Addressing three massive rallies in Azamgarh, Jaunpur and Prayagraj in Uttar Pradesh today, PM Modi slammed the Congress-SP-BSP ‘Mahamilawat’ in U.P for destroying the state and betraying the people’s expectations time and again.
Speaking at the jam-packed rallies, PM Modi talked about national security in detail and said, “Why is it that before 2014, the entire country was targeted frequently by terrorists while ever since the BJP formed government in 2014, we have managed to largely restrict terror-related incidents to some parts of J&K now? The answer lies in making national security a top-most priority in the BJP’s governance approach. India is no longer held hostage by terrorists and their sympathizers, this India now responds strongly against any attacks made against it even if that requires striking terrorists based in other countries.”
Lashing out at the Opposition parties Congress, SP and BSP in Uttar Pradesh, PM Modi asserted, “The ‘Mahamilawat’ of SP-BSP ruined the rich heritage and ethos of Uttar Pradesh and made the state a stage for promoting nepotism and enriching themselves. The extent of opportunism from this adulterated alliance can be seen from the fact how the so-called leader of the Dalits and the oppressed, BSP’s ‘Behenji’ has now entered into an alliance with those leaders who called Babasaheb Ambedkar a ‘land mafia’ and insulted his legacy frequently. She must answer the people of U.P. if she is ready to compromise on her ideals for the sake of political leverage.”
Applauding the BJP government in Uttar Pradesh led by CM Yogi Adityanath for reinvigorating clean and efficient government in the state, PM Modi said, “While the people still remember how India was shamed for its corruption scandals during the Commonwealth Games during UPA’s rule, this time the entire world witnessed how the state of UP successfully organised the largest human gathering in the world, the ‘Kumbh Mela,’ greatly enhancing the country’s reputation in the world. The rapid strides taken by the country since 2014 have shown what a country is able to achieve with a clean and efficient government at the helm. This is why, I urge everyone to vote wisely in the ongoing elections based on the performance track record of their governments and not befooled by the false promises and corrupt governance that led to the creation of numerous problems today.”
एक महामिलावटी सरकार का मतलब है- देश में अराजकता और अस्थिरता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
इन लोगों द्वारा फैलाई अस्थिरता देश ने बीस साल पहले भी देखी थी, जब संयुक्त मोर्चा नाम की सरकार सत्ता में थी।
उस दौर में जो अस्थिरता थी, उसका परिणाम ये हुआ कि भारत को बार-बार चुनाव का सामना करना पड़ा: PM @narendramodi
इसके बाद 2004 से लेकर 2014 तक फिर देश ने ऐसी महामिलावटी सरकार देखी, जिसने भारत को दुनिया में शर्मिंदा किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
कांग्रेस के दस साल के शासन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जहां घोटाले और घपले नहीं हुए: PM @narendramodi
जब भ्रष्ट और मजबूर सरकार होती है, तो वो चुनौतियों से नहीं लड़ पाती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
याद कीजिए, आज़मगढ़ की साख के साथ इन लोगों की सरकार के समय किस तरह का खिलवाड़ किया गया था।
जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आज़मगढ़ पहुंच जाती थीं: PM @narendramodi
आखिर ऐसा क्यों हो रहा था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
क्या वजह थी?
यहां जो सपा और बसपा के नेता थे, जो दिल्ली में सरकार थी, वो सिर्फ वोट के लिए आतंक के मददगारों को पनाह दे रहे थे।
कार्रवाई के समय पर आतंकियों का भी जात-पात, संप्रदाय देखा जाता था: PM @narendramodi
वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने, जातीय समीकरण की राजनीति करने वालों ने, इन महामिलावट वालों ने देश को खतरे में डाल दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान को भारत पर हावी होने का मौका दिया: PM @narendramodi
हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर प्रहार किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे पक्ष में खड़ी हो जाती है।
ये होता है, मजबूत सरकार का मतलब: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष में बिना तुष्टिकरण किए, बिना वोटबैंक की राजनीति किए देश के विकास के लिए काम किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जो दशकों से अपने जीवन में मूलभूत सुविधाएं पाने के इंतजार में था, उसके लिए काम किया गया है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष में बिना तुष्टिकरण किए, बिना वोटबैंक की राजनीति किए देश के विकास के लिए काम किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जो दशकों से अपने जीवन में मूलभूत सुविधाएं पाने के इंतजार में था, उसके लिए काम किया गया है: PM @narendramodi
कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इन्होंने जात-पात के आधार पर आपसे वोट मांगे, लेकिन कभी आपके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
आपके इस सेवक ने हर गरीब परिवार को, चाहे वो किसी भी जात-बिरादरी का हो, उसको हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित की है: PM @narendramodi
आज स्मार्ट फोन बहुत सस्ते हुए हैं, क्योंकि आज देश में ही मोबाइल फोन बन रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
इसी तरह आज मोबाइल का इंटरनेट डेटा पूरी दुनिया में सबसे सस्ता भारत में है: PM @narendramodi
ये काम पहले भी हो सकता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन पहले जो सपा-बसपा के सहयोग से केंद्र में महामिलावटी सरकार चल रही थी, वो घोटाले करने में व्यस्त थी।
उसने 2G घोटाला किया, तभी उसके राज में फोन करना और मोबाइल फोन का उपयोग करना महंगा था: PM @narendramodi
5 चरण के मतदान के बाद स्थिति ये है कि कांग्रेस तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
रही बात सपा-बसपा की, तो वो परेशान हो रहे हैं क्योंकि वोट ट्रांसफर के जिस फॉर्मूले पर इन लोगों ने गठबंधन किया था, उस फॉर्मूले को ही जनता ने नकार दिया है: PM @narendramodi
जब देश असुरक्षित रहेगा, आतंकवादियों के निशाने पर रहेगा तो विकास कैसे होगा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जौनपुर क्या उस दिन को भूल सकता है, जब श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था।
एक दर्जन से अधिक मासूम रेल यात्रियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था: PM @narendramodi
2014 से पहले आए दिन, पाकिस्तान से आए आतंकी, पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी, देश को डराते रहते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन बीते 5 वर्ष में, देश को दहलाने वाले ये लोग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जम्मू कश्मीर के छोटे से हिस्से तक सिमट गए हैं: PM @narendramodi
आज हमारे सपूत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
इतना ही नहीं देश के भीतर छुपे गद्दारों को मत-पंथ से ऊपर उठकर सज़ा दी जा रही है।
यही नीति हमारी है, जिसके बल पर हमने आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है: PM @narendramodi
मुझे पता चला है कि देश की रक्षा और सुरक्षा से बेफिक्र, बुआ और बबुआ ने मुझे यहीं जौनपुर से आराम करने की सलाह दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
मोदी तो सेवक है, औऱ सेवक को आराम होता है क्या?
ये ऐसा सेवक है जो 365 दिन 130 करोड़ देशवासियों के लिए, दिन-रात लगा रहता है: PM @narendramodi
बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया, वो उन्हें आज नहीं, 23 मई के बाद समझ आएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
याद रखिए, इस समाजवादी खेल के बीच, जिन लोगों ने बाबा साहब को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया, उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही गईं: PM @narendramodi
5 साल पहले ही इसी जौनपुर में बहन जी ने कहा था कि ‘’बाप से अधिक जहर बेटे में है’।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
तो बहन जी, ये भी तो जनता को बताइए कि क्या आप अब उस जहर को गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित में बांटना चाहती हैं: PM @narendramodi
बुआ-बबुआ की सरकारों में किसी जिले में बिजली सप्लाई, सुविधा नहीं, स्टेटस सिंबल बन गयी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जहां का मंत्री जितना पावरफुल वहां उतनी ही ज्यादा बिजली: PM @narendramodi
इतना ही नहीं जो सत्तासीन पार्टी का वोटबैंक नहीं है उसको सुविधाओं से वंचित किया जाता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन योगी जी की अगुवाई में भाजपा सरकार आई, तो सबका साथ, सबका विकास का मंत्र से आज बिना किसी भेदभाव के सबके घर में बिजली पहुंच रही है: PM @narendramodi
किसान से लेकर, बुनकर से लेकर, मज़दूर, व्यापारी तक हर किसी का जीवन आसान बने, ये प्रयास हमने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
आपके इस सेवक ने 34 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुलवाए हैं।
अब आपके हक का पैसा बिचौलियों के पास नहीं, सीधा आपके बैंक खाते में आ रहा है: PM @narendramodi
20 वीं सदी में जो कुछ भी हुआ, वो हो चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जैसा सिस्टम बना, वो बन चुका।
लेकिन अब हमें मिलकर नए भारत का निर्माण करना है, इसलिए आपको ज़रूर वोट करना है: PM @narendramodi at Prayagraj, Uttar Pradesh https://t.co/6ztAAK6BNR
आपको याद होगा, कि हमें अक्सर ताना दिया जाता था कि जिस नए मिलिट्री डॉक्ट्रीन की बात संसद हमले के बाद लगातार की जाती थी, वो कब काम आएगा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
पहले नवंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और अब फरवरी 2019 की एयर स्ट्राइक, भारत की रक्षा नीति में मील का पत्थर हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी देश की सुरक्षा नीति को गंभीरता से नही लिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
कांग्रेस शासन में कुछ लोग भारत का खाकर आतंकियों के गीत थे और फिर भी आराम से जीवन जी रहे थे।
हमने इस परंपरा को भी खत्म कर दिया।
अब भारत में रहते हुए आतंकवादी और आतंकवाद को समर्थन देना नहीं सहा जाएगा: PM
भ्रष्टाचार करेंगे और फिर दुनिया के किसी दूसरे देश में आराम से रहेंगे, ऐसा अब संभव नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
भारत को धोखा देने वाले को उठा-उठा कर भारत लाया जाएगा और उसको कानूनी कटघरे में खड़ा किया जाएगा: PM @narendramodi
2014 से पहले की स्थिति को भी याद कर लीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए।
ये दुनिया को भारत के खिलाड़ियों की क्षमता दिखाने का बड़ा अवसर था।
लेकिन ये खेल, भारत द्वारा जीते गए पदकों की संख्या से ज्यादा कांग्रेस के भ्रष्टाचार के लिए याद किया जाता है: PM @narendramodi
एक तरफ कांग्रेस का कॉमनवेल्थ का घोटाला है और दूसरी तरफ हमारा प्रयागराज के कुंभ का मेला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
प्रयागराज के एक-एक व्यक्ति के सहयोग से जो भव्य और दिव्य कुंभ इस बार हुआ है, वो अतुलनीय है: PM @narendramodi
दुनियाभर के करोड़ों लोग आए, आस्था से भरे श्रद्धालु आए, लेकिन प्रयागराज ने ऐसा प्रबंध किया, कि दुनिया वाह-वाही कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
साफ-सफाई हो या फिर ट्रैफिक से जुड़े इंतज़ाम, हर कोई संतोष के साथ प्रयागराज से घर लौटा है: PM @narendramodi
स्वच्छता ऐसा विषय है जिसके बारे में ये कहा जाता था कि भारत में सबकुछ हो सकता है लेकिन साफ-सफाई संभव नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन स्वच्छ भारत अभियान को जिस प्रकार से देश की जनता ने हाथों-हाथ लिया, वो अभूतपूर्व है: PM @narendramodi at Prayagraj, Uttar Pradesh https://t.co/6ztAAK6BNR
हमारे देश में ये भी सोच लिया गया था कि विकास के काम सिर्फ ज्यादा टैक्स वसूल करने से ही हो सकते हैं, महंगाई बढ़ाने से ही हो सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
भाजपा-एनडीए के पाँच साल के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की स्पीड और स्केल दोगुनी रही और टैक्स हमने घटाया ही है बढ़ाया नहीं है: PM
GST आने से पहले चीजों पर 30 प्रतिशत तक का टैक्स देश चुकाता था, आज 99 प्रतिशत सामान और सेवाओं पर 18 प्रतिशत से कम टैक्स है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
ये पहली बार इतिहास में हुआ है जब ईमानदार टैक्सपेयर को मान मिला है, सम्मान मिला है।
5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे बाहर कर दिया है: PM
बीते 5 वर्षों में देश ने अनुभव किया है कि जो महंगाई दर 10 प्रतिशत की औसत से बढ़ रही थी, वो इस दौरान 4 प्रतिशत के आसपास रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
कम महंगाई दर और सबसे तेज़ विकास दर का का रिकॉर्ड भी हमारी सरकार ने कायम किया है: PM @narendramodi https://t.co/6ztAAK6BNR