which it is developing Tourist Circuits in the country. One such circuit is proposed for the North East.

Less than two years ago, on 2nd October, 2014, the Union Government started its journey to create Swachh Bharat by October 2019, as a tribute to Mahatma Gandhi, ‘The Father of the Nation’. In exactly one year, from 15th August, 2014 to 15th August, 2015, under the Swachh Bharat – Swachh Vidyalay Programme, we have constructed four lakh seventeen thousand toilets in over two lakh schools.

The Swachh Bharat Mission is a public movement for cleanliness. The biggest beneficiaries of this movement are the poorest of the poor. I request all of you to actively participate in the movement and ensure an open defecation free society and clean environment.

I am happy to note that the traditions of hygiene and cleanliness in the region got a boost with the Swachh Bharat Abhiyan. Mawlyynong village in Meghalaya, the cleanest village, and the entire state of Sikkim, including Gangtok, have become major tourist attractions.

I would like to congratulate all the winners of the run with the theme ‘North East leads the way – Swachh Bharat Abhiyan’. I congratulate the North Eastern Council for organizing the run. Gangtok deserves applause for being ranked the cleanest city of the North East.

Congratulations to the people of Meghalaya for hosting the North Eastern Council Plenary Meeting in Shillong. I also express my gratitude to all of you for giving me the opportunity for a wonderful interaction.

Jai Hind.

Explore More
78મા સ્વતંત્રતા દિવસનાં પ્રસંગે લાલ કિલ્લાની પ્રાચીર પરથી પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્ર મોદીનાં સંબોધનનો મૂળપાઠ

લોકપ્રિય ભાષણો

78મા સ્વતંત્રતા દિવસનાં પ્રસંગે લાલ કિલ્લાની પ્રાચીર પરથી પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્ર મોદીનાં સંબોધનનો મૂળપાઠ
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।