Addressing two major public meetings in Chittorgarh and Barmer in Rajasthan, Prime Minister Narendra Modi enthralled his supporters with his power-packed speeches touching upon varying issues.
Appreciating the enthusiasm of voters to vote in the ongoing General elections, PM Modi said, “The past five years have seen what a strong, transparent and people centric government can do. The entire country now believes that Modi might risk his entire political career but will never let the country down. This is why it is all the more important that the people of Rajasthan stand firmly with the BJP and so I urge all the voters to vote strongly in support of the BJP. I particularly appeal to the first-time voters that they are the creators of a ‘New India,’ their dreams are my dreams and so we will ensure the fulfill their aspirations and hopes from us.”
Comparing the state of governance during the UPA and NDA, PM Modi said, “While our tenure since 2014 has been marked by historic strides in improving the lives of our people by providing the most vulnerable people with bear universal access to basic necessities of life, on the other hand, seven decades of rule by successive Congress governments were marked by numerous scams, cases of bribery, corruption and dynastic politics. This is the stark difference between the BJP and the Congress.”
Describing his vision for the future of the country, Prime Minister Modi said, “At the time when the country celebrates its 75th year of independence in 2022, we aim to achieve 75 goals towards sustainable and inclusive development for all. By then, we aim to enable farmers to double their existing incomes, provide access to clean cooking fuel, electricity, sanitation and a home to live in for every Indian family. This is pur dream that we will work towards in our next term to see our ‘New India’ take shape.”
आज देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा सकता है, लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता, देश को कभी कमजोर नहीं होने दे सकता: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
मैं विशेषतौर पर पहली बार वोट डाल रहे साथियों से कहना चाहता हूं, कि नया भारत आप बनाने वाले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
ये आपके मिजाज वाला भारत होगा, जैसा भारत आप 21वीं सदी में देखना चाहते हैं, आपका वोट उसके लिए होगा: PM @narendramodi
स्वतंत्रता के बाद के दशकों में कांग्रेस पर देश ने बहुत भरोसा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन पाँच दशकों से ज्यादा का समय कांग्रेस ने एक परिवार की सेवा में लगा दिया।
इस दौरान देश के सामर्थ्य के साथ, देश के संसाधनों के साथ न्याय नहीं हुआ: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
हमारे साथ आजाद हुए देश हमसे कहीं आगे निकल गए लेकिन हम विकास की उस स्थिति में नहीं पहुंचे, जहां पहुंचना चाहिए था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
इसलिए जब 2014 में आपने मुझे एक नया भारत बनाने का आदेश दिया, तो बिना एक पल गंवाए मैं देश सेवा के अपने मिशन में जुट गया: PM @narendramodi
हमने गरीबी के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, बीमारी के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, भ्रष्टाचार-कालेधन के खिलाफ और आतंकवाद के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हम देशवासियों के संगठित प्रयासों का ही नतीजा है कि इन सभी लड़ाइयों में भारत को जीत हासिल हो रही है: PM @narendramodi
भाजपा सरकार ने स्किल, स्पीड और स्केल को अपने काम करने के तरीके का आधार बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
यानि काम ऐसा हो जो तेज गति से, बहुत बड़े पैमाने पर हो और पूरी कुशलता से किया जाए: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
हर रोज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 70 हजार बहनों-बेटियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हर रोज सौभाग्य योजना के तहत लगभग 50 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
हर रोज जन धन योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा गरीबों के बैंक अकाउंट खुले हैं: PM @narendramodi
हर रोज मुद्रा योजना के तहत 1 लाख से अधिक उद्यमियों को बिना बैंक गारंटी लोन दिए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हर रोज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार से अधिक घर बन रहे हैं और उसकी चाबी सौंपी जा रही है।
हर रोज स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है: PM
हर रोज आयुष्मान भारत योजना के तहत 9 से 10 हजार से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हर रोज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से करीब-करीब एक लाख 5 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस में ईमानदारी होती, देश के लिए कुछ करने का जज्बा होता, तो वो सत्ता के इतने वर्षों में बहुत कुछ कर सकती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन उसने वोटबैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया और लोगों से झूठ बोलकर उन्हें धोखा दिया: PM @narendramodi
यहां राजस्थान में किसी ने यहां कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
कर्ज माफ हुआ क्या?
लेकिन बताया तो यही जा रहा है कि राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ हो गया: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
देश से पिछले सात दशकों से ये लोग ऐसा ही झूठ बोलते आए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
इनकी केवल तीन ही सच्चाइयां हैं- नामदार परिवार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों की भरमार।
इसके अलावा कुछ नहीं: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
जिन किसानों को कांग्रेस ने ठगा, आज उनके साथ क्या सलूक हो रहा है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आज जब वो हिसाब मांग रहे हैं तो कांग्रेस के मंत्री किसानों का गिरेबान पकड़कर उनको गालियां दे रहे हैं।
यहां पड़ोस में, बरान में ही किसानों पर यूरिया के लिए लाठियां चली थीं: PM @narendramodi
देश में करोड़ों किसान परिवारों को पीएम किसान योजना के तहत पहली और दूसरी किश्त के पैसे खाते में मिल चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
राजस्थान के भी 50 लाख से अधिक परिवारों को ये मदद मिलनी तय हुई है।
लेकिन कांग्रेस की सरकार सारे किसानों के नाम देने में आनाकानी कर रही है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने आपसे वोट तो लिया लेकिन आपके राजस्थान के खाते का पानी पाकिस्तान को पिलाती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आप प्यासे रहे, कांग्रेस पाकिस्तान की प्यास बुझाने की चिंता करती रही: PM @narendramodi
अगर कांग्रेस ने दशकों पहले सिंधुजल संधि के मुताबिक, हमारे हिस्से का पानी ही रोक लिया होता तो आज राजस्थान में भी पानी की किल्लत नहीं होतीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आपका चौकीदार देश की रक्षा के साथ-साथ, हमारे वीर-वीरांगनाओं के संस्कारों की रक्षा में भी जुटा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
वरना कांग्रेस ने तो उन्हें इतिहास से मिटाने की भी पूरी तैयारी कर ली थी।
आपका ये चौकीदार ऐसा नहीं होने दे सकता।
इसी सोच के साथ महाराणा प्रताप के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया: PM
इसके अलावा ‘वीरभूमि चित्तौडगढ़ एक्सप्रेस’ और प्रतापगढ़ में महाराणा प्रताप बटालियन भी उनके शौर्य का प्रतीक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हमारी आस्था के केंद्र भगवान सावरिया सेठ के मंदिर को भी सजाने-संवारने का काम किया जा रहा है: PM @narendramodi
राजस्थान जिस तरह पूरी मजबूती से हमेशा इस चौकीदार के साथ खड़ा रहा है, वो एक बड़ी वजह है, कि मैं देशहित में बड़े और कड़े फैसले ले पाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
वो काम कर पाया, जिसका इंतजार आपको, देश के लोगों को बरसों से था।
वो फैसले ले पाया, जो कांग्रेस की सरकारों ने दशकों से लटका कर रखे हुए थे: PM
किसानों को लागत का डेढ़ गुणा MSP देने की बरसों पुरानी मांग को पूरा करने का काम आपके इस चौकीदार ने ही किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
GST पर दशकों से कांग्रेस माथापच्ची कर रही थी, उसको भी चौकीदार की सरकार ने लागू किया: PM @narendramodi
कालेधन और भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए नोटबंदी और बेनामी संपत्ति कानून लागू करने जैसे कड़े फैसले भी आपके इस चौकीदार ने ही लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
बाड़मेर की रिफाइनरी को कांग्रेस ने लटकाकर, उलझाकर रखा था।
इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाली इस रिफाइनरी के लिए इस चौकीदार की सरकार ने काम शुरु करवाया: PM
सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को 10% आरक्षण की मांग दशकों से चल रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
समाज को बांटने में लगी कांग्रेस ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया।
जबकि बिना किसी शोर-शराबे के, बिना किसी का हक छीने, चौकीदार की सरकार ने ये फैसला भी लागू करवाया: PM @narendramodi
मां भारती में आस्था रखने वाली संतानों के लिए नागरिकता संशोधन कानून पास करवाने का प्रयास भी आपके इस चौकीदार ने किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
For forty years, our ex-servicemen demanded One Rank One Pension.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
But what the previous Congress-led UPA government did? Just before the elections, they allocated merely Rs. 500 crores.
When we assumed office, we ensured our ex-servicemen got the OROP: PM @narendramodi
देश के लिए मर-मिटने वाले वीर बेटे-बेटियों के लिए हम जितना करें, वो कम ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों के लिए सेना के वीर जवानों के लिए सोच कुछ और है: PM @narendramodi
कांग्रेस जिसे समर्थन देकर कर्नाटक में सरकार चलवा रही है, जिसे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने सैनिकों के बारे में क्या कहा है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
कांग्रेस के साथी मुख्यमंत्री ने कहा है कि सेना में तो वो युवा भर्ती होते हैं, जो भूखे होते हैं, जिन्हें 2 वक्त का खाना कहीं नहीं मिलता: PM
पाकिस्तान को मिली खुली छूट के कारण हमारे देश में आतंकी हमले भी तो बहुत आम थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए, उन्हें उनके घर में घुसकर मारा: PM @narendramodi
भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया, ये ठीक हुआ ना?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आप भी यही चाहते हैं ना?
हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया, ये ठीक किया ना?
हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया, ठीक किया ना: PM @narendramodi
यहां अनेक पूर्व सैनिक हैं जिन्होंने 1971 की लड़ाई में हिस्सा लिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
तब हमारे सैनिकों के शौर्य के कारण पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा हमारे कब्जे में था, 90 हज़ार पाक सैनिक हमारे पास थे।
लेकिन उसके बाद शिमला में क्या हुआ: PM @narendramodi
दुनियाभर से जो दबाव भारत पर पड़ा उसको तब की सरकार झेल नहीं पाई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
90 हज़ार सैनिक भी वापस कर दिए और सारी ज़मीन भी: PM @narendramodi
वो सुनहरा मौका था, जम्मू कश्मीर की समस्या को हल करने का, घुसपैठ की समस्या को हल करने का, लेकिन कांग्रेस ने मौका गंवा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
परिणाम पूरा भारत आज तक भुगत रहा है: PM @narendramodi
आज की स्थिति देखिए साथियों, भारत ने बिना युद्ध के पाकिस्तान की सीमा के भीतर घुसकर आतंकियों को ढेर किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
पाकिस्तान पूरी दुनिया में रो रहा है।
पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।
ये होती है दमदार सरकार: PM @narendramodi
कांग्रेस ने 2009 में वादा किया था कि सेना के आधुनिकीकरण के लिए हथियार, लड़ाकू विमान, समंदर पर चलने वाले जहाज, समंदर से आसमान तक का सुरक्षा घेरा मज़बूत करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन हुआ क्या?
दशकों से चला आ रहा राफेल विमान का सौदा, ठप हो गया।
कांग्रेस मलाई खाने की कोशिश करती ही रह गई: PM
इस दौरान पुराने पड़े मिग विमान गिरते गए, हमारे बहादुर पायलटों की जानें जाती रहीं, वायुसेना की ताकत घटती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
स्थिति ये थी कि सेना के पास आधुनिक तोप नहीं थी, पर्याप्त गोला बारूद नहीं था, बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थी, पर्याप्त नाइट विजन डिवाइस नहीं थे, आधुनिक राइफलें तक नहीं थीं: PM
पिछली सरकार में लाखों करोड़ के दूसरे घोटालों के साथ कांग्रेस ने एक और घोटाला किया- हेलिकॉप्टर घोटाला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
मिशेल मामा के साथ मिलकर, कांग्रेस ने ईमानदार करदाताओं की कमाई लूट ली: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने दशकों बाद सेना को आधुनिक तोप दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हमने कांग्रेस के सारे दलालों को दूर भगाते हुए राफेल लड़ाकू विमान के लिए सीधे फ्रांस सरकार से सौदा किया।
ये जहाज कुछ महीनों में ही भारत के आसमान में होगा: PM @narendramodi
जिस तेजस विमान को कांग्रेस ने बेसहारा छोड़ दिया था, उसे बनाने की प्रक्रिया को हमने नए सिरे से तेज़ किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
अब दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल्स का निर्माण भारत में ही हो रहा है: PM @narendramodi
जिस बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए कांग्रेस ने बरसों तक हमारे सैनिकों को तरसाया था, वो बुलेट प्रूफ जैकेट अब भारत में ही बनाकर सैनिकों को दी जा रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
इतना ही नहीं हमारी सरकार के दौरान ही भारत दुनिया की उन शक्तियों में शामिल हुआ जिनके पास जल, थल, नभ, तीनों जगहों से न्यूक्लियर हमला करने की क्षमता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हाल में, तो एक बहुत बड़ा काम किया गया है।
अंतरिक्ष में भी हमारे संसाधनों को बचाने की क्षमता हमने हासिल की है: PM @narendramodi
2022 में जब देश आज़ादी के 75 वर्ष मनाएगा, तब तक हम विकास के 75 सिद्धियों की तरफ कदम बढाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
2022 तक किसानों को अपनी आय दोगुनी करने के लिए सक्षम करेंगे।
2022 तक हर गरीब-बेघर के पास अपना पक्का घर होगा: PM @narendramodi
2022 तक कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
2022 तक हर परिवार के पास गैस का कनेक्शन होगा: PM @narendramodi