Prime Minister Narendra Modi addressed a huge public meeting at Hubballi in Karnataka. PM Modi also laid the foundation stone for several key projects for the region at this event.
Speaking on this occassion, PM Modi remembered the legendary BJP veterans Jagannath Rao Joshi, Bhavurao Deshpande and others, who were born in this region of Karnataka and played a crucial role in strengthening the BJP in different ways.
Highlighting the long-term vision of his government, PM Modi said, “We are creating next-gen infrastructure keeping in mind the future needs of our people. The last four and half years have seen the mantra of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’ being truly implemented in the country. This NDA government has not only accelerated the completion of long-pending projects, we are also moving fast in completing new projects as well.”
Describing the transforming decisions and initiatives taken by his government for the middle class, Prime Minister Modi said, “This government has taken historic decisions for the welfare of the middle class of our society ranging from income tax rebates to concessions in home loans as well as through social security schemes for the elderly and workers in the unorganised sector.” He further listed out recent decisions for the empowerment and welfare of the agriculture and farm welfare sector which he said will have a major impact on strengthening the farmers of the country, economically and socially.
Concluding his address, PM Modi reminded his supporters about the chaotic situation of the state’s Chief Minister and his government and said that the people of the country do not prefer the negative politics of dynasts running weak governments; instead, the New India demands a strong, positive and democratic government that remains sensitive to the needs of the people.
आज बसंत पंचमी है, आज से मौसम बदल रहा है और जिस संख्या में आप यहां आए हैं, उससे कर्नाटक के राजनीतिक मौसम का अनुभव भी मैं कर पा रहा हूं: PM @narendramodi in Hubballi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
हुबली-धारवाड़ देश की आन-बान-शान तिरंगे की धरती है। इस धरती ने जीवन के सभी क्षेत्रों में वीर बेटे-वीर बेटियों को जन्म दिया है: PM @narendramodi in Hubballi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
धारवाड़ की भूमि ने बीजेपी को भी ओजस्वी नेतृत्व दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
कर्नाटक केसरी जगन्नाथ राव जोशी, स्वर्गीय भाऊराव देशपांडे, स्वर्गीय किसन राव गोखले, एम. जी. जरथारगर और स्वर्गीय श्रीनिवास सरलाया के संघर्ष ने भाजपा को आज इस स्थान पर पहुंचने में बड़ा योगदान दिया है: PM @narendramodi
आज एक कमी स्पष्ट रूप से हम सभी को खलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
यहीं की संतान, कर्नाटक के विकास के लिए हमेशा से समर्पित रहे, कुशल संगठनकर्ता, अनंत कुमार जी अब हमारे बीच नहीं हैं।
गरीब के लिए जो समर्पण उन्होंने दिखाया है, उसके लिए वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे: PM @narendramodi
ये जितने भी महान व्यक्तित्व हैं, इन सभी का एक ही लक्ष्य रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
हुबली और कर्नाटक का विकास हो।
भारत सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समर्थ हो।
इन्हीं भावनाओं को शक्ति देने का निरंतर प्रयास केंद्र की NDA सरकार कर रही है: PM @narendramodi in Hubballi
विकास की पंचधारा- यानि बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी विजन पर सरकार आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
इस सिलसिले को जारी रखते हुए थोड़ी देर पहले 5 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है: PM
हम वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की ज़रूरतों के हिसाब से काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
देश के शहरों के लिए भी हम नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं।
हुबली-धारवाड़ तो स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है: PM @narendramodi
शहर का गरीब हो या फिर मध्यम वर्गीय परिवार, बीते साढ़े चार वर्षों में हमने निरंतर सबका साथ-सबका विकास के लिए काम किया है: PM @narendramodi in Hubballi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
पिछली सरकार ने अपने 10 वर्षों में शहरी इलाकों के लिए कुल 13 लाख घर स्वीकृत किए थे, जिसमें से सिर्फ 8 लाख ही पूरे हो पाए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जबकि NDA की सरकार ने बीते 55 महीने में 73 लाख शहरी आवास स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 15 लाख तैयार हो चुके हैं और 39 लाख घरों पर काम तेज़ी से चल रहा है: PM
प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के घर का सपना तो सच हो ही रहा है, मध्यम वर्ग के घर की चिंता भी पहली बार सरकार ने की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
सरकार, मध्यम वर्ग के घरों के लिए नई कैटेगरी बनाकर, होम लोन पर ब्याज में छूट भी दे रही है: PM @narendramodi
इस बजट में मध्यम वर्ग के घरों से जुड़ी बचत को हमने और विस्तार दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
कई बार शहरों में बच्चों की पढ़ाई के लिए, नौकरी के लिए, स्वास्थ्य के कारणों से 2 घर खरीदे जाते हैं।
ऐसे में सरकार ने अब ये तय किया है कि दूसरे घर के नोशनल किराए पर जो टैक्स लगता था,
वो अब नहीं लगा करेगा:PM
इसी तरह जो लोग अपना घर बेच रहे हैं और घर बेचने के बाद उन्हें दो करोड़ से कम रुपए मिले हैं, और ऐसे लोग अगर दो अलग-अलग छोटे घरों में वही पैसा निवेश करते हैं, तो भी उन्हे आयकर से छूट दी जाएगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
मध्यम वर्ग के मेरे भाइयों और बहनों के लिए और आय का एक बहुत बड़ा जरिया रेंटल इनकम भी होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
अब सरकार ने ये भी तय किया है कि किराए से जो आमदनी हो रही है, उस पर टैक्स कटौती की सीमा को अभी के 1 लाख 80 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख 40 हजार रुपए कर दिया जाए: PM @narendramodi
सबसे बड़ी बात तो ये कि इतिहास में पहली बार 5 लाख रुपए की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
इससे हुबली-धारवाड़ के, कर्नाटका के लाखों युवा साथियों को भी लाभ होने वाला है, क्योंकि अधिकतर युवा इसी इनकम ग्रुप में आते हैं: PM @narendramodi in Hubballi
मध्यम वर्ग के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, किसानों के लिए भी बजट में बहुत बड़ी योजनाएं बनाई गई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
कंस्ट्र्क्शन के काम से जुड़े, घरों में काम करने वाले, फल-सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले, ऐसे करोड़ों साथियों को 60 वर्ष के बाद 3000 रुपए की मासिक पेंशन तय की गई है: PM
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना से जुड़ने के लिए श्रमिक साथियों को औसतन 100 रुपए तक का मामूली अंशदान हर महीना देना पड़ेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जितना पैसा मेरे मजदूर भाई-बहन अपने पेंशन खाते में जमा कराएंगे, उतना ही पैसा केंद्र सरकार भी उनके पेंशन खाते में जोड़ेगी: PM @narendramodi
आपका ये प्रधानसेवक, ये चौकीदार बिचौलियों को हर रास्ते से हटा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
देश के गरीब को जो लाभ देना है वो सीधे उनके खाते में जा रहा है।
यही कारण है कि ईमानदार को मोदी पर भरोसा है, वहीं जो भ्रष्ट है उसी को मोदी से कष्ट है: PM @narendramodi
दिल्ली में कैसे-केसों का नंबर लग रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जिनकी कमाई के बारे में बात करने से लोग डरते थे, आज कोर्ट में, एजेंसियों के सवालों के सामने हाज़िरी लगा रहे हैं।
देश-विदेश में बेनामी संपत्तियों का हिसाब दे रहे हैं: PM @narendramodi
देश के गरीब का राशन हो, गरीब किसान की ज़मीन हो या फिर देश की सुरक्षा से जुड़े सौदे हों,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जिसने भी दलाली खाई है, एक-एक करके उसकी बारी आ रही है: PM @narendramodi
ये वो लोग हैं जिन्होंने किसानों को भी नहीं छोड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
कर्नाटक के लोग तो इसके भुक्त-भोगी हैं: PM @narendramodi in Hubballi
ये जो पीएम किसान योजना है, इसकी तुलना अगर कांग्रेस की 10 वर्षीय कर्जमाफी स्कीम से करें तो आपको नीति और नीयत में अंतर स्पष्ट नजर आएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
पीएम किसान योजना कोई वन टाइम योजना नहीं है, बल्कि हर साल इसका लाभ मिलने वाला है: PM @narendramodi
यानि कांग्रेस 10 वर्ष बाद 50-60 हज़ार करोड़ की कर्जमाफी लेकर आती, लेकिन पीएम किसान से अभी की स्थिति के हिसाब से ही 10 वर्ष में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपए किसानों तक पहुंचने वाले हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
इनकी नीयत ना तो किसान का हित करने की है और ना ही नौजवान का हित करने की, ये तो सिर्फ अपने स्वार्थ की सोचते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
तभी यहां घमासान मचा हुआ है।
ऐसा कोई दिन नहीं है जब यहां की सरकार का नाटक देश ना देखता हो: PM @narendramodi
सब अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
सत्ता की मलाई के लिए विधायक होटलों में लड़ाई झगड़े कर रहे हैं।
कांग्रेस के भीतर अनेक नेता अपने प्रभुत्व की लड़ाई में जुटे हैं: PM @narendramodi
सबका पंचिंग बैग यहां के मुख्यमंत्री हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आए दिन मुख्यमंत्री को धमकियां मिलती रहती हैं।
मुख्यमंत्री की पूरी ऊर्जा दिनरात कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं से कुर्सी बचाने में लग रही है।
वो सार्वजनिक तौर पर अपनी मजबूरी का रोना रोते रहते हैं: PM in Hubballi
ऐसी मजबूर सरकार, इतना मजबूर मुख्यमंत्री जिसे हर कोई चुनौती दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
सरकार का इंचार्ज कौन है इसको लेकर भी भ्रम है: PM @narendramodi in Hubballi
कर्नाटका का ये मजबूर मॉडल ये देश पर थोपना चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
एक ऐसा मजबूर मॉडल जहां सरकार का मुखिया कोने में रोता रहे, फैसले नामदार के महलों में होते रहे, मलाई पर हाथापाई होती रहे और दुनिया देश पर हंसती रहे।
यही मॉडल ये देश पर थोपना चाहते हैं: PM @narendramodi in Hubballi
नया भारत मजबूरी का नहीं, मजबूती का मॉडल चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आपका एक-एक वोट तय करेगा कि –
बेईमान रहेगा या फिर ईमान ?
विकासवाद चलेगा या वंशवाद ?
पॉजिटीविटी चलेगी या नेगेटिविटी ?
क्लेरिटी चाहिए या कन्फ्यूजन: PM @narendramodi in Hubballi