Amidst the ongoing election campaigning in Haryana, PM Modi’s rally spree continued as he addressed public meetings in Gohana and Hisar today. Highlighting the strengths of the region, the PM said, "This region has made India proud in every field, be it fighting in the wrestling ring or fighting against terrorism. Sonipat means Kisan, Jawan aur Pehelwan."
The Prime Minister expressed his gratitude towards the people for their support and said, "Congress can blame me as much as they want but people of this country are with me. I thank you all for the support."
Training his guns at the Opposition, PM Modi said, "When we talk of Swachh Bharat or surgical strike then Congress gets stomach ache, and if by chance anyone says Balakot then Congress starts jumping with pain. And Pakistan uses them to strengthen their case globally, what sort of chemistry is this?"
PM Modi further alleged, "In Congress's misrule neither jawans were safe, neither farmers nor our sportspersons. Congress indulged in corruption in agriculture and did scams in sports."
Referring to abrogation of Article 370, he asked the crowd in Gohana, "You know what happened on August 5, what no one could have imagined. On August 5, India's Constitution in entirety became applicable in Jammu and Kashmir." The government, PM Modi said, took the Article 370 decision in national interest. He asked the opposition parties to criticise him as much as they can but at least give respect to Maa Bharati
Describing how the BJP government’s steadfast approach on infrastructural development led to the transformation of the country in the last five years, PM Modi said, “the development that the BJP government has made is visible in the houses of the poor, today they have their own houses.” He also shed light on several Central Government schemes like the Mudra Yojana, PM-KISAN, Pradhan Mantri Mandhan Yojana, Swachh Bharat etc.
He also appealed to people to come out in large numbers to vote on October 21. Several party leaders and karyakartas were present at the event.
आपने लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़ों का अहंकार मिट्टी में मिला दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जिनको भ्रम था कि सोनीपत, रोहतक, जींद, समेत इस पूरे क्षेत्र के मालिक हैं, उनको आप सभी ने, जनता जनार्दन ने अपना फैसला सुना दिया: PM @narendramodi
जिन्होंने यहां की शांत, समर्थ और संकल्पशील बिरादरी में बंटवारे का ज़हर घोलने का प्रयास किया, उनको आपने सबक सिखा दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
सोनीपत का तो मतलब ही है: किसान, जवान और पहलवान: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आपको याद है ना क्या हुआ था 5 अगस्त को?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
5 अगस्त को वो हुआ, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था, जिसकी देश ने एक तरह से उम्मीद ही छोड़ दी थी: PM @narendramodi
5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ, पूरा कानून लागू हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वो हमने 5 अगस्त को हटा दी: PM @narendramodi
तभी से कांग्रेस वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है, कि कोई दवा काम नहीं कर पा रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
पेट में दर्द, कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है: PM @narendramodi
हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं, तो कांग्रेस के पेट में मरोड होने लगती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
हम सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, तो कांग्रेस का पेट दर्द इतना बढ़ जाता है कि पूछिए मत।
और जब गलती से कोई बालाकोट का नाम ले लेता है, तो कांग्रेस दर्द के मारे उछलने लगती है, छटपटाने लगती है: PM
कांग्रेस को हरियाणा की उन माताओं की, उन बेटियों की संवेदना का बिल्कुल ख्याल नहीं है, जिन्होंने अपने सपूतों को, अपने सुहाग को, अपने पिता को मां भारती के लिए शहीद होते हुए देखा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
कांग्रेस को हरियाणा के उन वीर सपूतों की भावनाओं से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता जो जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा के लिए वहां डटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
कांग्रेस को उन दलितों, पिछड़ों की संवेदनाओं की भी चिंता नहीं है, जिनको आज़ादी के 7 दशक तक जम्मू कश्मीर में उनके जायज अधिकार से वंचित रखा गया: PM
कांग्रेस को ना तो भारत की एकता की चिंता है और न ही बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
कांग्रेस के कुशासन में ना तो जवान सुरक्षित था, ना हरियाणा के किसान और न ही खिलाड़ियों का हित सुरक्षित था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
किसान के खेत पर इन्होंने करप्शन की फसल उगाई और खेल में इन्होंने घोटालों की उपज काटी: PM @narendramodi
पीएम किसान सम्मान निधि से यहां के लाखों किसान परिवारों को सीधी आर्थिक मदद बैंक खाते में पहुंच रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
इतना ही नहीं, जो छोटे और मझोले किसान परिवार हैं, जो खेतों में मजदूरी करते हैं, उनके लिए मासिक पेंशन योजना भी शुरू हो चुकी है: PM @narendramodi
मैं हरियाणा में जहां भी जाता हूं, एक बात तो विरोधियों के मुंह से भी अक्सर सुनता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
वो कहते हैं कि खर्ची और पर्ची के कांग्रेसी कल्चर से हरियाणा से विदा हो चुका है: PM @narendramodi
उद्योग हो, रोज़गार निर्माण हो, इसका सीधा संबंध इंफ्रास्ट्रक्चर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
हरियाणा में आज अगर उद्योगों का दायरा बढ़ रहा है, तो इसका कारण है यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहा सुधार: PM @narendramodi
हिसार हिंदुस्तान के संस्कारों और संस्कृति से लेकर हमारे समर्पण और संकल्पशीलता का सार है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
यहां दान, दायित्व और उद्यम की भारतीय परंपरा का तीर्थ अग्रोहा धाम है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
यहां हांसी की लाल सड़क है, जो आजादी के दीवानों के संघर्ष की गवाह है।
ये स्टील नगरी भी है, तो ज़मीन से सोना उगाने वाले किसानों का पसीना भी यहां की माटी में है: PM @narendramodi
हिसार ही नहीं पूरा हरियाणा फिर एक बार भाजपा सरकार, के पक्ष में खड़ा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
अभी हाल ही में एक वीडियो प्रचलित हो गया जिसमें संसद के परिसर में खड़े-खड़े कांग्रेस के नेता हरियाणा के नेता को आंखे दिखा रहे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
मैं हैरान था हरियाणा का नेता बेचारा हाथ जोड़कर कर कह रहा था और वो आंखे दिखा रहे थे: PM @narendramodi
क्या ऐसा हरियाणा का अपमान आप सहन करेंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
क्या ऐसी कांग्रेसी नेतागिरी हरियाणा का गौरव बढ़ा सकती है: PM @narendramodi
दूसरी तरफ JJP की, तो उनका तो दायरा ही बहुत सीमित है और उनकी विचारधारा भी सिकुड़ती जा कही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आज हरियाणा बेटियों की रक्षा, सुरक्षा और शिक्षा के लिए एक प्रेरणा का स्थान बन गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जो लोग अपने स्वार्थ के लिए अपने दलों तक को अस्थिर कर सकते हैं, क्या वो हरियाणा को स्थिरता दे सकते हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
क्या वो हरियाणा के समाज को एकजुट कर सकते हैं?
निजी हित ही जिनके लिए सबसे ऊपर हैं, ऐसे लोग क्या राष्ट्रहित के बारे में सोच सकते हैं: PM @narendramodi
भाजपा ने हरियाणा को जात-बिरादरी और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव करने के बजाय, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर सरकार चलाई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
भाजपा की सरकार ने जो विकास किया है, वो यहां की सड़कों पर दिखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
भाजपा की सरकार ने जो विकास किया है, वो यहां के गरीबों के घर में दिखता है, जिनको अपना पक्का घर मिला है।
भाजपा की सरकार ने जो विकास किया है, वो यहां के किसानों के घर में दिखता है बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य मिला है: PM
भाजपा का विकास उस गरीब बहन की आंखों में दिखता है, जिसको गैस कनेक्शन मिला और घर में शौचालय बनने से इज्जत मिली, सम्मान मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
भाजपा का विकास उन युवाओं के चेहरे पर दिखता है, जिनको कौशल विकास की सुविधा मिली और खर्ची-पर्ची के कल्चर से मुक्ति मिली: PM @narendramodi
भाजपा का विकास उन उद्यमियों के आत्मविश्वास में दिखता है, जिनको मुद्रा योजना से आसान ऋण मिला, स्वरोज़गार का ज़रिया मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
भाजपा की सरकार ने जो काम किया है, वो हर वंचित, हर शोषित, हर पिछड़े के घर में दिखता है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि देश के किसानों को सिर्फ मौसम की मेहरबानी के भरोसे ना रहना पड़े।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
गांव-गांव में पानी की जो हमारी पुरानी व्यवस्थाएं थीं, उनको फिर से जिंदा करना ज़रूरी है।
हम घरों के पानी की रिसाइक्लिंग करने, वो खेत में सिंचाई के काम आए, ऐसी व्यवस्थाएं खड़ा करना चाहते हैं: PM
किसानों के लिए बीते 5 वर्ष केंद्र और हरियाणा की सरकार ने पूरी ईमानदारी से काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
ये पहली बार हुआ है, जब किसान को बीज से लेकर बाज़ार तक के संपूर्ण समाधान मिल रहे हैं: PM @narendramodi
ये पहली बार हुआ है, जब किसान को बीज से लेकर बाज़ार तक के संपूर्ण समाधान मिल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
ये पहली बार हुआ है, जब मंडियों को तकनीक से जोड़ने के लिए, पारदर्शी सिस्टम बनाने के लिए गंभीर प्रयास हो रहे हैं: PM @narendramodi
ये पहली बार हुआ है, जब हर किसान परिवार के बैंक खाते में नियमित, सीधी मदद दी जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
ये पहली बार हुआ है, जब किसान को लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य तय हुआ है।
ये पहली बार हुआ है, जब छोटे किसान परिवारों को, खेत मजदूरों को 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन की सुविधा मिली है: PM
भाजपा संकल्प लेती है तो सिद्ध करती ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
भाजपा जिस काम का बीड़ा उठाती है, उसको पूरा करके ही मानती है।
यही कारण है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में लिखी हर बात पर हिन्दुस्तान की जनता भरोसा करती है; PM @narendramodi
धारा 370 हटाकर मुझे जो सबसे बड़ा संतोष मिला है, वो मैंने मेरे वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019