The Prime Minister, Shri Narendra Modi has congratulated scientists and engineers for achieving another milestone. The first largest indigenous 700 MWe Kakrapar Nuclear Power Plant Unit-3 in Gujarat started operations at full capacity.

In a X post, the Prime Minister said;

“India achieves another milestone.

The first largest indigenous 700 MWe Kakrapar Nuclear Power Plant Unit-3 in Gujarat starts operations at full capacity.

Congratulations to our scientists and engineers.”

  • Jagmohan Mahto Mahto September 09, 2023

    pitaji
  • PRATAP SINGH September 09, 2023

    🙏🙏🙏 मनो नमो।
  • Mintu Kumar September 03, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • Ambikesh Pandey September 01, 2023

    💐💐
  • BK PATHAK September 01, 2023

    आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपसे और गृहमंत्री जी आपसे निवेदन है कि आदरणीय संचार मंत्री जी को बहुत बहुत आभार कर्मचारी 2017से वेतन आयोग नहीं मिल रहा है कर्मचारी निराश हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे कर्मचारियों दुखी हैं आपसे आशा है कि करमचारी को वेतन आयोग को गठित किया जाएगा अधिकारियों को वेतन आयोग गठित किया गया है कर्मचारी को वेतन आयोग गठित नहीं किया है कर्मचारी से भारत सरकार भेदभाव किया जाता रहा इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी से लेकर आज तक हमारे इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने किया है आपसे आग्रह है कि हमारे कर्मचारियों को सैलरी को लेकर चलना चाहिए केंद्रीय कर्मचारी विरोधी सरकार है जहां सरकारी काम होता है बीएसएनएल कर्मचारी कोई पुरा मेहनत से काम होता है बीएसएनएल कर्मचारी बहुत दुखी हुए और अधिकारियों को लूटने वाले गिरोह को फोकस करके मोदी जी आपसे निवेदन है और आशा करते जय श्री राम
  • Babaji Namdeo Palve September 01, 2023

    Bharat Mata Kee Jai
  • Satinder Sabharwal September 01, 2023

    Congratulations 👏
  • Rakesh soni September 01, 2023

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है। गुजरात में 700 मेगावॉट का देश का पहला सबसे बड़ा स्‍वदेशी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूनिट-3 ने पूरी क्षमता से अपना परिचालन शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर जारी अपने एक पोस्ट में कहा: “भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की। गुजरात में 700 मेगावॉट का देश का पहला सबसे बड़ा स्वदेशी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूनिट-3 पूरी क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया है। हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई”
  • sumesh wadhwa September 01, 2023

    BHARATH MATA KI JAI AND OUR GREAT PM MODI JI KO MERA PRANAM.🇮🇳🙏👍🎉😍🚩🙏
  • Sukhdev Rai Sharma Kharar Punjab September 01, 2023

    इंडिया गठबंधन के सभी दल मुम्बई में पाँचसितारा होटल 🏨 हयात द ग्राड 🏨 में इसलिए एकत्र नहीं हुए कि अपने सभी मतभेद मिटाकर, भुलाकर उन्हें मौजुदा सरकार से 2024 के लोकसभा चुनाव में सता हथियानी है। असल में वह चाहते हैं कि देश को तानाशाही से अडानी अंबानी से मुक्त कराना है क्योंकि मौजुदा सरकार तो देश को परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाना चाहती है। इन्हीं वैचारिक सैद्धांतिक मतभेदों के कारण भारत के सभी विपक्षी दल एकत्र हुए हैं मुम्बई के पाँचतारा होटल 🏨 हयात द ग्रांड में। आज उनके शानौशौकत और चकाचौंध भरे जमावडे का अंत होगा। इसके बाद जब 🔥 मोदी 🔥 दहाडेंगे तब सब कहेंगे, दहाड ही पछाड है दहाड ही पछाड, 2024 के चुनाव के लिए ललकारेंगे हिन्दू वीर उठे ललकार लडाई जब होने लगी क्षत्रिय वीर उठे ललकार लडाई जब होने लगी तब 2024 के चुनाव का एजेंडा तय होगा। अटल जी का राजनैतिक सलाहकार था स्वः प्रमोद महाजन इसलिए उन्होंने चुनाव तय वक्त से पहले करवा दिया। लेकिन मोदी जी के रणनितिकार मोटा भाई हैं वह पहले CAA, NRC, PCB संसद से पास करवाएंगे, कानून में आमूलचूल परिवर्तन वाला बिल पास करवाएंगे, रामं मंदिर का गृह प्रवेश करवाकर देश की हिन्दू जनभावनाओं को एकजुटता की एक नयी शक्ति 💪 प्रदान करेंगे फिर फिर फिर ......... 2024 चुनाव की घोषणा 2024 में ही करवाने की सहमति प्रदान करने की आज्ञा मांगेंगे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से। उसके बाद सरकार 2024 में चुनाध करवाने की चुनाव आयोग को अपनी संस्तुति भेजेगी। तब तक इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। लडाई का आनन्द ही तभी आता है जब दुश्मन मजबूत और ताकतवर हो। मौजुदा संसद में तो विपक्ष नगण्य था 2024 में विपक्ष शून्य हो जाएगा।
Explore More
প্ৰতিগৰাকী ভাৰতীয়ৰ তেজ উতলি আছে: মন কী বাতত প্ৰধানমন্ত্ৰী মোদী

Popular Speeches

প্ৰতিগৰাকী ভাৰতীয়ৰ তেজ উতলি আছে: মন কী বাতত প্ৰধানমন্ত্ৰী মোদী
Terror Will Be Treated As War: PM Modi’s Clear Warning to Pakistan

Media Coverage

Terror Will Be Treated As War: PM Modi’s Clear Warning to Pakistan
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
চ'ছিয়েল মিডিয়া কৰ্ণাৰ 11 মে’ 2025
May 11, 2025

PM Modi’s Vision: Building a Stronger, Smarter, and Safer India