Gujarat Chief Minister Mr. Narendra Modi’s Historic Visit to the People’s Republic of China
8th to 12th November, 2011 Ahmedabad, Dated November 13, 2011

Mr. Narendra Modi returned after a five–day visit to China. The visit has been a great success

He was accompanied by a high–profile business and official delegation

It has been valued as an important and fruitful visit from business, economic and political angle

Chinese leadership praises accelerated socio-economic development and inclusive growth in Gujarat

Gujarat emerges as the Developed, Vibrant and the Corporate face of “Emerging India”

Salient features
• The visit of Chief Minister Mr. Narendra Modi to China has been a grand success. The Government of the People’s Republic of China and the ruling Community Party of China (CPC) accorded unprecedented importance and highest level of protocol to the Chief Minister going beyond the established norms. Special arrangements for reception, escort, banquets, visits, security and high level of meetings were made.

• The visit generated huge interest among business and industrial community as well as the Chinese political leadership. Chinese being diligent to the core, having seen all round development and spectacular growth of Gujarat, and the leadership provided by Mr. Narendra Modi, wants to build a strong and enduring relationship with Gujarat.

• The Director General of the International Department along with other senior officials accompanied the Chief Minister and his delegation during the entire visit right from his arrival at Beijing airport to his departure from Chengdu Airport.

• Indian Ambassador in China, the Consul Generals of Shanghai and Gongzhou and other officers of Indian Embassy accompanied the Chief Minister during his various programmes in China.

• The political highlight of the visit was that the Chief Minister was received at the Great Hall of People, where normally Heads of the State or Head of the National Governments are received and accorded such honour.

• In China, all meetings and protocol are decided by their top CPC leadership. For the first time, they organised meetings of a Chief Minister of a State with their top leadership and that too in the Great Hall of people.

• In various meetings and banquets, it was obvious that the top leadership of China is keen to have dialogue, exchange ideas and build relationship with Mr. Narendra Modi. They are very impressed with the achievements of Gujarat.

• At the very outset of the visit, the Vice Minister of International Department Mr. Cheng Fengxiang, had official meeting and hosted a welcome banquet in the honour of Chief Minister, Gujarat, Shri Narendra Modi.

• The Chief Minister had a meeting with Mr. Wang Gang, Vice Chairman of the China People’s Political Consultative Conference, (and a member of the Polit Bureau of Communist Party of China), at Great Hall of People and had discussions on a wide ranging topics. This level of meeting is very important for a State Chief Minister and has never happened in the past.

• Mr. Wang Gang praised the rapid socio-economic development of Gujarat. He praised the leadership provided by Shri Narendra Modi in improving the socio-economic conditions of all people ensuring double digit growth, which is a huge achievement. He congratulated the Chief Minister for his stupendous achievements. He shared the Chinese experience of Socio-economic development. He emphasized that both India and China can share their experiences and learn a lot from each other. He took keen interest in Gujarat and its socio-economic development. He emphasized that China is keen to work with Gujarat for mutual economic co-operation.

• In China, Mayors are Chief Executives of big City States like Beijing and Shanghai. The Mayors of Beijing and Shanghai, who are top CPC leaders and top executives of their provinces as well as the Party Secretary of the Sichuan province, had comprehensive meetings with the Chief Minister. In the meeting, Chinese leadership was highly appreciative of the socio-economic development of Gujarat and transformational role played in it by Mr. Narendra Modi during last one decade. Official Banquets and Receptions were also organised by these leaders in the honour of the visiting Chief Minister.

• Shri Modi had a delegation level meeting with the Mayor of Beijing Mr. Guo Jinlong. He gave a detailed status of Gujarat and its fast growing cities as well as growing urbanization, which provides excellent opportunity for cooperation and collaboration.

• In his meeting with top Government and CPC leadership in China, in addition to economic and business relations, Mr. Narendra Modi also raised the issues of National Importance for India, viz.

  • prolonged detention of 22 Indians (Gujaratis) in a Chinese Jail;
  • wrong maps depicted by China showing part of Arunachal Pradesh in China, and related issues;
  • presence of China in POK, which has security implications as in many POK areas, terrorist training centres are being run by the Pakistan; and
  • Other issues for economic, political and cultural co-operation between India and China.
• Another important agenda of the Chief Minister was investment promotion in Gujarat. He showcased ‘Brand Gujarat’ to Chinese top leadership and its business community.

• Accordingly two Business Seminars one each at Beijing and Chengdu were also organised. 180 business leaders of China attended the Beijing seminar. 200 leaders of China attended the Chengdu seminar. In both the Business Seminars, extensive presentations and B-to-B meeting were held which evoked massive response.

• In all the top level political meetings and the above two business seminars, he highlighted the strength of the ascendance of the Indian economy and Gujarat’s lion share in the same, which is ever increasing.

• He particularly discussed the possibility of Chinese investment in Gujarat, and China’s participation in Vibrant Gujarat–2013. Mr. Narendra Modi invited Chinese business community and public enterprises to participate in Vibrant Gujarat Global Investor Summit–2013. He invited Chinese industry for partnership and joint venture with Gujarat industries

• At the same time, the opportunities for Gujarat-based companies in sectors like pharma, IT & ITES, engineering goods, tourism, agro-processing were also discussed in detail. The visit opened new avenues in China for the Gujarat-based companies.

• It was felt that to facilitate business, it is worthwhile starting with the cultural aspects of understanding and co-operation. Hence, the issues like opening a Mandarin language school in Gujarat, connectivity between Gujarat and Chinese cities, and promotion of sports and tourism, particularly Buddhist tourism were also discussed in detail.

• Chief Minister accompanied by the entire delegation also visited the Shanghai Deep water Port, an engineering marvel. Gujarat being a leader in port sector has immense possibilities in the future. Chief Minister also discussed the Kapasar project with authorities and explored the possible collaboration.

• One of the most important features of the visit was Chief Minister’s meetings with Indian students at Beijing and Shanghai. At both places, a large number of Indian students came to meet and interact with Mr. Modi. They spoke passionately about the growth and all round development in Gujarat. Many of them came from different cities of China and travelled long distances.

• Alongwith the entire delegation, the Chief Minister visited Shanghai General Motors Company and Huawei Telecom Company.

• The Chief Minister also led the delegation to visit a village in Sichuan province which has been remarkably rehabilitated after the devastating earthquake of May 2008. Here, the catastrophic event has been converted into an opportunity with lasting effect.

 

Major Outcomes
• Both Central and provincial Governments in China acknowledged the rapid strides being made by Gujarat under the inspiring leadership of Mr. Narendra Modi. They are very keen to get connected and do business with Gujarat. Chinese Companies are keen to have trade links, invest in various sectors particularly through joint ventures.

• With this visit and interactions, top Chinese political and business leadership have become fully aware of Gujarat’s robust economy, enterprise, infrastructure, quality of life and opportunities it offers. It will help Gujarat businesses to do better with China. The awareness level about Gujarat in China has increased manifold.

• During the visit, a very large number of companies started B-to-B enquiries and few of them immediately signed their deals. Many of them have actively started pursuing business with their Gujarat counterparts. The visit has given tremendous confidence to Chinese companies and a trustful environment for business has been created.

• They are keen to partner with the State and its various enterprises. It is particularly reflected in their commitment to participate in Vibrant Gujarat–2013 and continue interaction during the intervening period. Highly focussed activities will be planned in 5 Chinese provinces to attract investment in Gujarat and improve Gujarat’s presence and business in China.

Specific projects & Proposals
Huawei : to consider for Gujarat
  • to set up manufacturing base in state,
  • Tele-presence in static/ mobile format on pilot basis,
  • R&D centre with specific focus on e-Governance,
  • Future technology solutions lab.
  • Other issues viz. Data centre setup, Smart City project for Ahmedabad/ Gandhinagar, Government data base in Cloud, Linkage with Educational Institutions, etc. will also be considered by Huawei.
India – China connectivity: Possibility to connect Chengdu – Bengaluru flight via Ahmedabad; Also better connectivity for Ahmedabad to Beijing and Shanghai, will be explored.

Metro/ High-speed Train: China Rail Engineering to lead delegation to Gujarat in next few months to assess the potential and scope for participation.

Mass-housing: Affordable and sustainable housing technology to create affordable mass housing and make urban areas slum-free.

• Gujarat will consider sending teams comprising design/ architecture people to visit 2008 earthquake reconstruction area for its reconstruction, long-term sustainability and better livelihood, disaster management, digital display, etc.

Valued addition in Agro-forestry: A Professor from PAAF (Participatory Approaches in Agriculture and Forestry) to visit Gujarat for their input.

Tourism and Sports: Both sides will co-operate in these areas in a big way. Cultural groups from China for next Patang Utsav and Navratri festivals.

• Shanghai Institute for Contemporary Development Studies for International Enterprises to be linked to a University in Gujarat for similar kind of research.

• China Sporting Goods Federation to lead a 20–member delegation in June to Gujarat; they need to be connected to sporting complexes for cost-effective sports equipment manufacturer in Gujarat.

Kalpasar project: State to consult the Shanghai (Yangshan) Deep Water Port and explore technological options for the Kalpasar Project.

Student Exchange: More and more students should be sponsored through scholarships. Triple the cultural and student exchange in next 2 years.

Chinese language teaching: Mandarin language teaching and learning to be promoted in a big way. Chinese language courses to be introduced to various Universities, adding special courses for travel agents and business people.

On the whole, the visit was an unprecedented success. For the Chief Minister, it was a really very important and a rare gesture on part of the Government, top CPC leaders, the Industry and the people of China to welcome and honour him. It is expected that this initiative will strengthen the business, economic and cultural ties between China and Gujarat. These economic and cultural exchanges will further improve the political relations between the two countries. More importantly, it will improve the socio-economic conditions of the people of the two great countries which constitute more than one third of the mankind on the planet earth.

Explore More
78મા સ્વતંત્રતા દિવસનાં પ્રસંગે લાલ કિલ્લાની પ્રાચીર પરથી પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્ર મોદીનાં સંબોધનનો મૂળપાઠ

લોકપ્રિય ભાષણો

78મા સ્વતંત્રતા દિવસનાં પ્રસંગે લાલ કિલ્લાની પ્રાચીર પરથી પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્ર મોદીનાં સંબોધનનો મૂળપાઠ
India emerges as major hub for global capacity centers

Media Coverage

India emerges as major hub for global capacity centers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM’s address at the Odisha Parba
November 24, 2024
Delighted to take part in the Odisha Parba in Delhi, the state plays a pivotal role in India's growth and is blessed with cultural heritage admired across the country and the world: PM
The culture of Odisha has greatly strengthened the spirit of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat', in which the sons and daughters of the state have made huge contributions: PM
We can see many examples of the contribution of Oriya literature to the cultural prosperity of India: PM
Odisha's cultural richness, architecture and science have always been special, We have to constantly take innovative steps to take every identity of this place to the world: PM
We are working fast in every sector for the development of Odisha,it has immense possibilities of port based industrial development: PM
Odisha is India's mining and metal powerhouse making it’s position very strong in the steel, aluminium and energy sectors: PM
Our government is committed to promote ease of doing business in Odisha: PM
Today Odisha has its own vision and roadmap, now investment will be encouraged and new employment opportunities will be created: PM

जय जगन्नाथ!

जय जगन्नाथ!

केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी श्रीमान धर्मेन्द्र प्रधान जी, अश्विनी वैष्णव जी, उड़िया समाज संस्था के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ प्रधान जी, उड़िया समाज के अन्य अधिकारी, ओडिशा के सभी कलाकार, अन्य महानुभाव, देवियों और सज्जनों।

ओडिशा र सबू भाईओ भउणी मानंकु मोर नमस्कार, एबंग जुहार। ओड़िया संस्कृति के महाकुंभ ‘ओड़िशा पर्व 2024’ कू आसी मँ गर्बित। आपण मानंकु भेटी मूं बहुत आनंदित।

मैं आप सबको और ओडिशा के सभी लोगों को ओडिशा पर्व की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। इस साल स्वभाव कवि गंगाधर मेहेर की पुण्यतिथि का शताब्दी वर्ष भी है। मैं इस अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ। मैं भक्त दासिआ बाउरी जी, भक्त सालबेग जी, उड़िया भागवत की रचना करने वाले श्री जगन्नाथ दास जी को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं।

ओडिशा निजर सांस्कृतिक विविधता द्वारा भारतकु जीबन्त रखिबारे बहुत बड़ भूमिका प्रतिपादन करिछि।

साथियों,

ओडिशा हमेशा से संतों और विद्वानों की धरती रही है। सरल महाभारत, उड़िया भागवत...हमारे धर्मग्रन्थों को जिस तरह यहाँ के विद्वानों ने लोकभाषा में घर-घर पहुंचाया, जिस तरह ऋषियों के विचारों से जन-जन को जोड़ा....उसने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उड़िया भाषा में महाप्रभु जगन्नाथ जी से जुड़ा कितना बड़ा साहित्य है। मुझे भी उनकी एक गाथा हमेशा याद रहती है। महाप्रभु अपने श्री मंदिर से बाहर आए थे और उन्होंने स्वयं युद्ध का नेतृत्व किया था। तब युद्धभूमि की ओर जाते समय महाप्रभु श्री जगन्नाथ ने अपनी भक्त ‘माणिका गौउडुणी’ के हाथों से दही खाई थी। ये गाथा हमें बहुत कुछ सिखाती है। ये हमें सिखाती है कि हम नेक नीयत से काम करें, तो उस काम का नेतृत्व खुद ईश्वर करते हैं। हमेशा, हर समय, हर हालात में ये सोचने की जरूरत नहीं है कि हम अकेले हैं, हम हमेशा ‘प्लस वन’ होते हैं, प्रभु हमारे साथ होते हैं, ईश्वर हमेशा हमारे साथ होते हैं।

साथियों,

ओडिशा के संत कवि भीम भोई ने कहा था- मो जीवन पछे नर्के पडिथाउ जगत उद्धार हेउ। भाव ये कि मुझे चाहे जितने ही दुख क्यों ना उठाने पड़ें...लेकिन जगत का उद्धार हो। यही ओडिशा की संस्कृति भी है। ओडिशा सबु जुगरे समग्र राष्ट्र एबं पूरा मानब समाज र सेबा करिछी। यहाँ पुरी धाम ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत बनाया। ओडिशा की वीर संतानों ने आज़ादी की लड़ाई में भी बढ़-चढ़कर देश को दिशा दिखाई थी। पाइका क्रांति के शहीदों का ऋण, हम कभी नहीं चुका सकते। ये मेरी सरकार का सौभाग्य है कि उसे पाइका क्रांति पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करने का अवसर मिला था।

साथियों,

उत्कल केशरी हरे कृष्ण मेहताब जी के योगदान को भी इस समय पूरा देश याद कर रहा है। हम व्यापक स्तर पर उनकी 125वीं जयंती मना रहे हैं। अतीत से लेकर आज तक, ओडिशा ने देश को कितना सक्षम नेतृत्व दिया है, ये भी हमारे सामने है। आज ओडिशा की बेटी...आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू जी भारत की राष्ट्रपति हैं। ये हम सभी के लिए बहुत ही गर्व की बात है। उनकी प्रेरणा से आज भारत में आदिवासी कल्याण की हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू हुई हैं, और ये योजनाएं सिर्फ ओडिशा के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के आदिवासी समाज का हित कर रही हैं।

साथियों,

ओडिशा, माता सुभद्रा के रूप में नारीशक्ति और उसके सामर्थ्य की धरती है। ओडिशा तभी आगे बढ़ेगा, जब ओडिशा की महिलाएं आगे बढ़ेंगी। इसीलिए, कुछ ही दिन पहले मैंने ओडिशा की अपनी माताओं-बहनों के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया था। इसका बहुत बड़ा लाभ ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा। उत्कलर एही महान सुपुत्र मानंकर बिसयरे देश जाणू, एबं सेमानंक जीबन रु प्रेरणा नेउ, एथी निमन्ते एपरी आयौजनर बहुत अधिक गुरुत्व रहिछि ।

साथियों,

इसी उत्कल ने भारत के समुद्री सामर्थ्य को नया विस्तार दिया था। कल ही ओडिशा में बाली जात्रा का समापन हुआ है। इस बार भी 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन से कटक में महानदी के तट पर इसका भव्य आयोजन हो रहा था। बाली जात्रा प्रतीक है कि भारत का, ओडिशा का सामुद्रिक सामर्थ्य क्या था। सैकड़ों वर्ष पहले जब आज जैसी टेक्नोलॉजी नहीं थी, तब भी यहां के नाविकों ने समुद्र को पार करने का साहस दिखाया। हमारे यहां के व्यापारी जहाजों से इंडोनेशिया के बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानो की यात्राएं करते थे। इन यात्राओं के माध्यम से व्यापार भी हुआ और संस्कृति भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंची। आजी विकसित भारतर संकल्पर सिद्धि निमन्ते ओडिशार सामुद्रिक शक्तिर महत्वपूर्ण भूमिका अछि।

साथियों,

ओडिशा को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए 10 साल से चल रहे अनवरत प्रयास....आज ओडिशा के लिए नए भविष्य की उम्मीद बन रहे हैं। 2024 में ओडिशावासियों के अभूतपूर्व आशीर्वाद ने इस उम्मीद को नया हौसला दिया है। हमने बड़े सपने देखे हैं, बड़े लक्ष्य तय किए हैं। 2036 में ओडिशा, राज्य-स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगा। हमारा प्रयास है कि ओडिशा की गिनती देश के सशक्त, समृद्ध और तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में हो।

साथियों,

एक समय था, जब भारत के पूर्वी हिस्से को...ओडिशा जैसे राज्यों को पिछड़ा कहा जाता था। लेकिन मैं भारत के पूर्वी हिस्से को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं। इसलिए हमने पूर्वी भारत के विकास को अपनी प्राथमिकता बनाया है। आज पूरे पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी के काम हों, स्वास्थ्य के काम हों, शिक्षा के काम हों, सभी में तेजी लाई गई है। 10 साल पहले ओडिशा को केंद्र सरकार जितना बजट देती थी, आज ओडिशा को तीन गुना ज्यादा बजट मिल रहा है। इस साल ओडिशा के विकास के लिए पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा बजट दिया गया है। हम ओडिशा के विकास के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम कर रहे हैं।

साथियों,

ओडिशा में पोर्ट आधारित औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए धामरा, गोपालपुर, अस्तारंगा, पलुर, और सुवर्णरेखा पोर्ट्स का विकास करके यहां व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा। ओडिशा भारत का mining और metal powerhouse भी है। इससे स्टील, एल्युमिनियम और एनर्जी सेक्टर में ओडिशा की स्थिति काफी मजबूत हो जाती है। इन सेक्टरों पर फोकस करके ओडिशा में समृद्धि के नए दरवाजे खोले जा सकते हैं।

साथियों,

ओडिशा की धरती पर काजू, जूट, कपास, हल्दी और तिलहन की पैदावार बहुतायत में होती है। हमारा प्रयास है कि इन उत्पादों की पहुंच बड़े बाजारों तक हो और उसका फायदा हमारे किसान भाई-बहनों को मिले। ओडिशा की सी-फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में भी विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास है कि ओडिशा सी-फूड एक ऐसा ब्रांड बने, जिसकी मांग ग्लोबल मार्केट में हो।

साथियों,

हमारा प्रयास है कि ओडिशा निवेश करने वालों की पसंदीदा जगहों में से एक हो। हमारी सरकार ओडिशा में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्कर्ष उत्कल के माध्यम से निवेश को बढ़ाया जा रहा है। ओडिशा में नई सरकार बनते ही, पहले 100 दिनों के भीतर-भीतर, 45 हजार करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी मिली है। आज ओडिशा के पास अपना विज़न भी है, और रोडमैप भी है। अब यहाँ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा, और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मैं इन प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्रीमान मोहन चरण मांझी जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

साथियों,

ओडिशा के सामर्थ्य का सही दिशा में उपयोग करके उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है। मैं मानता हूं, ओडिशा को उसकी strategic location का बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। यहां से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचना आसान है। पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए ओडिशा व्यापार का एक महत्वपूर्ण हब है। Global value chains में ओडिशा की अहमियत आने वाले समय में और बढ़ेगी। हमारी सरकार राज्य से export बढ़ाने के लक्ष्य पर भी काम कर रही है।

साथियों,

ओडिशा में urbanization को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। हम ज्यादा संख्या में dynamic और well-connected cities के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम ओडिशा के टियर टू शहरों में भी नई संभावनाएं बनाने का भरपूर हम प्रयास कर रहे हैं। खासतौर पर पश्चिम ओडिशा के इलाकों में जो जिले हैं, वहाँ नए इंफ्रास्ट्रक्चर से नए अवसर पैदा होंगे।

साथियों,

हायर एजुकेशन के क्षेत्र में ओडिशा देशभर के छात्रों के लिए एक नई उम्मीद की तरह है। यहां कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट हैं, जो राज्य को एजुकेशन सेक्टर में लीड लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इन कोशिशों से राज्य में स्टार्टअप्स इकोसिस्टम को भी बढ़ावा मिल रहा है।

साथियों,

ओडिशा अपनी सांस्कृतिक समृद्धि के कारण हमेशा से ख़ास रहा है। ओडिशा की विधाएँ हर किसी को सम्मोहित करती है, हर किसी को प्रेरित करती हैं। यहाँ का ओड़िशी नृत्य हो...ओडिशा की पेंटिंग्स हों...यहाँ जितनी जीवंतता पट्टचित्रों में देखने को मिलती है...उतनी ही बेमिसाल हमारे आदिवासी कला की प्रतीक सौरा चित्रकारी भी होती है। संबलपुरी, बोमकाई और कोटपाद बुनकरों की कारीगरी भी हमें ओडिशा में देखने को मिलती है। हम इस कला और कारीगरी का जितना प्रसार करेंगे, उतना ही इस कला को संरक्षित करने वाले उड़िया लोगों को सम्मान मिलेगा।

साथियों,

हमारे ओडिशा के पास वास्तु और विज्ञान की भी इतनी बड़ी धरोहर है। कोणार्क का सूर्य मंदिर… इसकी विशालता, इसका विज्ञान...लिंगराज और मुक्तेश्वर जैसे पुरातन मंदिरों का वास्तु.....ये हर किसी को आश्चर्यचकित करता है। आज लोग जब इन्हें देखते हैं...तो सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि सैकड़ों साल पहले भी ओडिशा के लोग विज्ञान में इतने आगे थे।

साथियों,

ओडिशा, पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं की धरती है। हमें इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कई आयामों में काम करना है। आप देख रहे हैं, आज ओडिशा के साथ-साथ देश में भी ऐसी सरकार है जो ओडिशा की धरोहरों का, उसकी पहचान का सम्मान करती है। आपने देखा होगा, पिछले साल हमारे यहाँ G-20 का सम्मेलन हुआ था। हमने G-20 के दौरान इतने सारे देशों के राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों के सामने...सूर्यमंदिर की ही भव्य तस्वीर को प्रस्तुत किया था। मुझे खुशी है कि महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर परिसर के सभी चार द्वार खुल चुके हैं। मंदिर का रत्न भंडार भी खोल दिया गया है।

साथियों,

हमें ओडिशा की हर पहचान को दुनिया को बताने के लिए भी और भी इनोवेटिव कदम उठाने हैं। जैसे....हम बाली जात्रा को और पॉपुलर बनाने के लिए बाली जात्रा दिवस घोषित कर सकते हैं, उसका अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रचार कर सकते हैं। हम ओडिशी नृत्य जैसी कलाओं के लिए ओडिशी दिवस मनाने की शुरुआत कर सकते हैं। विभिन्न आदिवासी धरोहरों को सेलिब्रेट करने के लिए भी नई परम्पराएँ शुरू की जा सकती हैं। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष आयोजन किए जा सकते हैं। इससे लोगों में जागरूकता आएगी, यहाँ पर्यटन और लघु उद्योगों से जुड़े अवसर बढ़ेंगे। कुछ ही दिनों बाद प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी, विश्व भर के लोग इस बार ओडिशा में, भुवनेश्वर में आने वाले हैं। प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार ओडिशा में हो रहा है। ये सम्मेलन भी ओडिशा के लिए बहुत बड़ा अवसर बनने वाला है।

साथियों,

कई जगह देखा गया है बदलते समय के साथ, लोग अपनी मातृभाषा और संस्कृति को भी भूल जाते हैं। लेकिन मैंने देखा है...उड़िया समाज, चाहे जहां भी रहे, अपनी संस्कृति, अपनी भाषा...अपने पर्व-त्योहारों को लेकर हमेशा से बहुत उत्साहित रहा है। मातृभाषा और संस्कृति की शक्ति कैसे हमें अपनी जमीन से जोड़े रखती है...ये मैंने कुछ दिन पहले ही दक्षिण अमेरिका के देश गयाना में भी देखा। करीब दो सौ साल पहले भारत से सैकड़ों मजदूर गए...लेकिन वो अपने साथ रामचरित मानस ले गए...राम का नाम ले गए...इससे आज भी उनका नाता भारत भूमि से जुड़ा हुआ है। अपनी विरासत को इसी तरह सहेज कर रखते हुए जब विकास होता है...तो उसका लाभ हर किसी तक पहुंचता है। इसी तरह हम ओडिशा को भी नई ऊचाई पर पहुंचा सकते हैं।

साथियों,

आज के आधुनिक युग में हमें आधुनिक बदलावों को आत्मसात भी करना है, और अपनी जड़ों को भी मजबूत बनाना है। ओडिशा पर्व जैसे आयोजन इसका एक माध्यम बन सकते हैं। मैं चाहूँगा, आने वाले वर्षों में इस आयोजन का और ज्यादा विस्तार हो, ये पर्व केवल दिल्ली तक सीमित न रहे। ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें, स्कूल कॉलेजों का participation भी बढ़े, हमें इसके लिए प्रयास करने चाहिए। दिल्ली में बाकी राज्यों के लोग भी यहाँ आयें, ओडिशा को और करीबी से जानें, ये भी जरूरी है। मुझे भरोसा है, आने वाले समय में इस पर्व के रंग ओडिशा और देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगे, ये जनभागीदारी का एक बहुत बड़ा प्रभावी मंच बनेगा। इसी भावना के साथ, मैं एक बार फिर आप सभी को बधाई देता हूं।

आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।

जय जगन्नाथ!