Leading the BJP charge, Prime Minister Narendra Modi today addressed a virtual rally in Uttar Pradesh's Rampur, Badaun and Sambhal. “UP tests everyone, but believes those who live up to the expectations. For many years before the Yogi government, people of the state were looking for alternatives, they tested one government after another. But now UP has got the confidence of stability, of continuity,” said the PM.
Talking about the BJP’s UP manifesto, PM Modi said, “Today, UP BJP has issued a ‘Sankalp Patr’ for the next 5 years to realize the aspirations of Uttar Pradesh. I congratulate UP BJP for this Sankalp Patr, which empowers the poor, farmers and youth. These new resolutions are inspired by the achievements of the last 5 years. It also has a continuation of the achievements of the last 5 years. This Sankalp Patr is a roadmap for UP to have a bigger agricultural economy.”
“Before 2017, UP had only witnessed cheating in the name of promises. Today, Badaun is becoming a solar energy hub. Today, Dataganj's solar plant is illuminating a large area,” the PM said.
Highlighting the commitments fulfilled by his government, the PM stated, “Our track record is to create wealth out of waste (Kachre Se Kanchan). Their (Opposition) track record is to convert wealth into waste (Kanchan Se Kachra).”
Hitting out at the opposition, the PM reiterated, “When there was a mafia government in UP, their party workers used to put up their flag on every vacant plot. Not only this, if people from poor, dalit, backward families used to go to other states for livelihood, they used to worry that if someone would forcibly take possession of their house. Now, the central government is giving legal documents to every house in the village through PM SVAMITVA Yojana. UP is doing a commendable job in this. Now that the document is with you, no one will be able to take illegal possession,” PM Modi added.
The Prime Minister asserted that the land mafia was restless because of Yogi ji's bulldozer. He said, “The people of Rampur have been witnessing to this restlessness of those people. As long as there is a Yogi government, this mafia can never harass the people of UP.”
Calling for high voter turnout, PM Modi urged citizens of Uttar Pradesh to come out and vote in large numbers.
यूपी परखता सबको है, लेकिन विश्वास उसी को देता है, जो उम्मीदों पर खरा उतरता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
योगी जी सरकार से पहले के अनेक साल विकल्पों की तलाश में रहे, कभी एक को परखा, कभी दूसरे को।
लेकिन अब यूपी को स्थायित्व का, निरंतरता का विश्वास मिल चुका है: PM @narendramodi
यूपी का नौजवान प्रगति के लिए आकांक्षी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
यूपी की माताएं-बहनें, शांति के साथ विकास चाहतीं है।
वो पिछली सरकारों की हर करतूत को याद रखे हुए हैं।
इसलिए पश्चिमी यूपी, फिर एक बार एकजुट होकर, भाजपा को जिताने जा रहा है: PM @narendramodi
कुछ लोग, जिन्हें दिन में सपने देखने की आदत है, वो सोच रहे हैं कि पश्चिमी यूपी के लोग बंट जाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
लेकिन उन्हें पता नहीं कि जिन लोगों ने 2014 में उन्हें हराया, जिन लोगों ने 2017 में उन्हें हराया, जिन लोगों ने 2019 में उन्हें हराया, वो अब फिर उन्हें हराने जा रहे हैं: PM
यूपी ने 2017 से पहले के अनेक साल भी देखे हैं जब वादों के नाम पर सिर्फ धोखा होता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
आज बिजली की बात करने वाले जब सत्ता में थे, तब बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आते थे।
आज बदायूं सोलर एनर्जी हब बन रहा है।
आज दातागंज का सोलर प्लांट बड़े क्षेत्र को रोशन कर रहा है: PM
हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कचरे से कंचन बनाने का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
उनका ट्रैक रिकॉर्ड कंचन को भी कचरा बनाने का है।
यही प्राथमिकताओं का फर्क है: PM @narendramodi during virtual Jan Chaupal in Uttar Pradesh
जो इनके कैंडिडेट हैं, वो या तो हिस्ट्रीशीटर हैं या फिर दंगावादी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
मैं सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वोट डालने से पहले इनकी करतूतों को कभी भी मत भूलना।
इनको गलती से भी मौका मिल गया तो, फिर खेत लहुलुहान होंगे, फिर दुकानें जलेंगी, फिर डर और खौफ का वो काल लौटेगा: PM @narendramodi
इतने दशकों तक हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी कुरीति में जकड़ कर रखा गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
अब मुस्लिम बहनों के विरुद्ध ऐसे कदम उठाने वाले सौ बार सोचते हैं।
मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का एहसास हुआ है: PM @narendramodi
जिन नकली समाजवादियों ने दलितों की ज़मीन पर कब्ज़े किए उनको आज वोट के लिए बाबा साहेब आंबेडकर याद आ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
लेकिन इन लोगों की सच्चाई ये है कि ये लोग भूमाफिया को टिकट दे रहे हैं।
ये लोग बाबा साहेब का अपमान करने वालों को टिकट दे रहे हैं: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने पीएम स्वामित्व योजना से गांव के घरों, गांव की संपत्ति के कानूनी दस्तावेज़ दिए जा रहे हैं, घरौनी दी जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
यूपी तो इसमें बहुत प्रशंसनीय काम कर रहा है।
अब जब ये दस्तावेज़ आपके पास रहेगा तो कोई भी अवैध कब्ज़ा नहीं कर पाएगा: PM @narendramodi
यूपी में जब माफियावादी सरकार थी, तो हर खाली प्लॉट पर उनके कार्यकर्ता अपना झंडा गाड़ देते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
यही नहीं, अगर गरीब, दलित, पिछड़े परिवार के लोग रोज़ी-रोटी के लिए दूसरे राज्य जाते थे, उनको यही चिंता रहती थी कहीं उनके घर पर कोई कब्ज़ा ना कर ले: PM @narendramodi
योगी जी के बुल्डोज़र से तो वैसे ही भू-माफिया बेचैन हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
रामपुर वाले तो इस बेचैनी के साक्षी भी रहे हैं।
जब तक योगी सरकार है, ये माफिया, कभी यूपी के लोगों को परेशान नहीं कर सकते।
हमारे गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए ये सरकार, माफिया से सुरक्षा का कवच है: PM @narendramodi