Prime Minister Narendra Modi today addressed a public meeting in Srinagar, Uttarakhand. PM Modi started his address by reiterating his connection with Uttarakhand. “People of Uttarakhand know my connection and my love for the ‘Devbhoomi’ of this state,” he said.
PM Modi spoke on the BJP’s vision for Uttarakhand. He said, “Uttarakhand BJP has released its ‘Sankalp Patra’ yesterday. This Sankalp Patra will play a big role in making this decade, the decade of Uttarakhand. For the development of Uttarakhand, new resolutions have been taken keeping in mind the youth, women, farmers and everyone here.” PM Modi added, “The Multi-Modal Logistics Park and Multi-Modal Cargo Terminal is going to open thousands of new employment opportunities for new industries in Uttarakhand.”
PM Modi paid rich tributes to General Bipin Rawat and said that he was pained to see the Congress party use cut-outs of General Rawat to seek votes during their rallies in the state.
Hitting and calling out the fallacies of the opposition, PM Modi said, “I am sad that some people had questioned the Army’s actions when the surgical strikes happened. These people did a lot of politics even after making General Rawat the first CDS of the country. They even called him Sadak Ka Gunda. Such is the hatred of these people for the soldiers of the country.” PM Modi further told that when congress was in power at both state and central levels, Uttarakhand was pushed back from all sides by applying double brakes.
Talking about the success of Double Engine Sarkar in the state, PM Modi said, “Under the Char Dham project, an all-weather road is being built. Similarly, work on big projects like the Rishikesh-Karnprayag rail line is also progressing. Due to this, the number of tourists will increase, employment will also increase, and facilities for education and treatment will also increase”. PM Modi also told the people how the budget has allocated appropriate funding for the ‘Parvatmala’ Project and push for Vibrant Village policy will also take new strides in the right direction.
Adding further to the holistic development of Uttarakhand, PM Modi said, “We started a campaign to deliver piped water to all households through the Jal Jeevan Mission. Today, piped water is reaching about 8 lakh houses in Uttarakhand. The entire 1.25 crore population of Uttarakhand has been given free treatment up to Rs 5 lakh through Atal Ayushman Yojana.” PM Modi also talked about rural roads and connectivity along with the developing medical infrastructure in the state.
PM Modi finally reiterated Double Engine Sarkar’s efforts during the pandemic. “We gave free vaccination to the poor. Free ration was given to every poor during the Corona period. Be it farmers or poor, our government is directly transferring money to bank accounts without any leakages,” he added.
कल ही उत्तराखंड भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये संकल्प पत्र, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए, यहां के युवाओं, महिलाओं, किसानों, सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं: PM @narendramodi
उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
आज पौढ़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियाँ मुझे भावुक कर रही हैं।
उन्होंने देश को दिखाया उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है: PM
मेरे मन में एक गहरी तकलीफ़ भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
मुझे ये ज़िक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि काँग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है।
कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा: PM @narendramodi
उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे।
दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे: PM @narendramodi
इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसी काँग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था।
ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफरत: PM @narendramodi
इतने सालों तक ये सत्ता में थे, लेकिन ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लेकर झूठ बोलते रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये हमारी ही सरकार है जिसने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की व्यवस्था लागू की।
ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है: PM @narendramodi
जब केंद्र और राज्य दोनों जगह उनकी सरकार थी, तब उत्तराखंड को डबल ब्रेक लगाकर हर तरफ से पीछे धकेला गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
दुर्भाग्य से इस प्रदेश की कमान कई साल के लिए उनके हाथों में चली गई जिन्होंने हमेशा उत्तराखंड को अस्तित्व में आने से रोका था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
उन्होंने हमारे इन सपनों को कुचलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी: PM @narendramodi
जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी ‘चार धाम’ की याद नहीं आई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जिन्हें यहाँ आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद क्यों आ रही है?
क्योंकि, उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है।
जबकि भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है: PM
देश के पहाड़ी इलाकों के लिए खास तौर पर बजट में पर्वतमाला प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसके तहत पहाड़ों पर आवागमन के लिए रोपवे जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा: PM @narendramodi
आप 14 तारीख को बेईमानी और भ्रष्टाचार को ब्लॉक कर दें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
14 तारीख को आप वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें।
14 फरवरी को आप संप्रदायवाद और तुष्टीकरण को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखा दें: PM @narendramodi in Srinagar, Uttarakhand
काँग्रेस पार्टी की एक ही पहचान है...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
सत्ता आती है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है, और सत्ता जाती है तो बुरी तरह बौखला जाते हैं।
पिछले दस सालों से लोकसभा में उत्तराखंड के लोग इन्हें शून्य दे रहे हैं। ज़ीरो।
विधानसभा में भी पाँच साल से ये सत्ता से बाहर हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस के लोग उत्तराखंड के लोगों से भड़के हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
सत्ता तक पहुँचने के लिए ये देवभूमि की संस्कृति, पहचान को मिटाने की साजिश कर रहे हैं।
ये लोग तुष्टीकरण, वोट बैंक वाला फॉर्मूला आजमा रहे हैं।
ये लोग देवभूमि के लिए किस तरह की यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे हैं,आप देख रहे हैं: PM
उत्तराखंड के विकास के लिए- कमल का बटन दबाना!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
उत्तराखंड के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए- कमल का बटन दबाना!
पर्यटन और रोजगार के लिए- कमल का बटन दबाना!
जो काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए- कमल का बटन दबाना: PM @narendramodi