"Shri Narendra Modi delivers Shri Ram Keynote Oration at Delhi University’s Prestigious Shri Ram College of Commerce"
"Development alone is the solution to all problems: Shri Modi"
"I am sure the youth of India will fulfill Swami Vivekananda’s dream of Jagad Guru Bharat: Shri Modi"
"This is my 4th term as Chief Minister and from experience I can say that with the same laws, same rules, regulations, same people, we can move ahead & do lots: Shri Modi"
"I want that this nation does not see youth as new age voter but they are the New Age Power: Shri Modi"
"Our development model is based on 3 aspects- development of agriculture, industry and services sector. We want all 3 sectors to grow where each supports the other so that state economy is never in trouble: CM"
"Optimists say the glass is half full, pessimists say the glass is half empty- I say, this glass full- filled half with air, half with water: Shri Modi"
"Let us make the world our market and send our goods to the world: Shri Modi"
"I feel Government has no business to be in business. I believe in minimum government, maximum Governance: Shri Modi"
"Shri Modi receives standing ovation after his address. Record numbers of students attend the lecture"

On the evening of Wednesday 6th February 2013 Shri Narendra Modi delivered the Shri Ram Keynote Oration at Delhi University’s prestigious Shri Ram College of Commerce (SRCC). In an inspiring speech the Chief Minister affirmed that development alone is the solution to all the problems and expressed confidence that it is the youth of India that will fulfill Swami Vivekananda’s dream of a Jagad Guru Bharat. He talked at length about Gujarat’s initiatives in agriculture, industry and the services sector. The lecture was attended by record number of youngsters. Shri Modi’s speech was followed by a standing ovation by the audience.

We have got Swarajya but after 6 decades of freedom the nation wants Surajya 

“I am coming here from the land of Mahatma Gandhi and Sardar Vallabhbhai Patel. Look towards the freedom struggle, both strands were led by people from Gujarat. There was Shyamji Krishnavarma who inspired the revolutionaries and there was Mahatma Gandhi who gave us freedom.”

“Many people gave their lives so that nation gets Swarajya. We got Swarajya but its been more than six decades, the nation wants Surajya.”

“If India has to make place for itself on world map, we need to think of giving importance to Surajya. Surajya is nothing but good governance.”

With the same laws, same rules, regulations, same people, we can move ahead & do lots 

“Our model is P2G2- Pro People, Good Governance. Rulers often follow path of firefighting. But they must visualize things, discover new things, and dream to bring about change. But, in last 6 decades we have not been able to do it. Due to this there is air of pessimism in the nation.”

People think “Sab Chor Hai” or "I want to leave from here" but my thought is different. This is my 4th term as Chief Minister and from experience I can say that with the same laws, same rules, regulations, same people, we can move ahead & do lots”

“Optimists say the glass is half full, pessimists say the glass is half empty- I say, this glass full- filled half with air, half with water!”

We are blessed with youth and immense natural resources 

“An Ambassador from a foreign country came to meet me. After formal discussions he tried to talk to me about politics. He asked what are two challenges for India? I said biggest challenge is how to use opportunities. He asked 'How?’ I said we are the most youthful nation in the world. Europe is aging, so is China, while we are a youthful nation. Sadly we are not able to use this as an opportunity. This is big challenge.”

“I also said our nation is not poor. We have so many natural resources. See our Eastern India, it is full of natural resources. But we are not able to channelize this opportunity and create wealth. This is a challenge we have to overcome.”

We are not pitching our tent on a single pillar but on three aspects of agriculture, industry and services! 

“We are not pitching our tent on a single pillar. Our development model is based on 3 aspects- development of agriculture, industry and services sector. We want all 3 sectors to grow where each supports the other so that state economy is never in trouble.”

“Nation's agriculture growth is at 2.5%. Guj was never a state known for agriculture, it was known for desert on one side and Pakistan on the other. Despite that, a state known for its water scarcity is growing at 10% in agriculture and creating a new history.”

“We worked very hard for it (success in agriculture). You read about the Vibrant Gujarat Summits but that is held two days once every two years. Every year we do Krishi Mahotsavs. Officials go to villages, to the farms and they devote time on how to take new innovations to the farms.”

“People do not have health card in many places but in Gujarat farmers have soil health cards. We took great initiatives in irrigation. We built more than 6 lakh irrigation structures. Our water table is rising, we are the only state where the water table is rising.”

“In 2001-02 when I became CM, 23 lakh bales of cotton was produced, today it stands at 1 crore 23 lakh bales. Our next step should be value addition. So we are working on that. We got a new Textile Policy. We have a 5F formula- from Farm to Fibre to Fabric to Fashion to Foreign. Till we do not take integrated approach then nothing will happen.”

“With agriculture there is animal husbandry. The milk in your tea is from Gujarat. Have a ladyfinger in Europe or milk in Singapore, it will be from Gujarat and in Afghanistan tomatoes are from Gujarat. We do medical camps for cattle. 3000 camps are held. In last 6 years, 120 diseases have been eradicated totally. Gujarat has seen 80% rise in milk production.”

“We are working towards increasing purchasing power & that cannot happen if our economic chart is not sustained”

Shri Modi shares invaluable development insights about Gujarat 

“Gujarat was never ahead in services sector earlier. We were best tourists but Gujarat was never tourist destination. Today, our tourism growth is double of that of India. Mr. Amitabh Bachchan says ‘Kuch Din Gujaro Gujarat Me’ (Spend some days in Gujarat).”

“See the sphere of education. In 2001 we had 11 Universities today we have 42 Universities! And these are not ordinary Universities. We are 1st to have a forensic science university. We are first state to have Raksha Shakti University where whoever wants to join police, army can join & after regular course he can pursue dreams. We have most youthful police force in India. We have stressed on technology savvy police force.”

“We did IITE for Teachers Education. Why cannot we create new teachers? We are first in India to start this University. It is my dream- world needs millions of teachers, we have youngsters, why can’t we send teachers also? A businessman goes, he controls money but a teacher captures a generation!”

Let us make the world our market and send our goods to the world!

“In industrial development, we are lagging behind because we did not stress on technology upgradation.”

“Ahmedabad was called the Manchester of the East but the mills closed down. Why? Because we did not upgrade our technology. Technology upgradation is must.”

Let us make the world our market and send our goods to the world. Branding is needed. When we were small, we read 'Made in Japan' and we bought a product. No one asked what company did the product belong to. Why cannot we make 'Made in India' brand for India? However, we cannot do this only in one sphere.

“Till December 2012 we were busy with the elections then the swearing in ceremony but on 11th January 2013 we organized Vibrant Gujarat Summit. 121 nations were there. Under one roof, the who's who were there. When the world sees this, they say,  ‘yes there is strength here. We can join with them.’ And once we start there is no looking back.”

Our Mantra is- Gujarat’s growth for India’s growth

“Our Mantra is Gujarat's Growth for India's Growth. All this development is for India. There are few who would not have eaten Gujarat's salt. When Gujarat develops, the nation gains from this.”

“We have to adopt 'Zero Defect Mantra' and other is packaging. We need to study consumer psyche and then work on manufacturing sector.”

Swami Vivekananda dreamt of a Jagad Guru Bharat. It is for us to fulfill his dream

“This is 150th birth anniversary of Swami Vivekananda. We are commemorating it as the Yuva Varsh. We have to decide how we have to see youth of the nation. I am worried that many, especially for political people, youth is merely a New Age Voter. If this remains we cannot bring change. I want that this nation does not see youth as new age voter but they are the New Age Power”

“Swami Vivekananda dreamt of a Jagat Guru Bharat. Is it not for us to fulfill his dream? Need of the hour that with the youth power we move towards a Bhavya & Divya Bharat.”

World says 21st century is India's century, some say it is China's century, some say it is Asia's century. Whenever we have entered Gyan Yug (era of knowledge), we have led the world! 21st century is century of knowledge and I am sure it can be India's century. We have such a talented pool of youth.”

“Earlier the world saw us as land of snake charmers. Today our youth has gone to world and changed this. We are the land of mouse charmers now- with the click of a mouse our youth have drawn the world’s attention to India.”

“Our youth has the skill. Whatever is the colour of our skin, we are no less than the world.”

Skill, Scale and Speed for a developed India

“To compete with China we need to stress on three things- Skill, Scale and Speed. Skill Development must be strengthened, Scale must be big, and Speed must be quick.”

“We have done a movement towards Skill Development. This is not happening at such a scale nowhere in India.”

“I feel Government has no business to be in business. I believe in minimum government, maximum Governance.”

“Solution to all problems is development. Country has been ruined by votebank politics. It needs development politics.”

Earlier, the Chairman of the SRCC Governing Body Shri Ajay Shriram spoke on the occasion. SRCC Principal welcomed the Chief Minister and presented the vote of thanks.

 

 

 

Explore More
৭৮ তম স্বাধীনতা দিবস উপলক্ষ্যে নয়াদিল্লির লালকেল্লার প্রাকার থেকে প্রধানমন্ত্রীর ভাষণ ১৫ই আগস্ট , ২০২৪

জনপ্রিয় ভাষণ

৭৮ তম স্বাধীনতা দিবস উপলক্ষ্যে নয়াদিল্লির লালকেল্লার প্রাকার থেকে প্রধানমন্ত্রীর ভাষণ ১৫ই আগস্ট , ২০২৪
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।