Prime Minister’s participation in the 15th BRICS Summit

Published By : Admin | August 23, 2023 | 20:57 IST

Prime Minister Shri Narendra Modi participated in the 15th BRICS Summit held under South Africa’s chairship, in Johannesburg on 23 August 2023.

The leaders held productive discussions including on global economic recovery, partnership with Africa and the Global South and reviewed the progress made on the BRICS agenda so far.

During his address, Prime Minister called for a strengthened BRICS that will be:

B - Breaking barriers
R - Revitalising economies
I - Inspiring Innovation
C - Creating opportunities
S - Shaping the future

In his various interventions, Prime Minister highlighted the following:

● Called for setting defined timelines for UNSC reforms
● Called for reform of Multilateral Financial Institutions
● Called for reform of WTO
● Exhorted BRICS to build consensus on its expansion
● Urged BRICS to send a global message of unity and not polarisation
● Proposed creation of a BRICS Space Exploration Consortium
● Offered Indian Digital Public Infrastructure - the Indian stack to BRICS partners
● Proposed undertaking skill mapping, skilling and promoting mobility among BRICS countries
● Proposed joint efforts of BRICS countries for protection of Big Cats under International Big Cat Alliance
● Proposed establishing a repository of traditional medicine among BRICS countries
● Called upon BRICS partners to support AU’s permanent membership of the G20

  • pavulraj September 04, 2023

    congratulations
  • Mintu Kumar September 01, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • Ambikesh Pandey August 25, 2023

    👍
  • Bhagat Ram Chauhan August 24, 2023

    नवभारत विश्व गुरु भारत
  • Sukhdev Rai Sharma Kharar Punjab August 24, 2023

    आज सभी पाकिस्तानी जिन्हा को गाँधी को और नेहरू को गालीयाँ दे रहे होंगे यह देखकर की आजादी के बाद हिन्दुस्तान तो चाँद पर पहुँच गया और पाकिस्तान दाने दाने को मोहताज है। 🌙 मियाँ उर्फ साँईबाबा खुश हो रहा होगा की अच्छा है उसको भारत के कुछ लोग मान सम्मान तो दे रहे हैं और उसका मंदिर भी बना दिया और कुछ ने तो उसकी मूर्ति अपने अपने नजदीकी मंदिरों में भी लगा दी। यहाँ के मुस्लिम गजवा ए हिंद चाहते हैं जबकि पाकिस्तानी मुस्लिम हिन्दुस्तान में बसना चाहते हैं। न जमीन की कमी पाकिस्तान में और न जमीन की कमी हिन्दुस्तान में फिर भी उस समय जिन्हा को अलग मुल्क चाहिए था सो उसने गाँधी व नेहरू के साथ मिलकर हिन्दुस्तान के दो टुकड़े करवा दिए और उस समय पचास करोड़ रुपये भी ले लिए। अनगणित निर्दोष हिन्दुओं का कत्लेआम करके उनकी लाशों पर बना पाकिस्तान आज दोज़ख की आग 🔥 में झुलस रहा है। पाकिस्तान के दर्जनों टुकडे होने वाले हैं और भारतीय मुस्लिम हैं कि भारत में अस्थिरता फैला रहे हैं। सफेद रंग का 🌙 चाँद तो उपर है फिर यह लोग सर पर सफेद टोपी क्यों पहनते हैं लम्बा कुर्ता और छोटा पायजामा क्यों पहनते हैं। इनकी एक ही आदत है कि जहाँ भी रहो भेडों की तरह सुअरों की तरह झुँड में रहो और मौका मिलते ही हिन्दुओं का कत्लेआम करो। हिन्दुओं की जमीन जायदाद हडप लो। जब इनकी सोच ही नीची है तो फिर उँचा कैसे सोचेंगे। उपर आसमान है उससे भी उपर चाँद 🌙 है। मुस्लिम एक विध्वंसकारी कौम है। चाँद 🌙 पर तो वही जाएगा जो दिल और दिमाग मे शितलता रखेगा जैसे हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानी और उनका रहनुमा नरेन्द्र भाई मोदी।
  • k.RamaRaj August 24, 2023

    Congratulations and best regards Ji. Jai Shree Ram.🌹🇮🇳🌹👌🙏🙏🙏
  • meghana chirag vyas August 24, 2023

    modiji or 5 saal nahi jab tak modiji hai tabtak unha hi prime Minister rahana chiya
  • jagveer singh August 24, 2023

    जय श्री राम
  • jagveer singh August 24, 2023

    नमो नमो
  • jagveer singh August 24, 2023

    जय भाजपा तय भाजपा
Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
Khadi products witnessed sale of Rs 12.02 cr at Maha Kumbh: KVIC chairman

Media Coverage

Khadi products witnessed sale of Rs 12.02 cr at Maha Kumbh: KVIC chairman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
চ'ছিয়েল মিডিয়া কৰ্ণাৰ 9 মাৰ্চ 2025
March 09, 2025

Appreciation for PM Modi’s Efforts Ensuring More Opportunities for All