My vision is Viksit Bharat and Viksit Jharkhand: PM Modi

Published By : Admin | March 1, 2024 | 12:45 IST
QuoteB.J.P. is synonymous with the rapid & robust development of Jharkhand, while Congress is the enemy of its development: PM
QuoteOn the one hand, there is infrastructural progress in Jharkhand, and on the other hand, we have the 'Corruption-Dynastic Politics-Appeasement' axis led by the JMM-Congress: PM Modi
QuoteThe B.J.P.'s commitment is to foster the empowerment of tribal communities such as Baiga, Birhor, Birjia, Korwa, Paharia and Savara, among various others: PM
QuoteIt is the B.J.P. that has instituted the celebration of Janjatiya Gaurav Diwas, ensuring a museum in honour of Birsa Munda Ji: PM Modi
QuoteMy vision is Viksit Bharat and Viksit Jharkhand: PM Modi

भगवान बिरसा मुंडा की जय! भगवान बिरसा मुंडा की जय!
जोहार झारखंड!
मरांग बुरू की धरती को मेरा शत-शत प्रणाम,
निर्वाण भूमि पारसनाथ को भी मेरा प्रणाम !

आप सभी इतनी विशाल संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं। आपका यही जोश, यही उत्साह है, जिसके कारण देश में एक ही गूंज है- मैं अभी आ रहा था तो वो गूंज यहां पर भी सुनाई देती है। वो गूंज है...अबकी बार...400 पार ! अबकी बार...अबकी बार...अबकी बार...और साथियों, ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है, जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है। मैं सबसे पहले सौम्यता के धनी अत्यंत सरल मेरे बहुत पुराने मित्र बाबूलाल जी का धन्यवाद करता हूं कि आज उन्होंने मुझे आपके बीच में से निकाल करके आप सबके दर्शन करने का सौभाग्य दिया। मैं इसीलिए उनका आभारी हूं। और जब मैं आप सबके दर्शन कर रहा था तो बहुत-बहुत पुराने-पुराने चेहरे, जिनके साथ मुझे संगठन में काम करने का सौभाग्य मिला है। ऐसे सब पुराने साथियों को आज मुझे निकट जाकरके प्रणाम करने का अवसर मिला। मैं सबसे पहले आप सबसे माफी मांगना चाहता हूं आप सबसे क्षमा मांगना चाहता हूं। क्षमा इसलिए कि ये जो पंडाल हमने बनाया है वो बहुत छोटा पड़ गया। और बड़ी मुश्किल 5 परसेंट लोग पंडाल में हैं और 95 परसेंट लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। ये जो धूप में जो तप रहे हैं, आपको जो असुविधा हुई, इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। लेकिन इस धूप में भी तप करके आप जो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, कार्य करने की एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दे रहे हैं, आप सबको झारखंड के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, आप जो तप कर रहे हैं ये तप मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं विकास करके ब्याज समेत ये आपकी तपस्या को लौटाऊंगा। ये मैं आपको गारंटी देता हूं।

कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं, कितने जन्मों का पुण्य होगा मुझे जो आप मुझे इतना प्यार इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। आप मुझे बताइए आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा कि नहीं खपाऊंगा। आपकी भलाई के लिए जिऊंगा कि नहीं जिऊंगा। शरीर का कण-कण समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा कि नहीं करूंगा। आपको विश्वास है न। यही मोदी की गारंटी है।

मेरे भाइयों-बहनों
अभी मैंने सिंदरी खाद कारखाने को जो फिर से शुरू करने की गारंटी दी थी। साल 2018 में मुझे सिंदरी के इस खाद कारखाने का शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला। और आज सिंदरी के इस खाद कारखाने का लोकार्पण हो गया है। आप मुझे बताइए साथियों...क्या आपने सोचा था कि ये कारखाना एक दिन फिर से शुरू हो जाएगा? सब लोग निराश हो चुके थे न। सबने मान लिया था बस हो गया ताला लग गया, लग गया। माना था कि नहीं माना था। लेकिन ये मोदी तो है, इसकी गारंटी में दम है। और इसीलिए जिसकी आशा भी आपने छोड़ दी थी उसमें भी ऊर्जा भरने के लिए आपने मोदी को काम दिया है। इस खाद कारखाने से यहां युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इस खाद कारखाने से पूर्वी भारत के किसानों को बहुत लाभ होगा।

|

साथियों,
भाजपा का मतलब है, भाजपा का मकसद है विकास...तेज विकास। जबकि कांग्रेस हो या उसके सहयोगी दल, वो विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इसका उदाहरण नॉर्थ कर्णपुरा का बिजली कारखाना भी है। इसका शिलान्यास तो पिछली सदी के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी करके गए थे। लेकिन फिर कांग्रेस की घोटालेबाज़ सरकार आई और इस प्रोजेक्ट पर ताला लग गया। 2014 में मोदी ने इस प्रोजेक्ट को भी फिर से जिंदा करने की गारंटी दी थी। आज इस बिजली कारखाने से अनेकों घर रोशन हो रहे हैं। मोदी ने उन गरीबों की भी चिंता की है, जिनके घर पहले बिजली कनेक्शन नहीं था। सौभाग्य योजना से यहां धनबाद में भी करीब एक लाख घरों में पहली बार मुफ्त बिजली कनेक्शन लगा है। इसीलिए तो देश कह रहा है- इसीलिए तो देश कह रहा है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।

साथियों,
झारखंड के आप लोग, मोदी की ऐसी अनेक गारंटियों के गवाह हैं जो बीते वर्षों में पूरी हुई हैं। देवघर में झारखंड के दूसरे एयरपोर्ट का शिलान्यास मैंने 2018 में किया था। साल 2022 में इसके लोकार्पण करने का अवसर भी आपने मुझे ही दिया। साल 2018 में ही मैंने झारखंड के पहले एम्स की आधारशिला रखी थी। और 2022 में इसका लोकार्पण भी आपके ये सेवक मोदी ने किया। आज झारखंड देश के उन राज्यों में है जहां रेलवे का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। झारखंड को अब तक 3 आधुनिक, मेड इन इंडिया, वंदेभारत ट्रेनें मिल चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, झारखंड के सत्ताइस रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर काम शुरु हुआ है। एक साथ 27 स्टेशन, पिछले 100 साल में ये काम नहीं हुआ होगा। 25 फरवरी को ही, झारखंड में अस्पतालों से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया है।

साथियों,
झारखंड में तेज विकास के लिए ये ज़रूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो। लेकिन जबसे यहां JMM और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण वाली सरकार बनी है, तबसे स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं। JMM मतलब हो गया है जम करके खाओ। झारखंड में रंगदारी बढ़ती ही जा रही है, तुष्टिकरण के चलते घुसपैठ बढ़ती जा रही है। और यहां JMM-कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है- अपनी तिजोरियां भरने का। इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपको लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं। आपने देखी है ना यहां किस तरह नोटों की गड्डियां निकल रही हैं? मैंने तो अपनी आंखों कभी नोटों के ऐसे ढेर देखे ही नहीं है। पहली बार टीवी पे देखा क्या झारखंड कमाल कर रहा है। कोयले के ढेर तो देखे थे, नोटों के ढेर देख रहे हैं। अभी बाबूलाल जी ने बढ़िया वर्णन किया इसका। भाइयों-बहनों ये आपका पैसा है। ये झारखंड के गरीब आदिवासियों का पैसा है। ये आपका पैसा है, आपके बच्चों के भविष्य के लिए पैसा था इसे लूट लिया गया है। क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे? ऐसे लोगों को माफ करोगे? क्या ऐसी बेइमानी झारखंड में चलने दोगे। क्या आपका रूपया कोई लूट ले, आपको मंजूर है। ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? उनकी जिंदगी जेलों में जानी चाहिए कि नहीं जानी चाहिए? जो जनता का लूटा है वो लौटाना पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।

|

साथियों,
जब मोदी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लेता है, तब ये लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। ये लोग जांच से भाग रहे हैं, क्योंकि ये लोग अपने कारनामे जानते हैं। JMM और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ और सिर्फ वोटबैंक ही समझा है। झारखंड में इतने जनजातीय परिवार हैं, इतने प्रतिभाशाली नौजवान हैं, ये लोग उनको कभी आगे नहीं बढ़ाएंगे। ये इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि, परिवारवादी अपने ही परिवार की सोचते हैं। जबकि मोदी जो भी कर रहा है, वो आपके भविष्य के लिए कर रहा है। आपके बच्चों के भविष्य के लिए कर रहा है। आप मुझे बताइए ये JMM को चलाने वाले जो लोग हैं एक ही परिवार के हैं कि नहीं हैं। एक ही परिवार के हैं कि नहीं हैं। वो अपने बच्चों का भला करेंगे कि आपके बच्चों का भला करेंगे। उनको अपने बच्चों की चिंता है या आपके बच्चों की चिंता है। ये मोदी है आप ही मेरे परिवारजन हैं। आपके बच्चों का भविष्य ये हमारी गारंटी है।

साथियों,
धनबाद और आसपास का ये क्षेत्र उद्यमियों और श्रमिकों का क्षेत्र है। लेकिन मोदी आपके लिए जो भी योजना बनाता है, ये इंडी गठबंधन वाले उसका विरोध करते हैं या फिर उसमें अड़ंगे लगाते हैं। कोरोना काल में हमने मुफ्त राशन की योजना शुरु की। लेकिन इंडी गठबंधन के लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं। इंडी गठबंधन वाले चाहते हैं कि मुफ्त अनाज देने वाली योजना बंद कर दी जाए। आप मुझे बताइए भाई, गरीब के घर का चूल्हा जलता रहना चाहिए कि नहीं। आप मुझे बताइए चूल्हा जलता रहना चाहिए कि नहीं। आप मुझे बताइए गरीब का बच्चा पेट भरने के बाद ही सोना चाहिए कि नहीं। क्या गरीब की सेवा मोदी को करनी चाहिए कि नहीं करनी चाहिए। ये इंडी गठबंधन वाले कितना ही दबाव बना लें, लेकिन मोदी न झुकने वाला है न हटने वाला है। ये मुफ्त अनाज वाली गरीबों की योजना है न वो मोदी चालू रखेगा। आगे भी चालू रखेगा ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे।

साथियों,
यहां झारखंड के अनेक भाई-बहन, दूसरे राज्यों में काम के लिए जाते हैं। मेरे यहां गुजरात में तो मेरा बहुत लोगों से मिलना होता था। मैं कभी सीमा पर जाता हूं तो वहां पर भी काम करने वाले मेरे झारखंड के भाई-बहन मिल जाते हैं। ऐसे साथियों को भी मुफ्त राशन मिलता रहे, हमने इसका भी इंतजाम किया है। हमने, एक देश एक राशन कार्ड, योजना बनाई है। अब मेरे मजदूर साथियों को किसी नई जगह जाने पर नया राशन कार्ड नहीं बनाना पड़ता।

|

साथियों,
भारत को विकसित बनाने में नारीशक्ति की एक महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। और आज मैं देख रहा था जब मैं खुली जीप में आ रहा था जितनी मात्रा में माताएं-बहनें आशीर्वाद दे रही थी ये अद्भुत दृश्य था। इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों का आना वो भी अभी तो खाना खाने और पकाने का टाइम है तब आकरके मोदी को आशीर्वाद देने के लिए आ जाएं, ये कितना बड़ा प्यार है। साथियों, बीते 10 वर्षों में टॉयलेट हो, गैस कनेकशन हो, बहनों की ऐसी अनेक समस्याओं का समाधान भाजपा ने किया है। उज्जवला की लाभार्थी बहनों को बहुत सस्ता गैस सिलेंडर भी भाजपा सरकार ही दे रही है। अब मोदी पानी की समस्या का समाधान करने में जुटा है। लेकिन यहां इंडी गठबंधन की सरकार इस काम को भी रोक रही है। इतने साल बाद भी झारखंड में जल जीवन मिशन का करीब-करीब 50 प्रतिशत काम पूरा नहीं हो पाया है। झारखंड की इंडी-गठबंधन की सरकार यहां गरीबों के पक्के घर बनाने में भी रोड़े अटका रही है। और अभी बाबूलाल जी ने बताया उसमें भी मलाई खा जाते हैं।

साथियों,
इंडी गठबंधन की सरकार विकास विरोधी है, जनता विरोधी है। ये लोग जनता का हक छीनकर सरकार में मौज करने के सिवाए उनके पास कोई विजन नहीं है। जबकि मोदी की कोशिश है कि आपका अधिकार आपको सीधे मिले। आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज होता है, तो सीधा पैसा अस्पताल को जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि, सीधे मेरे किसानों के बैंक खाते में आती है। SC/ST समाज के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप... कोई बिचौलिया नहीं, कोई कटकी कंपनी नहीं, कोई मलाई खाने वाला नहीं...सीधे बैंक खाते में आती है। मनरेगा की मजदूरी सीधे बैंक खाते में आती है। गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीधे, बैंक खाते में आती है। मोदी के ऐसे ही कामों ने इंडी गठबंधन के बिचौलियों का कमीशन बंद करा दिया है। अब मुझे बताइए जिनके कमीशन बंद हो गए हैं वो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे। देंगे कि नहीं देंगे। मोदी पर गुस्सा करेंगे कि नहीं करेंगे। भांति-भांति का झूठ फैलाएंगे कि नहीं फैलाएंगे। पानी पी-पीकर गालियां देते हैं लेकिन उनकी गाली मुझ तक नहीं पहुंचती है क्योंकि आपके आशीर्वाद की इतनी मजबूत दीवार है कि एक भी गाली मुझ तक नहीं पहुंचने देती है। और इसलिए मैं आपको नमन करता हूं। और भाइयों-बहनों मेरा पक्का विश्वास है, मेरा देश की जनता पर विश्वास है, इस देश के गांव, गरीब, किसान पर विश्वास है। इस देश की माताओं-बहनों, नौजवान पर विश्वास है। और मेरा विश्वास है ये लोग जितना कीचड़ उछालेंगे, जितना ज्यादा कीचड़ उछालेंगे उतने ही ज्यादा कमल खिलेंगे।

|

साथियों,
आदिवासी कल्याण और आदिवासी समाज की भागीदारी को बढ़ाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण तो अलग झारखंड राज्य का निर्माण ही है। ये भाजपा ही है, जिसने अलग आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया और बीते 10 वर्ष में इसके बजट में 5 गुणा बढ़ोतरी की। आदिवासी समाज में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों की पहली बार सुध लेने वाली कोई पार्टी है, उस पार्टी का नाम भाजपा है। मैंने झारखंड से ही इन जनजातियों के विकास के लिए 24 हज़ार करोड़ रुपए की पीएम-जनमन योजना शुरू की है। इसके तहत आदिवासी परिवारों के घर बन रहे हैं, दूसरी सुविधाएं बन रही हैं, रोजगार के साधन बन रहे हैं। इसका लाभ झारखंड की बैगा, बिरहौर, बिरजिया, कोरवा, परहिया, सवारा ऐसी छोटी-छोटी आखिरी छोड़ पर बैठी मेरे जनजाति भाइ बहनों इसका लाभ मिल रहा है। ये भाजपा सरकार ही है, जिसने भगवान बिरसा मुंडा का संग्रहालय बनाया। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया।

साथियों,
हर गरीब का सपना ही, और आप लिख लीजिए आपका सपना, आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं खुद दिन-रात इसलिए खपा रहा हूं, ताकि देश में गरीबों की मुश्किलें कम हों, जितनी कम हो, मैं उसके लिए कुछ न कुछ करता रहता हूं। मेरे देश के गरीब गरीबी से जल्दी से जल्दी बाहर निकलें। बीते 10 साल में देश में 25 करोड़ गरीब, गरीबी से बाहर आए हैं। जब उन 25 करोड़ भारतीयों की गरीबी दूर हो सकती है तो जो अभी भी गरीबी में जी रहा है, मोदी पर भरोसा कीजिए, आपकी गरीबी भी जाएगी। मोदी का संकल्प है- विकसित भारत के लिए विकसित झारखंड। आप लोग यहां से जाएंगे तो मेरा एक काम करेंगे? मेरा काम करेंगे। ऐसा नहीं, हाथ ऊपर करके बताइए तो मानूं। मेरा काम करेंगे, पक्का करेंगे। यहां से जाने के बाद अपने घर के आसपास, गांव में मोहल्ले में जो भी लोग हैं उनके पास जाइएगा जो रैली में नहीं आ पाए। उनसे कहिएगा कि मोदी जी धनबाद आए थे, मोदी ने आपको प्रणाम कहा है। मेरा प्रणाम पहुंचा देंगे।
एक बार फिर आप सभी का इतनी विशाल संख्या में आने के लिए मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं। और विशेष रूप से जो धूप में तप रहे हैं उनको फिर से धन्यवाद करता हूं। मैं देख रहा हूं एक भी व्यक्ति वहां से हटा नहीं है। क्या प्यार है आपका, क्या आशीर्वाद है आपके। ये कभी भूल नहीं सकता हूं भाइयों-बहनों। कभी भूल नहीं सकता। आप इस धूप में तप रहे हैं, मोदी को आशीर्वाद देने के लिए, जिंदगी में इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं होता है।
मेरे साथ बोलिए....भारत माता की जय !
दोनों हाथ ऊपर करके ऐसी ताकत लगाइए...
भारत माता की जय ! भारत माता की जय !
जेलों में भी गूंज सुनाई देनी चाहिए...
भारत माता की जय ! भारत माता की जय !
बहुत-बहुत धन्यवाद।

  • Dheeraj Thakur March 04, 2025

    जय श्री राम जय श्री राम
  • Dheeraj Thakur March 04, 2025

    जय श्री ran
  • कृष्ण सिंह राजपुरोहित भाजपा विधान सभा गुड़ामा लानी November 21, 2024

    जय मां भारती 🇮🇳
  • कृष्ण सिंह राजपुरोहित भाजपा विधान सभा गुड़ामा लानी November 21, 2024

    जय श्री राम 🚩 वन्दे मातरम् जय भाजपा विजय भाजपा
  • Devendra Kunwar October 08, 2024

    BJP
  • दिग्विजय सिंह राना September 20, 2024

    हर हर महादेव
  • krishangopal sharma Bjp July 10, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏
  • krishangopal sharma Bjp July 10, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏
  • krishangopal sharma Bjp July 10, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏
  • JBL SRIVASTAVA May 27, 2024

    मोदी जी 400 पार
Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
'They will not be spared': PM Modi vows action against those behind Pahalgam terror attack

Media Coverage

'They will not be spared': PM Modi vows action against those behind Pahalgam terror attack
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM to visit Bihar on 24th April
April 23, 2025
QuotePM to participate in programme marking National Panchayati Raj Day in Madhubani, Bihar
QuotePM to inaugurate, lay the foundation stone and dedicate to the nation multiple development projects worth over Rs 13,480 crore in Bihar
QuotePM to flag off Amrit Bharat express and Namo Bharat Rapid rail in Bihar

rime Minister Shri Narendra Modi will visit Bihar on 24th April. He will travel to Madhubani and at around 11:45 AM, he will participate in a programme marking National Panchayati Raj Day. He will also inaugurate, lay the foundation stone and dedicate to the nation multiple development projects worth over Rs 13,480 crore, and address the gathering on the occasion.

Prime Minister will participate in the National Panchayati Raj Day programme in Madhubani, Bihar. He will also present National Panchayat Awards, recognizing and incentivizing best-performing Panchayats on the occasion.

Prime Minister will lay the foundation stone of an LPG bottling plant with rail unloading facility at Hathua in Gopalganj District of Bihar worth around Rs 340 crore. This will help in streamlining the supply chain and improving efficiency of bulk LPG transportation.

Boosting power infrastructure in the region, Prime Minister will lay the foundation stone for projects worth over Rs 1,170 crore and also inaugurate multiple projects worth over Rs 5,030 crore in the power sector in Bihar under the Revamped Distribution Sector Scheme.

In line with his commitment to boost rail connectivity across the nation, Prime Minister will flag off Amrit Bharat express between Saharsa and Mumbai, Namo Bharat Rapid rail between Jaynagar and Patna and trains between Pipra and Saharsa and Saharsa and Samastipur. He will also inaugurate the Supaul Pipra rail line, Hasanpur Bithan Rail line and two 2-lane Rail over bridges at Chapra and Bagaha. He will dedicate to the nation the Khagaria-Alauli Rail line. These projects will improve connectivity and lead to overall socio-economic development of the region.

Prime Minister will distribute benefits of around Rs 930 crore under Community Investment Fund to over 2 lakh SHGs from Bihar under Deendayal Antyodaya Yojana - National Rural Livelihoods Mission (DAY- NRLM).

Prime Minister will also hand over sanction letters to 15 lakh new beneficiaries of PMAY-Gramin and release instalments to 10 lakh PMAY-G beneficiaries from across the country. He will hand over keys to some beneficiaries marking the Grih Pravesh of 1 lakh PMAY-G and 54,000 PMAY-U houses in Bihar.