Prime Minister Narendra Modi addressed two major rallies in Sagar and Gwalior in Madhya Pradesh after addressing another such rally in U.P earlier today.
Lashing out at the previous Congress-led UPA governments for failing to uplift people’s lives out of poverty despite ruling the country for decades, PM Modi said, “The Congress and its ‘Mahamilawati’ allies spent decades ruling the country but could not eradicate poverty from the country and neither provide access to basic necessities of life to the poor. All that should have been done by governments in previous decades is being done by us during the 21st century such as providing sanitation, electricity and clean cooking fuel to the poor. This is the reason that people do not trust the false promises made by the Congress anymore because they have seen its past track-record.”
Describing how the 2019 Lok Sabha elections are a contest between dynasty versus development, PM Modi said, “While on one hand, there is the ‘Mahamilwati’ parties with their falsehood, abusive and divisive campaign with the sole aim of removing Modi from power, on the other hand is the people’s ‘Chowkidar’ (PM Modi) continuously moving forward with the aim of serving India and its people. However, the people of this country are the best judges as they have seen how despite the tall promises made by Congress and its allies, they never actually fulfilled those promises and instead enriched themselves and promoted nepotism. The BJP-led NDA government, on the contrary, has been taking strong, bold decisions in the long-term interests of the people without discriminating on the basis of caste or creed or indulging in corruption since 2014. The people of Madhya Pradesh in particular have witnessed how the state government of Congress has totally failed to meet the expectations of the people or to address their grievances. This makes me certain that M.P. is again eager to be governed by the BJP and its mantra of ‘Sabka Sath, Sabka Vikas.”
आजादी के बाद महामिलावटी कांग्रेस के राज में पीढ़ियाँ बीत गईं, दशकों बीत गए, लेकिन हमारे देश में मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी रही: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
देश के साथ कांग्रेस की आपराधिक लापरवाही का ही परिणाम है कि जो काम आजादी के बाद, 25 साल में पूरे हो जाने चाहिए थे, उसके लिए अब हमें 21वीं सदी में पूरी शक्ति लगानी पड़ रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आजादी के 25 साल में हर भारतीय के पास अपना घर हो जाना चाहिए था या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आजादी के 25 साल में, हर भारतीय के घर में बिजली कनेक्शन होना चाहिए था या नहीं?
आजादी के 25 साल में, हर भारतीय के पास शौचालय की सुविधा होनी चाहिए थी या नहीं: PM @narendramodi
हमारी माताओं और बहनों को साफ़-सुथरी जिंदगी और स्वच्छता मिलनी चाहिए थी या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आजादी के 25 साल में हर भारतीय के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए था या नहीं?
आजादी के 25 साल में, हर भारतीय की रसोई, धुए से मुक्त होनी चाहिए थी या नहीं: PM @narendramodi
जो काम 20वीं सदी में आजादी के 25 साल में नहीं हो सके, उसे अब हमारी सरकार 21वीं सदी में, आजादी के 75 साल से पहले पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
साल 2022 तक, देश के हर बेघर के पास पक्का घर हो, हर गरीब के पास शौचालय की सुविधा हो, हर घर में बिजली हो, हर रसोई में गैस हो, हर गरीब के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, हर गांव सड़क से जुड़ा हो, ऐसी तमाम सुविधाओं के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
मैंने कहीं पढ़ा के राजस्थान के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी तो एक्टर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब जिस पार्टी के नामदारों को, रिमोट की इतनी आदत हो, तो उसे हर कोई एक्टर ही नजर आएगा: PM @narendramodi
चाहे रिमोट से सरकार चलानी हो या फिर रिमोट से वीडियो गेम खेलना हो, एक्टर से ज्यादा ये लोग सोच नहीं पाते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
तभी तो एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में कांग्रेस ने दस साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा: PM @narendramodi
क्रिकेट में दिन का खेल पूरा होने के समय कोई आउट होता है तो आखिरी नंबर के खिलाड़ी को नाइट वॉचमैन बनाकर भेजते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
कांग्रेस को भी तो 2004 में अचानक मौका मिल गया था: PM @narendramodi
राजकुमार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि उन पर भरोसा किया जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इसलिए राजकुमार तैयार होने तक परिवार का वफादार नाइट वॉचमैन बिठाने की योजना बनी।
राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा, सब इंतजार करते रहे, भरपूर ट्रेनिंग देने की कोशिश की गई, लेकिन सब कुछ बेकार हो गया: PM @narendramodi
अटल जी की सरकार ने 2004 में करीब 8 प्रतिशत विकास दर और बहुत कम महंगाई दर वाला भारत कांग्रेस को सौंपा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
2014 में इन्होंने करीब 5 प्रतिशत की विकास दर और 10 प्रतिशत की औसत महंगाई दर का भारत हमारे नसीब पे छोड़कर गए : PM @narendramodi
कांग्रेस के समय में जो महंगाई दर डबल डिजिल में थी, अब उसे 3-4% पर कंट्रोल कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
मोबाइल फोन से लेकर तेज़ रफ्तार ट्रेन तक आज भारत में ही बन रही है: PM @narendramodi
यही बात इनको पचती नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
चायवाला इतना टिक कैसे गया और देश को इतना आगे कैसे ले जा रहा है, यही सवाल इनको खाए जा रहा है: PM @narendramodi
हमारे राष्ट्रपिता गांधी जी, ईश्वर को ही सत्य का स्वरूप मानते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इसलिए इंसान कितना ही झूठ बोले, झूठी कहानी गढ़े, विदेशी एक्सपर्ट से ट्रेनिंग लेकर नए-नए शब्द बनाए, लेकिन आखिर कभी न कभी सच बाहर निकल ही आता है, ईश्वर अपनी शक्ति दिखा ही देता है: PM @narendramodi
विदेशी विद्वानों और ताकतों के बल पर बनाया झूठ का किला आखिर ढह गया, सच सामने आ ही गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब कांग्रेस के नामदार ने स्वीकार कर लिया है कि मोदी पर जो झूठे आरोप लगाए जा रहे थे, जो हमले हो रहे थे, उसका एकमात्र कारण था- मोदी की छवि पर दाग लगाना: PM @narendramodi
अरे नामदार, जिसको मां भारती के कण-कण ने खड़ा किया हो, उस पर जितने कीचड़ उछालोगे, उतने ही कमल खिलेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
नामदार ने इंग्लैंड में एक कंपनी बनाई थी जिसका नाम भी इनके कारोबार से मिलता-जुलता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
‘बैक ऑप्स’ यानि बैक ऑफिस ऑपरेशंस!
ये कभी सामने से ऑपरेशन नहीं करते, ये पर्दे के पीछे से ही ऑपरेशन करते हैं: PM @narendramodi
पर्दे के पीछे चलने वाली इस कंपनी को 2009 में बंद कर दिया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
लेकिन अब पता चला कि उस कंपनी में जो नामदार के पार्टनर थे उनको 2011 में पनडुब्बी बनाने का ठेका मिल गया: PM @narendramodi
अब कांग्रेस के नामदार से जनता पूछ रही है, आपको और आपके पार्टनर को तो सिर्फ दलाली का यानि लाइजनिंग का ही अनुभव था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
ये पनडुब्बी बनाने वाली लाइन में कैसे आ गए?
जब से ये कारनामा सामने आया है, तब से नामदार और सारे रागदरबारी कोपभवन में चले गए हैं: PM @narendramodi
बोफोर्स तोप, हेलीकॉप्टर और अब पनडुब्बी, जितना खोदेंगे...जल हो, थल हो, नभ हो... नामदारों के घोटालों के सूत्र खुलते जाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
मिशेल मामा तो अभी राज़ उगल ही रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस का मतलब ही है झूठ-प्रपंच और धोखा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
यहां मध्य प्रदेश में तो इन्होंने हद ही कर दी है।
कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट ले लिया और फिर मुकर गए: PM @narendramodi
मैं मीडिया में एक रिपोर्ट देख रहा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
यहां के कांग्रेस नेता बड़ी शान से ये स्वीकार कर रहे थे कि उन्होंने बड़ी सफाई से कर्जमाफी पर किसानों से झूठ बोला है।
इनके इसी धोखे की वजह से किसानों को बैंकों के नोटिस आ रहे हैं और जेल जाने की नौबत आ गई है: PM @narendramodi
मध्य प्रदेश में ढाई सीएम की सरकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
शासन किसका आदेश माने यही पता नहीं है।
मैं तो कहूंगा कि धनमोह और पुत्रमोह में फंसे मध्य प्रदेश के नेताओं को सागर झील के लिए लाखा-बंजारा जी के त्याग से जरूर सीखना चाहिए: PM @narendramodi
भाजपा की अगुवाई वाली मजबूत एनडीए सरकार राष्ट्र रक्षा के लिए एक पुख्ता रणनीति के साथ मैदान में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आतंक के आकाओं को अब स्पष्ट हो गया है कि नया हिन्दुस्तान अब घर में घुसकर मारता है: PM @narendramodi
2019 के इस चुनाव में एक तरफ महामिलावट करने वालों की गाली-गलौज, झूठ और प्रपंच है और दूसरी तरफ अपने इस सेवक पर जनता का विश्वास है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस गरीब को पक्का घर मिला है, वो कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार !
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस बहन को शौचालय मिला है, इज्जतघर मिला है,
वो कह रही है- फिर एक बार...मोदी सरकार: PM @narendramodi
महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस गरीब बहन को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, धुएं से मुक्ति मिली है, वो कह रही है- फिर एक बार...मोदी सरकार: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त सुनिश्चित हुआ है, वो कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिन किसानों के खाते में सीधी सहायता पहुंच रही है, जिन्हें छोटे खर्चों के लिए अब उधार नहीं लेना पड़ रहा, वो कह रहे हैं- फिर एक बार...मोदी सरकार: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस मिडिल क्लास के लिए 5 लाख रुपए तक की इनकम पर हमने टैक्स जीरो किया है, जो देख रहा है कि हमने महंगाई कितनी नियंत्रण में रखी है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
वो कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार: PM @narendramodi
भारत की राजनीति में चार अलग-अलग तरह की राजनीतिक परम्पराएं हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इसमें पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम-दमन पंथी और चौथा- विकास पंथी: PM @narendramodi
नामपंथी यानि जो दिन-रात अपने वंशवादी नेता का नाम जपे, पार्टी में किसी सामान्य कार्यकर्ता को आगे न बढ़ने दे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
वामपंथी यानि जो मर चुकी विदेशी विचारधारा को भारत में जिंदा करने की कोशिश करे
दाम-दमन पंथी यानि जो धन और गन से सत्ता पर कब्जा करना चाहे: PM @narendramodi
विकास पंथी, यानि भारतीय जनता पार्टी जैसे दल, जिनके लिए देश का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जो सत्ता को सेवा मानते हों: PM @narendramodi
नामपंथी, वामपंथी और दाम-दमन पंथी राजनीति ने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है, युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को रौंदा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश में हो या फिर दिल्ली में, इनका एक ही एजेंडा है, अपने बच्चों के लिए तिजोरियां भर लो: PM @narendramodi
नामदार दुनिया के नेताओं को भारत की गरीबी दिखाने के लिए, लाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इन लोगों ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा है।
इन्होंने भारत की छवि सांप-सपेरे वाले देश की बनाई थी और आज भी बना रहे हैं: PM @narendramodi
जब राष्ट्र के गौरव को सर्वोच्च रखने वाली सरकार आती है, तब क्या स्थिति होती है, ये आपने बीते 5 वर्षों में देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आज विदेशी मेहमान आते हैं, गंगा आरती की तस्वीर देखने।
आज विदेशी मेहमान आते हैं, कुंभ की दिव्यता और भव्यता देखने: PM @narendramodi
आज विदेशी मेहमान आते हैं, भारत की सौर ऊर्जा की शक्ति को देखने के लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
कांग्रेस के नामदारों ने दुनिया को भारत की गरीबी दिखाई और हमने भारत का गौरव दिखाया: PM @narendramodi
देश की जनता ने नामदारों के परिवार को दशकों तक स्नेह दिया था, उन पर विश्वास किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
लेकिन इतने लंबे शासनकाल में सिवाय धोखेबाज़ी के उन्होंने कुछ नहीं किया: PM @narendramodi
नामदार ने यहां ग्वालियर में ही 10 तक की गिनती सिखाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
कहा था, 10 दिन में किसान का कर्ज़ा माफ...नहीं तो मुख्यमंत्री साफ!
ये वादा किया था या नहीं?
अब पता चल रहा है कि किसानों को बैंकों के नोटिस आ रहे हैं, लेकिन नामदार के 10 दिन नहीं आ रहे: PM @narendramodi
हां एक काम ज़रूर हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
सीएम साफ तो नहीं हुए, बल्कि एक नहीं, दो नहीं, ढाई-ढाई मुख्यममंत्री मध्य प्रदेश को दे दिए गए हैं: PM @narendramodi
प्रसूता माताओं को पोषक आहार मिले, मध्य प्रदेश से भुखमरी और कुपोषण समाप्त हो, इसके लिए राष्ट्रीय पोषण अभियान हमने चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इसका पैसा, भी कांग्रेस के रागदरबारी डकार गए: PM @narendramodi
आज मध्य प्रदेश में नामदारों के जो बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं ना, जो टीवी में न्याय-न्याय का राग ये सुनाते हैं, उसके लिए पैसा गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर जुटाया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब उन्होंने, ठगी का एक और तरीका ढूंढा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
गरीबों से फर्जी फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, नकली चेक दिए जा रहे हैं।
यहां कर्मचारियों से ट्रांसफर के नाम पर कैसे पश्चिम बंगाल की तरह सिंडिकेट राज इन्होंने शुरु कर दिया है: PM @narendramodi
अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए जो छल प्रपंच ये करते हैं उसका ही परिणाम देश भुगत रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आज जो आतंक और नक्सलवाद की समस्या है वो कैसे पैदा हुई?
ये कांग्रेस सरकार की लापरवाही, उसकी नाकामी की ही देन है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में आए तो- सैनिकों को मिला विशेषाधिकार हटा देंगे, देशद्रोह का कानून हटा देंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
सैनिकों के मान सम्मान के लिए, हमारी पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के सम्मान के लिए इन लोगों के मन में कोई भावना नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
दशकों से हमारे देश में मांग हो रही थी नेशनल वॉर मेमोरियल की, नेशनल पुलिस मेमोरियल की: PM @narendramodi
70 साल में अपने परिवार के लिए तो भांति-भांति के मेमोरियल बनाये पर नेशनल वॉर मेमोरियल और नेशनल पुलिस मेमोरियल नहीं बनाया : PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
बीते 5 वर्ष माताओं-बहनों को धुएं से, खुले में शौच से और अंधेरे से मुक्ति दिलाने के थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आने वाले 5 वर्ष माताओं-बहनों के पानी के संघर्ष को खत्म करने के लिए समर्पित होंगे: PM @narendramodi