Prime Minister Narendra Modi addressed three public meetings in Kannauj, Hardoi and Sitapur in Uttar Pradesh today. Talking about the Congress’ soft stance towards national security, PM Modi said, “The soft approach taken by the Congress party towards terrorists and their sympathisers caused great damage to our national security and weakened the morale of our armed forces.”
Further lashing out at the Opposition parties in Uttar Pradesh, PM Modi said, “SP-BSP leaders have been continuously hounding Modi in their campaigning but have they said anything against terrorism in this time? No, is it because they are afraid of losing their votebanks or are simply too scared of terrorists? A similar stance has been taken by Congress leaders too who have been busy making Pakistan look like a hero these days. However, they must understand by now that they have lost people’s faith and hence the people of Uttar Pradesh are firmly supporting the BJP.”
Enlisting the various measures taken to further social security and financial empowerment in the last five years, Prime Minister Modi said that the BJP government was working to enable farmers to double their existing income by 2022. We are also emphasising on the MSME sector and making it easier to do business in India. Similarly, we have organised nearly eight thousand camps to distribute equipments to differently-abled people as compared to a mere few dozen camps organised during the Congress term. All such transformative decisions and steps have been made possible by the strong support of the people for a sensitive, strong, stable and people-centric BJP government.”
Concluding his power-packed speeches in U.P, PM Modi took on the Congress for neglecting the development of the country despite being in power for decades and said that the 2019 Lok Sabha elections have proved that the people no longer want to be a part of a political party that seeks to divide and discriminate with them on the basis on caste, creed, social status or religion. He added that the ‘New India’ is eager to fulfill its aspirations to be a world power in the coming years and will no longer compromise on its development.
आज सभी एकमत होकर कह रहे हैं- महामिलावटी लोगों, सारी कोशिश कर लो लेकिन...आएगा तो...मोदी ही: PM @narendramodi in Kannauj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धूंए मे निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला।
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गया: पीएम मोदी #ModiAaneWalaHai
आज मोदी का प्रचार वो किसान कर रहे हैं जिन्हें पीएम किसान योजना से मदद राशि मिली।
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
आज मोदी का प्रचार वो परिवार कर रहा है जिसके बेटे मातृभूमि की रक्षा में हैं, जिन्हें बूलेट प्रूफ जैकेट और हथियार मोदी ने दिये हैं: पीएम मोदी #ModiAaneWalaHai
आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए की नहीं?
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
सपा बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या?
मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या?
क्या सपा बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं: पीएम मोदी #ModiAaneWalaHai pic.twitter.com/FWauLC5H2B
आज जितने लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या?
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
जो मोदी को हराने के लिए, पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान का हीरो बनना चाहते हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है: पीएम #ModiAaneWalaHai
आपके इस चौकीदार की नीयत और नीति बिल्कुल साफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
हम किसानों को हर वो सुविधा देना चाहते हैं जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके: PM @narendramodi
किसानों के साथ-साथ इत्र और जरदोज़ी जैसे हमारे पुश्तैनी व्यवसाय भी देश की ताकत हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
देशभर में यूपी सहित करीब 100 ऐसे स्थान हैं, जहां इस तरह के व्यवसाय होते हैं।
लिहाज़ा इनके विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है: PM @narendramodi
दिव्यांग जनों के बारे में आज़ादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने गंभीरता से काम किया है, तो वो भाजपा की सरकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
सरकार ने सरकारी सेवाओं में अधिक भागीदारी तो सुनिश्चित की ही है, उनको असुविधा ना हो, इसका भी ध्यान रखा है: PM @narendramodi
देशभर में दिव्यांगों को सहायता उपकरण आवंटित करने के लिए करीब 8 हजार शिविर बीते 5 वर्ष में लगाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
8 हजार की संख्या इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि पहले की सरकार ने सिर्फ कुछ दर्जन कैंप लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ ली थी: PM @narendramodi
ये तभी संभव हो सकता है जब नेक नीयत वाली सरकार हो, संवेदनशील सरकार हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
वरना फर्रुखाबाद वाले तो भली भांति जानते हैं कि दिव्यांगों के नाम पर कैसे-कैसे खेल हुए हैं।
दिव्यांग उपकरण घोटाला कांग्रेस के करप्शन की किताब का एक और काला अध्याय है: PM @narendramodi
कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इनका सिर्फ एक ही मंत्र है- जात-पात जपना - जनता का माल अपना: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
अक्सर मुझसे ये प्रश्न बार-बार पूछा जाता है कि, मोदी जी आप तो 18-20 घंटे लगातार काम करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
आप छुट्टी भी नहीं लेते हैं। आपको थकान नहीं होती है क्या?
जब 130 करोड़ आशाएं-आकांक्षाएं आपसे जुड़ी हुई हों, तो थकान कैसे हो सकती है: PM @narendramodi
2014 से पहले देश में मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्रियां थीं और आज 125 से अधिक हैं: PM @narendramodi in Hardoi, Uttar Pradesh
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
BHIM app तो अब घर-घर पहुंच रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
आपको पता है ये BHIM app किसके लिए समर्पित है?
2017 में 14 अप्रैल को दुनिया का ये सबसे व्यापक सिस्टम हमने लॉन्च किया था।
14 अप्रैल यानि बाबा साहब आंबेडकर का जन्मदिन: PM @narendramodi
जो लोग उनके नाम पर वोट मांगते रहे, उन्होंने कभी उनके जीवन से सीख लेकर कुछ करने की कोशिश नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
बाबा साहब आंबेडकर दुनिया के एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री भी थे इसलिए उनसे प्रेरणा लेते हुए हमने BHIM App उन्हें समर्पित किया: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने निरंतर डॉक्टर बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान और गौरव को और बढ़ाने का काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
बीते 5 वर्षों में दिल्ली में, मऊ में, नागपुर में, मुंबई में और लंदन में बाबा साहब से जुड़े 5 स्मारकों को पंचतीर्थ के रूप में हमने विकसित किया है: PM @narendramodi
यहां उत्तर प्रदेश में तो बसपा ने बाबा साहब के नाम पर सरकारें बनाई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
लेकिन बाबा साहेब के लिए बहन जी के मन में कितना सम्मान रहा है, इसकी सच्चाई भी अब पता चल रही है: PM @narendramodi
जो लोग बाबा साहेब का अपमान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे, वो अब बहन जी के लिए माननीय-सम्माननीय हो गए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
याद करिए, जिन लोगों के लिए बहन जी अब वोट मांग रही हैं, उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को देखकर कहा था कि- ‘ये प्रतिमा कह रही है कि ये जमीन मेरी है और सामने वाला प्लॉट भी तो मेरा ही है’: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
जो बाबा साहब को भूमाफिया कहते थे, जिन्होंने दलितों की बस्तियां उजाड़ दीं, दलितों पर फर्जी केस करवाए, दलितों के घरों पर कब्जा कर लिया, उनके लिए बहन जी खुशी-खुशी वोट मांग रही हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
ये तब होता है जब आपका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ कुर्सी पाना हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
ये तब होता है जब सिर्फ जात-पात की राजनीति आपका आधार हो।
ये तब होता है जब आपको देश की, राष्ट्र की चिंता नहीं होती: PM @narendramodi
हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास मंत्र है और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारी प्रतिबद्धता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
आपके चौकीदार ने देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए समान रूप से काम किया है।
गरीब हो, बहन-बेटियां हों, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी हों, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया: PM @narendramodi
जय किसान के साथ-साथ जय जवान भी हमारी प्राथमिकता में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित हमारे जवानों को सम्मान और सही सुविधा मिले, ये प्रयास हमारा निरंतर रहा है: PM @narendramodi
जबकि दूसरी तरफ सपा-बसपा के जो लोग हैं, उनका क्या रुख है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, तब सपा-बसपा वालों ने क्या कहा था?
उनके बयान ज़रा याद कीजिए: PM @narendramodi
जो पाकिस्तान के पक्ष को ही सही मानते हैं, हमारे सपूतों की नहीं सुनते, उनके हाथ में देश सुरक्षित रह सकता है क्या: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
आज विपक्ष में अफरातफरी मची हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
कांग्रेस, सपा-बसपा को समझ नहीं आ रहा है कि वोट मांगें तो किस मुद्दे पर मांगें।
जात-पात के समीकरण से अपना वजूद बचाने का जो खेल इन्होंने रचा था वो इन पर ही भारी पड़ गया है: PM @narendramodi
अपना हिसाब दूं, इससे पहले मैं आपको 2014 में ले जाना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
सपा-बसपा के सहयोग से जो कांग्रेस की सरकार 10 साल तक दिल्ली में चली वो कैसा भारत हमें सौंप कर गई थी: PM @narendramodi (1/3)
लाखों करोड़ के घोटाले,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
भ्रष्टाचार के कारण दुनियाभर में बदनामी,
सिर्फ 4 साढ़े 4 प्रतिशत की विकास दर,
गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ती महंगाई,
परेशान किसान, कामगार और नौजवान, (2/3)
गरीबी-भूख, कुपोषण और बीमारी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
आधे से अधिक आबादी खुले में शौच के लिए मजबूर,
बम धमाकों और असुरक्षा का माहौल,
नक्सलवादी हिंसा की चपेट में देश के आधे राज्य,
जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में बिगड़ी स्थिति,
देशभर में लाखों घुसपैठिए: PM @narendramodi (3/3)
आज भारत जल से, थल से, नभ से और अंतरिक्ष से, यानि चारों जगह से अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
कुछ महीने पहले दुनिया ने देखा है कि कैसे अंतरिक्ष में गोली की रफ्तार से घूम रहे एक सैटेलाइट को 3 मिनट में हमने ध्वस्त कर दिया: PM @narendramodi
धमाके पर धमाके, देश में कोई ऐसी जगह नहीं थी, जिसको सुरक्षित माना जा सकता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
हमने बीते 5 वर्ष में जम्मू कश्मीर के एक छोटे से हिस्से तक आतंकवाद को समेट दिया है: PM @narendramodi
वहां भी जब हमारे जवानों पर आतंकी हमले हुए, तो उसका जवाब घर में घुसकर दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर एयर स्ट्राइक: PM @narendramodi
आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होना चाहिए या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
घुसपैठियों से मुक्ति मिलनी चाहिए या नहीं?
ये काम बुआ-बबुआ कर सकते हैं क्या?
ये काम कांग्रेस के नामदार कर सकते हैं क्या: PM @narendramodi
कांग्रेस तो ये कह रही है कि जम्मू कश्मीर से सेना कम कर देंगे, हमारे सैनिकों का विशेष अधिकार हटा देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
कांग्रेस देशद्रोह का कानून भी हटाना चाहती है।
ऐसी सोच वाले आतंकवाद और नक्सलवाद हटा पाएंगे क्या: PM @narendramodi
मजबूर और बेईमान सरकारों को सामान्य मानवी की चिंता नहीं होती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
वो हर चीज में अपना ही हित ढूंढते हैं।
ये बाढ़ जैसी भीषण त्रासदी पर भी अपनी कमाई ढूंढते हैं।
मुआवज़े में भी घोटाला करते हैं, यही इनकी सोच है: PM @narendramodi
आपकी चीनी मिलों के साथ इन्होंने क्या खेल किया, ये भी यहां का बच्चा बच्चा जानता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
बसपा की सरकार आती थी, चीनी मिलें बेचकर जाती थी।
जांच के नाम पर सपा की सरकार आती थी और फिर 5 साल के लिए सो जाती थी: PM @narendramodi
बुआ और बबुआ की दुकान पर ताला लग गया तो इस बार नया काउंटर खोल दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
महामिलावट का काउंटर।
मुझे पता है कि आप ये काउंटर भी बंद करने वाले हैं।
आप आश्वस्त रहिए, गरीब को लूटने वालों से पाई-पाई वसूल की जाएगी: PM @narendramodi
बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाना हमारा लक्ष्य है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
ग्रामोदय से भारत उदय की अवधारणा पर हमने काम किया है: PM @narendramodi
लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य तय करना हो,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 27, 2019
यूरिया की नीमकोटिंग कर कालाबाजारी रोकना हो,
सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से मिट्टी की सेहत की जानकारी हो,
या फिर अब पीएम किसान सम्मान निधि,
ये तमाम कदम, 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने में अहम सिद्ध होने वाले हैं: PM @narendramodi