21वीं सदी का ये समय, भारत के लिए, हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।
और आप भी जानते हैं कि जब किसी देश का मन बन जाता है तो वो देश नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को प्राप्त करके भी दिखाता है: PM @narendramodi
आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है।
इसलिए भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया: PM @narendramodi
सकारात्मक बदलाव और तेज़ विकास की आकांक्षा ही थी कि जिसके चलते 2014 में भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
ये भारत की महान जनता की दूरदृष्टि है कि साल 2019 में उसने, देश की सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया: PM @narendramodi
देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसके विकास का नेतृत्व करें, देश आगे बढ़ता है, जब देश के लोग उसकी दिशा तय करें।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
अब आज के भारत में सरकार नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि जन ही ड्राइविंग फोर्स है: PM @narendramodi
आज भारत…
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
Ease of Living- Quality of Life,
Ease of Employment- Quality of Education,
Ease of Mobility- Quality of Travel,
Ease of Doing Business- Quality of Services, Quality of Products,
हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है, नए आयाम स्थापित कर रहा है: PM @narendramodi
Silos को तोड़ने के लिए अब हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
हम हर departmental silos को तोड़कर, infrastructure से जुड़े हर project में सभी stakeholders को एक ही platform पर लेकर आए हैं।
अब सरकारें, सभी विभाग, अपने-अपने हिस्से का काम एडवांस में प्लान कर रहे हैं: PM
आज भारत में गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी का जिस तरह Inclusion किया जा रहा है, वो नए भारत की नई पॉलिटिकल विल भी दिखाता है और Democracy की Delivery-क्षमता का भी प्रमाण है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट करता है, इन्क्युबेट करता है।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
मुझे याद है, 2014 के आसपास, हमारे देश में 200-400 ही स्टार्ट अप्स हुआ करते थे।
आज 68 हजार से भी ज्यादा Start-Ups हैं, दर्जनों Unicorns हैं: PM @narendramodi
आज सरकार innovators के पांवों में जंजीर डालकर नहीं, उनमें जोश भरकर, उन्हें आगे बढ़ा रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
इसका बड़ा प्रभाव भारत से होने वाले एक्सपोर्ट्स पर भी दिख रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
अगर हम Goods and Services को देखें, तो पिछले साल, भारत से 670 बिलियन डॉलर यानि की करीब-करीब 50 लाख करोड़ रुपए का Export हुआ: PM @narendramodi
'मेक इन इंडिया' आज आत्मनिर्भर भारत की ड्राइविंग फोर्स बन रही है।
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
आत्मविश्वास से भरा भारत आज Process ही आसान नहीं कर रहा, बल्कि production linked incentives से investments को सपोर्ट भी कर रहा है: PM @narendramodi
21वीं सदी के इस तीसरे दशक की सबसे बड़ी सच्चाई है कि India is going global
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
कोरोना के काल में भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भेजकर अनेकों जिंदगियों को बचाने में मदद की।
भारत को कोविड वैक्सीन बनाने में सफलता मिली तो हमने अपनी वैक्सीन से करीब 100 देशों की मदद की: PM
आज आपके बीच, जिस एक और विषय की मैं चर्चा करना चाहता हूं, वो है Climate Action.
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
भारत में क्लाइमेट चैलेंज से निपटने के लिए हम People power से लेकर tech power तक, हर समाधान पर एक साथ काम कर रहे हैं: PM @narendramodi