Amid cheer and chants of ‘Bharat Mata Ki Jai’, Shri Narendra Modi was unanimously elected as the leader of the National Democratic Alliance in the Central Hall of Parliament House today in the presence of veteran BJP leaders Shri LK Advani and Dr. Murli Manohar Joshi and other members of the BJP and the NDA.
Beginning his speech after bowing in front of the Constitution, PM Narendra Modi thanked everyone for electing him as the leader of NDA. Greeting the MPs and especially the first time MPs, PM Modi said, “Every MP deserves greetings but those elected for the first time deserve an even bigger one.”
Terming the 2019 Lok Sabha elections to be unique, PM Modi said, “People have accepted us due to our Seva Bhaav. We have to prepare ourselves to be always ready to help people even when we move through the lanes of politics and power.” Shri Modi added that the massive mandate received from the people of India only increased the responsibility of the government and he encouraged all the members of NDA to work towards betterment of the people and the country.
Shri Modi said, “Elections generally create a divide. It creates distance and leads to walls of division. But the 2019 Lok Sabha election dismantled all walls and joined the hearts.”
The Prime Minister noted that there was a “pro-incumbency wave” during the 2019 Lok Sabha elections. “It was a positive vote for the NDA,” he added.
Furthermore, PM Narendra Modi said that for India's development it was important that regional aspirations and national ambition be respected. “The word, NARA in Hindi, itself stands for National Ambition and Regional Aspirations,” he said.
Cautioning the first-time MPs, PM Narendra Modi said that they should conduct themselves responsibly while speaking in public. He said that MPs should restrain themselves from giving unnecessary comments. “The media will approach you with various baits. There is nothing called off-the-record conversations. Be cautious. Check facts before commenting on anything,” he said.
PM Modi said that the poor and minorities were betrayed for years for political interests. He said, “We are for those who trusted us and also for those whose trust we have to win over.”
मैं हृदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना।
एनडीए के भी सभी सांसदों और दलों ने इसका समर्थन किया।
इसके लिए मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभारी हूं: PM @narendramodi
आज नए भारत के संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए यहां से एक नई यात्रा को आरंभ करने वाले हैं: PM @narendramodi at Central Hall of Parliament House https://t.co/MpK3RXgkAR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
विशेष रूप से जो पहली बार चुनकर आए हैं, वे विशेष अभिनंदन के अधिकारी हैं, इसलिए मैं उनको अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
भारत में तो चुनाव अपने-आप में एक उत्सव था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
मतदान भी अनेक रंगों से भरा हुआ था, लेकिन विजयोत्सव उससे भी शानदार था: PM @narendramodi https://t.co/MpK3RWYJJj
प्रचंड जनादेश जिम्मेदारियों को भी बहुत बढ़ा देता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
जिम्मेदारियों को हम सहर्ष स्वीकार करने के लिए निकले हुए लोग हैं।
उसके लिए नई ऊर्जा, नई उमंग के साथ हमें आगे बढ़ना है: PM @narendramodi
भारत का लोकतंत्र, भारत का मतदाता, भारत का नागरिक उसका जो नीर-क्षीर विवेक है, शायद किसी मापदंड से उसे मापा नहीं जा सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
सत्ता का रुतबा भारत के मतदाता को कभी प्रभावित नहीं करता है। सत्ता-भाव न भारत का मतदाता स्वीकार करता है, न पचा पाता है: PM @narendramodi
इस देश की विशेषता है कि बड़े से बड़े सत्ता सामर्थ्य के सामने भी सेवाभाव को वो सिर झुकाकर के स्वीकार करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
हम चाहे भाजपा या एनडीए के प्रतिनिधि बनकर आए हों, जनता ने हमें स्वीकार किया है सेवाभाव के कारण: PM @narendramodi
रामकृष्ण परमहंस का एक ही संदेश रहता था कि जीव में ही शिव है, ये सेवा भाव हमारे लिए और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए इससे बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
आज एनडीए के भी सभी वरिष्ठ साथियों ने आशीर्वाद दिए हैं और आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
मैं इसे एक व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं।
मैं भी बिलकुल आप में से एक हूं, आपके बराबर हूं।
हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है।
एनडीए की यही तो ताकत है, विशेषता है: PM @narendramodi
इस चुनाव की एक बहुत बड़ी विशेषता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
आम तौर पर चुनाव बांट देता है, दूरियां पैदा करता है, दीवार बना देता है, खाई पैदा कर देता है।
लेकिन 2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है। दिलों को जोड़ने का काम किया है: PM @narendramodi
2019 का चुनाव सामाजिक एकता का आंदोलन बन गया, समता भी, ममता भी, समभाव भी, ममभाव भी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
इस वातावरण ने इस चुनाव को एक नई ऊंचाई दी: PM @narendramodi
भारत के लोकतांत्रिक जीवन में, चुनावी परंपरा में देश की जनता ने एक नए युग का आरंभ किया है। हम सब उसके साक्षी हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
2014 से 2019 तक देश हमारे साथ चला है, कभी-कभी हमसे दो कदम आगे चला है, इस दौरान देश ने हमारे साथ भागीदारी की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
सरकार को हमने जितना चलाया है, उससे ज्यादा सवा सौ करोड़ देशवासियों ने किया है: PM @narendramodi in Parliament https://t.co/MpK3RXgkAR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
विश्वास की डोर जब मजबूत होती है, तो प्रो-इंकंबेंसी वेव पैदा होता है, यह वेव विश्वास की डोर से बंधा हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
ये चुनाव पॉजिटिव वोट का चुनाव है। फिर से सरकार को लाना है, काम देना है, जिम्मेवारी देनी है। इस सकारात्मक सोच ने इतना बड़ा जनादेश दिया है: PM @narendramodi
हिन्दुस्तान के मतदाता में जो नीर-क्षीर विवेक है, उसकी ताकत देखिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
परिश्रम की अगर पराकाष्ठा है और ईमानदारी पर रत्ती भर भी संशय न हो तो देश उसके साथ चल पड़ता है: PM @narendramodi
ये देश परिश्रम की पूजा करता है, ये देश ईमान को सिर पर बैठाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
यही इस देश की पवित्रता है: PM @narendramodi
जनता ने हमें इतना बड़ा आदेश दिया है। स्वाभाविक है कि सीना चौड़ा हो जाता है, माथा ऊंचा हो जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
जनप्रतिनिधि के लिए ये दायित्व होता है, उसके लिए कोई भेदरेखा नहीं हो सकती है।
जो हमारे साथ थे, हम उनके लिए भी हैं और जो भविष्य में हमारे साथ चलने वाले हैं, हम उनके लिए भी हैं: PM
जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह रहेगा है कि मानवीय संवेदनाओं के साथ अब हमारा कोई पराया नहीं रह सकता है। इसकी ताकत बहुत बड़ी होती है। दिलों को जीतने की कोशिश करेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
2014 में भाजपा को जितने वोट मिले और 2019 में जो वोट मिले, उनमें जो वृद्धि हुई है, यह वृद्धि करीब-करीब 25 प्रतिशत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
लेकिन ग्लोबल परिदृश्य में देखें तो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को जितने वोट मिले थे, उतना हमारा इंक्रीमेंट है: PM @narendramodi
मेरे जीवन के कई पड़ाव रहे, इसलिए मैं इन चीजों को भली-भांति समझता हूं, मैंने इतने चुनाव देखे, हार-जीत सब देखे, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मेरे जीवन में 2019 का चुनाव एक प्रकार की तीर्थयात्रा थी: PM @narendramodi https://t.co/MpK3RXgkAR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
जो शब्दों में कहते हैं कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप होता है, इसे मैंने चुनाव के दौरान किए गए भारत-भ्रमण के दौरान अनुभव किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
जो शब्दों में कहते हैं कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप होता है, इसे मैंने चुनाव के दौरान किए गए भारत-भ्रमण के दौरान अनुभव किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
आजादी के बाद पहली बार इतना पर्सेंटेज वोटिंग हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
इस बार माताओ-बहनों ने कमाल कर दिया है: PM @narendramodi at Central Hall in Parliament House https://t.co/MpK3RXgkAR
इस बार महिला सांसदों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आजादी के बाद संसद में इतनी महिला एमपी बैठने की पहली घटना होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
भारत की आजादी के बाद संसद में सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर आई हैं, ये अपने-आप में बहुत बड़ा काम हमारी मातृशक्ति के लिए हुआ है: PM @narendramodi
देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए गठबंधन की राजनीति को हमें अपने आदर्शों और सिद्धांतों का हिस्सा बनाना ही पड़ेगा: PM @narendramodi at Central Hall of Parliament House https://t.co/MpK3RXgkAR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
मैं भारत का जो भावी चित्र देख रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
इन शक्तियों को जोड़ने के पीछे मेरी सीधी-सीधी समझ है। रीजनल एस्पिरेशन और नेशनल एंबिशन की दो पटरियों पर देश विकास की गति को पकड़ता है: PM @narendramodi
नेशनल एंबीशन यानि NA + रीजनल एस्पिरेशन यानि RA = NARA इसी को लेकर के हमें आगे बढ़ना है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
एनडीए के पास दो महत्वपूर्ण चीजें हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
एक है एनर्जी और दूसरा है सिनर्जी।
ये एनर्जी और सिनर्जी एक ऐसा केमिकल है, जिसको लेकर हम सशक्त और सामर्थ्यवान हुए हैं: PM @narendramodi
छपास और दिखास से बचना चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
इससे अगर बचकर चलते हैं तो बहुत कुछ बचा सकते हैं: PM @narendramodi at Central Hall of Parliament
हमारा मोह हमें संकट में डालता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
इसलिए हमारे नए और पुराना साथी इन चीजों से बचें क्योंकि अब देश माफ नहीं करेगा।
हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारियां है। हमें इन्हें निभाना है: PM @narendramodi
वाणी से, बर्ताव से, आचार से, विचार से हमें अपने आपको बदलना होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
हम याद रखें कि लाखों कार्यकर्ताओं की वजह से हमें ये अवसर मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
इसलिए हमारे भीतर का कार्यकर्ता जिंदा रहना चाहिए।
थोड़ा सा भी अहंकार अपने आस-पास के लोगों को दूर कर देता है।
अहंकार को जितना हम दूर कर सकते हैं, करना चाहिए: PM @narendramodi
हमें कोई वर्ग-विशेष, जाति, मोदी नहीं जिताता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
हमें सिर्फ और सिर्फ इस देश की जनता जिताती है।
हम जो कुछ भी हैं, मोदी के कारण नहीं, जनता-जनार्दन के कारण हैं।
हमें जनादेश मिला है, हमें उस जन का सम्मान करना है और उसके आदेश का पालन करना है: PM @narendramodi
इस देश में बहुत ऐसे नरेन्द्र मोदी पैदा हो गए हैं, जिन्होंने मंत्रिमंडल बना दिया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
जो भी जीतकर आए हैं, सब मेरे हैं। दायित्व कुछ ही लोगों को दे सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
सरकार और कोई बनाने वाला नहीं है, जिसकी जिम्मेवारी है वही बनाने वाले हैं।
अखबार के पन्नों से न मंत्री बनते हैं, न मंत्रिपद जाते हैं: PM @narendramodi
वीआईपी कल्चर से देश को नफरत है, एयरपोर्ट पर चेकिंग होती है तो हमें बुरा नहीं लगना चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
लालबत्ती को हटाने में कोई पैसा नहीं लगा, लेकिन इसे हटाने से देश में अच्छा मैसेज गया: PM @narendramodi https://t.co/MpK3RXgkAR
महात्मा गांधी का सरल रास्ता है कि आप कोई भी निर्णय करें और आप उलझन में हों तो पल भर में आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को याद कर सोचें कि आप जो कर रहे हैं, वह उसका भला करेगा या नहीं: PM @narendramodi at Central Hall of Parliament House
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
2014 में मैंने कहा था, मेरी सरकार इस देश के दलित, पीड़ित, शोषित, आदिवासी को समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
मैं आज फिर से कहना चाहता हूं कि पांच साल उस मूलभूत बात से अपने आपको ओझल नहीं होने दिया: PM @narendramodi
2014 से 2019 हमने प्रमुख रूप से गरीबों के लिए चलाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
और आज मैं ये गर्व से कह सकता हूं कि ये सरकार गरीबों ने बनाई: PM @narendramodi
गरीबों के साथ जो छल चल रहा था, उस छल में हमने छेद किया है और सीधे गरीब के पास पहुंचे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
देश पर इस गरीबी का जो टैग लगा है, उससे देश को मुक्त करना है।
गरीबों के हक के लिए हमें जीना-जूझना है, अपना जीवन खपाना है: PM @narendramodi
संविधान को साक्षी मानकर हम संकल्प लें कि देश के सभी वर्गों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
पंथ-जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए: PM @narendramodi
हम सबको मिलकर के 21वीं सदी में हिंदुस्तान को ऊंचाइयों पर ले जाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
सबका साथ, सबका विकास और अब सबका विश्वास ये हमारा मंत्र है: PM @narendramodi
स्वच्छता अगर जन आंदोलन बन सकता है तो समृद्ध भारत भी जन आंदोलन बन सकता है: PM @narendramodi at Central Hall of Parliament House https://t.co/MpK3RXgkAR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
हम कुछ करने के लिए नहीं, बहुत कुछ करने के लिए आए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
21वीं सदी भारत की सदी बने, ये हम लोगों का दायित्व है: PM @narendramodi
जिस समाज में एस्पिरेशन नहीं होता है, वो समाज कुछ भी नहीं कर सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
विश्व एक ऐसे त्रिकोण पर खड़ा है, जहां विश्व को भारत से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं: PM @narendramodi
आप सबने मुझे दायित्व दिया है, लेकिन ये कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, ये हमारी संयुक्त जिम्मेवारी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 25, 2019
चोट झेलने की जिम्मेवारी मेरी है, सफलता का हक आपका है
भारत का संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है: PM @narendramodi